New Delhi, 22 August (NNS): The prices of castor oil held strong at Rs 14300/14400 per quintal due to the weak supply and higher industrial demand. In Ahmadabad mandi, its prices have been quoted at Rs 13500/13600 per quintal. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the supply and strong trend in the prices. Apart from this, the market may likely to remain strong during the near future.

अरंडी तेल-मजबूती की उम्मीद

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) औद्योगिक मांग निकलने तथा आपूर्ति कमजोर होने से अरंडी तेल के भाव 14300/14400 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। अहमदाबाद लाइन में इसके भाव 13500/13600 रुपए कुंतल बोलें गए। अरंडी में मजबूती का रुख होने तथा आपूर्ति को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना कम है बाजार वर्तमान भाव के आसपास ही  मजबूत रह सकता है।

Mustard: no more fluctuations

New Delhi, 22 August (NNS): At Lawrence Road, mustard prices gained by Rs 50 to Rs 7050/7100 per quintal due to the higher demand from the mills. In Najafgarh mandi, its prices also being quoted at Rs 6700/6800 per quintal in loose. In Jaipur, mustard 42 percent conditioned also ruling at Rs 7450 per quintal. There is no possibility of more fluctuations in the prices on seeing the strong demand from the stockists. Apart from this, the market will move in the limited area during the coming one or two days.

सरसों – ज्यादा घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 22 अगस्त (एनएनएस) तेल मिलों की मांग बढ़ने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपये बढ़कर 7050/7100 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 6700/6800 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर मंडी में इसके 42 प्रतिशत सरसों भाव 7450 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। स्टॉकिस्टों की मजबूत पकड़ को देखते हुए भविष्य में इसमें ज्यादा घट बढ़ की संभावना कम है।