New Delhi, 27 June (NNS): Here, the arrivals of cashew seems weak due to the weak supply in the producing markets of southern parts of the country and it is being traded at the higher level, due to this reason, the prices went down by Rs 150/200 per kg at the lower level in the producing markets. Now, it is profitable to sell the stock at the current level. The raw material of cashew has not been available in African countries and the sheller plants have not been ruling as per the capacity, but huge amount of old stock has also been lying in the markets of North India, due to which, the prices may decrease during the coming days. Therefore, it is profitable to take the profit at the current level.
काजू : बढ़े भाव में बेचिए
नई दिल्ली, 27 जून (एनएनएस) दक्षिण भारत के उत्पादक मंडियों में काजू की आपूर्ति कमजोर होने से यहां माल कम आ रहा है तथा जो व्यापार हो रहा है, वह ऊंचे पड़ते का हो रहा है। जिस कारण उत्पादक मंडियों में नीचे के भाव से 150/200 रुपए प्रति किलो क्वालिटी के अनुसार माल के बढ़ गए हैं। अब बढ़े भाव में एक बार माल बेचते रहना चाहिए। हम मानते हैं कि अफ्रीकन देशों में कच्चा काजू नहीं मिल रहा है तथा शेलर प्लांट क्षमता के अनुरूप नहीं चल रहे हैं, लेकिन अभी ध्यान देने वाली बात है कि पुराना माल उत्तर भारत की मंडियों में स्टॉक में काफी जा चुका है, जिससे आगे चलकर बैक भी मार सकता है। अत: मुनाफा नहीं छोड़ना चाहिए।
Coconut powder: no trade of more uptrend
New Delhi, 27 June (NNS): The new stock of copra have already been sold out in Orissa, Karnataka, Kerela, Tamil Nadu along with the southern parts of the country. This year, huge amount of old stock has been lying in the markets, due to which, here, both the inferior and the superior quality stock also being sold at Rs 100/150 per kg. The market will likely to remain under pressure due to the profit taking selling at the higher level during the previous days and the upcountry demand does not seems favourable for the shrawan consumption, due to which, the market showed soft trend.
गोला बुरादा : ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 27 जून (एनएनएस) उड़ीसा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु आदि दक्षिण भारत में नया गोला आकर निपट चुका है, पुराना स्टॉक इस पर ज्यादा बचा था, जिससे हल्के भारी माल यहां 100/150 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। गोला बुरादा भी पिछले दिनों के बढ़े भाव में मुनाफा वसूली बिकवाली आने से थोड़ा दब गया है तथा श्रावणी खपत के लिए चालानी मांग अभी अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार नरम लग रहा है।