New Delhi, 13 February (NNS): The offtake of cashew reported to be sluggish even after the feeble prices. As a result, cashew 180 no. prices remained stable at Rs 1125 per kg. Recently, the prices have gone down by Rs 20/25 per kg. The market sentiment may affect because of the consumption season off. The spot cashew prices may not show uptrend during the near future.
काजू : बढ़ने की उम्मीद नहीं
नई दिल्ली, 13 फरवरी (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी काजू का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां काजू 180 नंबर 1125 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही जमा रहा। हाल ही में इसमें 20-25 रुपए की मंदी आई थी। खपत का सीजन नहीं होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में काजू में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं।
Coconut powder: no downfall
New Delhi, 13 February (NNS): The prices of coconut powder remained stable at Rs 4600 per 25 kg due to the sluggish sale at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 100 per 25 kg. The market sentiments may affect on seeing the ongoing weddings and upcoming big festivals. There is no possibility of more downtrend in the spot coconut powder prices during the near future.
गोला बुरादा : मंदी नहीं
नई दिल्ली, 13 फरवरी (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी गोला बुरादा की बिक्री में सुस्ती बनी हुई है। इसके फलस्वरूप यहां गोला बुरादा सामान्य 4600 रुपए प्रति 25 किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। होली जैसा बड़ा त्यौहार सामने होने तथा ब्याह-शादियां भी चालू होने से बाजार की धारणा को समर्थन मिल सकता है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में गोला बुरादा में मंदी की आशंका नहीं है।