New Delhi, 06 June (NNS): The prices of castor oil went down by Rs 50 to Rs 13300/13400 per quintal due to the weak domestic and export demand. In Ahmadabad mandi, its prices have been quoted at Rs 13050 per quintal. Castor prices also being available at Rs 6200/6300 per quintal in the markets of Rajasthan. However, the castor contract June delivery showed nominal uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the recent downfall during the coming days.
अरंडी तेल : घटने के आसार कम
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) निर्यात एवं घरेलू मांग घटने से अरंडी तेल के भाव 50 रुपए घटकर 13300/13400 रूपये प्रति क्विंटल रह गये। अहमदाबाद में इसके भाव 13050 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। राजस्थान की मंडियों में अरंडी के भाव 6200/6300 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हालांकि सटोरिया लिवाली से अरंडी वायदा जून डीलवरी में मामूली तेजी का रूख रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य इसमें गिरावट की संभावना कम है।
Mustard: no downfall
New Delhi, 06 June (NNS): At Lawrence Road, mustard prices went down by Rs 50 to Rs 6350/6400 per quintal due to the weak demand from the mills and lack of offtake. In Najafgarh mandi, its prices have been quoted at Rs 5800/5900 per quintal in loose. In Jaipur mandi, its prices also ruling at Rs 6600/6650 per quintal. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to move in the limited area during the coming one or two days.
सरसों : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) तेल का उठाव ना होने के कारण मिलों की मांगकमजोर होने से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रुपए गिरकर 6350/6400 रूपये प्रति क्विंटल रह गये। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5800/5900 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। जयपुर मंडी में इसके भाव 6600/6650 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। आपूर्ति एवं मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना कम है। बाजार वर्तमान भाव के आसपास घूमता रह सकता है।
Cottonseed cake: no decrement
New Delhi, 06 June (NNS): The prices of cottonseed cake gained by Rs 100 to Rs 3800/4000 per quintal because of the weak supply and increased demand from the cattle feeble manufacturers. In Bhatinda, its prices also being quoted at Rs 3900/3950 per quintal. The cottonseed cake June delivery showed uptrend because of the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to remain strong during the near future.
बिनौला खल : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) पशु आहार वालों कीमांग निकलने से एवं आपूर्ति कमजोर होने से बिनोला खल के भाव 100 रूपये बढ़कर 3800/4000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। भटिंडा में इसके भाव 3900/3950 रूपये प्रति किवंटल बोले गए। सटोरियों की लिवाली से बिनौलाा खल वायदा जून डिलीवरी में तेजी का रूख रहा। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें गिरावट की उम्मीद कम है। बाजार मजबूत रह सकता है।