New Delhi, 13 December (NNS): The new crop of coconut will likely to arrive after 4 months. Apart from this, there is a shortage of the stock in the pipeline. Almost 50 percent of the wedding demand has already been over and weddings will be continue till the fortnight, afte this, the kharmas will start, due to this, the prices went down by Rs 10 per kg owing to the profit taking selling and the prices may decrease after some time.
नारियल गोला-अभी ज्यादा नहीं घटेगा
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (एनएनएस) नारियल की फसल आने में अभी 4 महीने का समय बाकी है। इधर पाइप लाइन में ज्यादा स्टॉक नहीं है। हम मानते हैं की शादियों की मांग 50 प्रतिशत पूरी हो गई है तथा अब 15 दिन की और शादियां होने वाली है, इसके बाद खरमास लग जाएगा, इसलिए मुनाफा वसूली बिकवाली से 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ गई है तथा वर्तमान भाव पर अभी ठहर कर ही और मंदा आएगा।
Cashew: selling will be profitable
New Delhi, 13 December (NNS): The prices of cashew declined by Rs 30/40 per kg as per the quality owing to the profit taking selling after diwali. Here, cashew 320 no. remained stable at Rs 900/920 per kg. There is a shortage of the stock because of the lack of crop in the during the previous year, but the quality of upcoming crop seems good, in these circumstances, the prices may decrease by Rs 20/30 per kg. Therefore, it is profitable to trade at the current prices.
काजू-बिकवाली लाभदायक
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (एनएनएस) काजू में दीपावली के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली चलने से धीरे-धीरे 30/40 रुपए प्रति किलो की क्वालिटी अनुसार माल में गिरावट आ गई है। यहां 320 नंबर का काजू 900/920 रुपए प्रति किलो पर टिका हुआ है। हम मानते हैं कि काजू की फसल पिछले साल कम होने से शॉर्टेज में आ गया है, लेकिन आने वाली फसल बहुत बढ़िया बताई जा रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां से 20/30 रुपए की और गिरावट लग रही है। अत: इन भाव में पहले अपना माल बेचना चाहिए।
Almond kernel: possibility to increase constantly
New Delhi, 13 December (NNS): The prices of almond kernel California showed soft trend during the previous days and the importers are also selling the stock at the lower level owing to the selling of the stock at the lower level. The independent kernel has also been selling the stock at the sluggish level, but the traders are doing less amount of trade from the last some years and lack of spot stock, due to this reason, there is a shortage of the stock, in this situation, the prices also being quoted up by Rs 10 per kg and the prices showed strong trend during the next week.
बादाम गिरी-धीरे धीरे बढ़त संभव
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (एनएनएस) पिछले दिनों कैलिफोर्निया में भी बादाम गिरी के भाव नरम हो जाने तथा आने वाले कंटेनर मंदे बिकने से आयातक भी घटाकर बिकवाल आ गये थे। हम मानते हैं कि इंडिपेंडेंट गिरी सस्ती बिक रही है, लेकिन हाजिर माल की कमी होने तथा पिछले कई वर्षों से नुकसान उठाएं कारोबारियों ने बादाम गिरी का व्यापार कम किए हैं, इसलिए आगे चलकर शॉर्टेज रहने वाली है, इस स्थिति में बाजार 10 रुपए प्रति किलो बढ़ाकर बोलने लगे हैं तथा अगले सप्ताह के अंतराल और मजबूती लग रहा है।