New Delhi, 04 July (NNS): The prices of cashew 320 no. Remained stable at Rs 925 per kg due to the sluggish offtake at the higher prices. Recently, the prices have gone up by Rs 20/25 per kg. This is not the consumption season, but the market sentiment may affect because of the affected availability and arrivals due to the monsoon season. There is no possibility of downfall in the prices during the coming days.
काजू : मंदी की आशंका नहीं
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस)। बढ़ी कीमत पर भी काजू के उठाव में सुस्ती छाई हुई है। यही वजह है कि यहां काजू 320 नंबर 925 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 20-25 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि अभी खपत का सीजन नहीं है लेकिन मानसून सीजन की वजह से आवक तथा उपलब्धता प्रभावित होने की आशंका से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में काजू में मंदी की आशंका नजर नहीं आ रही है।
Copra: will remain strong
New Delhi, 04 July (NNS): The prices of copra in bags jumped by Rs 1000 to Rs 30500 per quintal owing to the improved sale at the higher prices. Recently, the prices have gone up by Rs 500 per quintal. The market sentiments may affect because of the expected consumption of shrawan festivals and affected availability and arrivals. The spot copra prices will likely to remain strong at the current level during the coming one or two days.
गोला : मजबूत बना रहेगा
नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी गोले की बिक्री में और वृद्धि दर्ज की गई है। इसके परिणामस्वरूप यहां गोला कट्टïों में एक हजार रुपए उछलकर 30,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। इससे पूर्व हाल ही में इसमें 500 रुपए की तेजी आई थी। मानसून सीजन की वजह से आवक तथा उपलब्धता प्रभावित होने तथा श्रावणी त्यौहारों की संभावित खपत से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में गोला अपने वर्तमान स्तर पर ही मजबूती से रुका रह सकता है।