New Delhi, 30 December (NNS): The prices of cashew four pieces remained firm at Rs 770 per kg due to the weak buying from the stockists even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 10 per kg. The market sentiment may affect because of the new season and the consumption season off. The spot cashew prices will not likely to increase during the coming one or two days.

काजू : तेजी की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों मेंं काजू में तेजी की संभावना नहीं दिख रही है। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां काजू चार टुकड़ा 770 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें 10 रुपए की मंदी आई थी। खपत का सीजन समाप्त तथा नया सीजन होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में काजू में तेजी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Almond kernel: possibility of break on downtrend

New Delhi, 30 December (NNS): The prices of almond kernel California eased by Rs 25 to Rs 800 per kg due to the all-round buying from the stockists at the higher prices. Before this, the prices have gone up by Rs 150 per kg. The market sentiments may affect because of the unfavourable weather conditions in California. There is no possibility of break on downtrend in the spot almond kernel prices during the near future.

बादामगिरी : मंदी पर ब्रेक संभव

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बादामगिरी की मंदी पर ब्रेक लग सकता है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली कमजोर पड़ने से गत सप्ताह यहां बादामगिरी कैलिफोर्निया 25 रुपए मंदी होकर 800 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। इससे पूर्व इसमें 150 रुपए का उछाल आया था। कैलिफोर्निया में मौसमी परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बादामगिरी की मंदी पर ब्रेक लग सकता है।