New Delhi, 07 October (NNS): The prices of cashew four pieces held strong at Rs 850 per kg owing to the sluggish buying from the stockists even after the higher prices. Recently, the prices have gone up by Rs 50 per kg. The market sentiments may change because of the higher prices than the normal level. There is no fear of downtrend in the spot cashew prices during the near future.
काजू : मुनाफावसूली का डर
नई दिल्ली, 7 अक्तूबर (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में काजू में मुनाफावसूली शुरू होने का डर है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां काजू चार टुकड़ा 850 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। पिछले दिनों आई तेजी के कारण बाजार की धारणा में बदलाव हो सकता है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में काजू में मुनाफावसूली बिकवाली शुरू होने का डर भी बना हुआ है।
Almond kernel: no fear of downfall
New Delhi, 07 October (NNS): The prices of almond kernel California remained stable at Rs 685 per kg due to the sluggish buying from the stockists even after the higher prices. Recently, its prices have improved by Rs 10 per kg. The market sentiments may affect because of the upcoming diwali and dusshera festival. There is no fear of downtrend in the spot almond kernel prices during the coming days.
बादामगिरी : घटने का डर नहीं
नई दिल्ली, 7 अक्तूबर (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बादामगिरी मंदी होने की आशंका नहीं दिख रही है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से गत सप्ताह यहां बादामगिरी कैलिफोर्निया 685 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बनी रही। हाल ही में इसमें 10 रुपए का सुधार हुआ था। इसी महीने दशहरा तथा दीवाली जैसे त्यौहार आने हैं। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बादामगिरी घटने का डर नहं दिख रहा है।