New Delhi, 29 August (NNS): Here, the arrivals of cashew stock seems weak. On the other hand, less amount of raw material is being available to the processing units and at the higher level, due to which, there is a shortage of the stock. Here also, huge amount of stock has already been sold out in the profit taking and the market will likely to remain high on seeing the shortage of the spot stock.
काजू : अभी तेजी किंतु माल बेचिए
नई दिल्ली, 29 अगस्त (एनएनएस) उत्पादक मंडियों से यहां माल कम आ रहा है, दूसरी ओर कच्चे माल, प्रोसेसिंग करने वाली यूनिटों को कम एवं महंगे मिल रहे हैं, जिससे माल की शॉर्टेज बनी हुई है। यहां भी पहले के माल प्रॉफिट टेकिंग में काफी निपट चुके हैं तथा हाजिर माल की कमी को देखते हुए बाजार अभी और सभी तरह के काजू तेज रहेगा।
Coconut powder: profitable during the near future
New Delhi, 29 August (NNS): The stock of copra has already been sold out in the markets of South India and huge amount of old stock has also been lying, due to which, here, both the inferior and the superior quality stock also being sold at Rs 130/165 per kg. The market has remained under pressure due to the profit taking selling at the higher level during the previous days, but the prices of raw material of South India have been ruling at the higher level, due to which, the sellers are selling the stock of coconut powder at the higher level. Here, the market may gain by Rs 100 per 25 kg on seeing the higher processing cost.
गोला बुरादा : भविष्य में लाभ का सौदा
नई दिल्ली, 29 अगस्त (एनएनएस) दक्षिण भारत में गोला आकर निपट चुका है, पुराना स्टॉक इस पर ज्यादा बचा था, जिससे हल्के भारी माल यहां 130/165 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। गोला बुरादा भी पिछले दिनों के बढ़े भाव में मुनाफा वसूली बिकवाली आने से थोड़ा दब गया है, लेकिन कच्चे माल के भाव दक्षिण भारत की मंडियों में तेज हो गए हैं, जिससे गोला बुरादा में अब घटाकर बिकवाल नहीं आ रहे हैं। प्रोसेसिंग लागत महंगा को देखते हुए यहां से बाजार 100 रुपए प्रति 25 किलो तेज लग रहा है।