New Delhi, 06 November (NNS): Here, the sale of big cardamom reported to be strong even after the higher prices. As a result, the prices of big cardamom kainchicut improved by Rs 10 to Rs 1570 per kg. Before this, the prices have gone up by Rs 20/30 per kg. Its average auction price went up to Rs 1300/1750 per kg in the last auction which held on October 31, due to this, the market sentiments may affect. There is no possibility of more downtrend in the spot big cardamom prices during the coming days.

बड़ी इलायची : मंदी नहीं

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। बढ़ी कीमत पर भी बड़ी इलायची की बिक्री मजबूत ही बनी हुई है। इसके फलस्वरूप यहां बड़ी इलायची कैंचीकट 10 रुपए और बढ़कर 1570 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। एक दिन पूर्व भी इसमें 20-30 रुपए की तेजी आई थी। 31 अक्तूबर को हुई अभी तक की अंतिम नीलामी में इसकी औसत नीलामी कीमत तेज होकर 1300/1750 रुपए हो जाने की सूचना मिली थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में बड़ी इलायची में मंदी की आशंका नजर नहीं आ रही है।

Nutmeg: will likely to remain strong

New Delhi, 06 November (NNS): The sale of nutmeg reported to be sluggish at the higher level. As a result, here, the prices of nutmeg remained firm at Rs 700 per kg. Recently, the prices have gone up by Rs 10 per kg. The arrivals and the prices remained stable at the same level of the previous day in Kochi. The market may affect because of the constant buying from the exporters. The spot nutmeg prices will likely to remain strong during the coming days.

जायफल : मजबूती जारी रहने की आस

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। बढ़ी कीमत पर भी जायफल की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां जायफल 700 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही डटा रहा। हाल ही में इसमें 10 रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में आवक तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। निर्यातकों की लिवाली बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जायफल मजबूत ही बना रह सकता है।

Poppy seeds: no downfall

New Delhi, 06 November (NNS): Poppy seeds Turkey prices remained steady at Rs 1200 per kg because of the weak offtake even after the feeble prices. Its prices have gone down by Rs 50 per kg during the recent days. The market sentiments may affect owing to the constant supply and availability of the stock. There is no possibility of downfall in the spot poppy seeds prices during the coming days.

पोस्तदाना : मंदी नहीं

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी पोस्तदाने का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां पोस्तदाना तुर्की 1200 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही जमा रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की मंदी आई थी। आपूर्ति तथा उपलब्धता की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में पोस्तदाने में मंदी की आशंका नहीं है।

Coriander: likely to remain sluggish

New Delhi, 06 November (NNS): The offtake of coriander reported to be sluggish even after the feeble prices. As a result, coriander badami prices held firm at Rs 7900 per quintal. Recently, the prices have gone down by Rs 100 per quintal. There were around  400 bags of coriander reported to be arrive in the Baran mandi of Rajasthan and the prices remained stable at the same level of the previous day. The active contract prices went up by Rs 26 or 0.36 percent to Rs 7240 per quintal because of the limited speculative buying. The spot coriander prices will likely to remain sluggish during the coming days.

धनिया : सुस्ती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। घटी हुई कीमत पर भी धनिए का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां धनिया बादामी 7900 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी। राजस्थान की बारां मंड़ी में इसकी करीब 400 बोरियों की नाममात्र आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की खबर मिली। सटोरियों की हल्की-फुल्की लिवाली से सक्रिय वायदा 26 रुपए या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 7240 रु हो गया। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में धनिया सुस्त ही बना रहने का अनुमान है।

Turmeric: may show uptrend

New Delhi, 06 November (NNS): Here, the prices of turmeric erode gatha asitis held stable at Rs 13800 per quintal on seeing the sluggish offtake even after the weak prices. Recently, the prices have gone down by Rs 200 per quintal. There were around 5000 bags of turmeric reported to arrive in Erode and the prices held stable at the same level of the previous day. The active contract prices jumped by Rs 440 or 3.43 percent to Rs 13383 per quintal because of the all-round speculative buying. The spot turmeric prices will not likely to increase during the coming days.

हल्दी : बढ़ सकती है

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी हल्दी का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां हल्दी ईरोड ग_ïा एज ईट इज 13,800 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें 200 रुपए की मंदी आई थी। ईरोड में हल्दी की करीब 5 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। सटोरियों की चौतरफा लिवाली से सक्रिय वायदा 440 रुपए या 3.43 प्रतिशत उछलकर 13,383 रुपए हो गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में हल्दी थोड़ी-बहुत बढ़ सकती है।

Cumin: possibility of break on downtrend

New Delhi, 06 November (NNS): Here, cumin prices went down by Rs 200 to Rs 25200 per quintal due to the weak sale even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down in the same ratio. There were around 15000/16000 bags of cumin reported to arrive in Unjha and the prices declined by Rs 40 per 20 kg. The active contract prices jumped by Rs 975 or 4.08 percent to Rs 24860 per quintal because of the all-round speculative buying. The market sentiments may affect owing to the delay in the sowing of the new crop. There is no possibility of break on downfall in the spot cumin prices during the near future.

जीरा : मंदी पर ब्रेक संभव

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी जीरे की बिक्री और कमजोर पड़ गई। इसके फलस्वरूप यहां जीरा सामान्य 200 रुपए मंदा होकर 25,200 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। हाल ही में इसमें इतनी ही मंदी आई थी। ऊंझा में जीरे की आवक बढ़कर करीब 15-16 हजार बोरियों की होने तथा 40 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की मंदी आने की जानकारी मिली। सटोरियों की चौतरफा लिवाली से सक्रिय वायदा 975 रुपए या 4.08 प्रतिशत उछलकर 24,860 रुपए पर जा पहुंचा। नई फसल की बिजाई में हो रही देरी से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे की मंदी पर ब्रेक लग सकता है।

Fenugreek: will remain sluggish

New Delhi, 06 November (NNS): The offtake of fenugreek reported to be sluggish at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 300/400 per quintal. The arrivals and the prices held stable at the same level of the previous day in the famous producing markets of Rajasthan. The market sentiments may affect owing to the constant availability and supply than the normal level. The spot fenugreek prices will likely to remain sluggish during the near future.

मेथीदाना : सुस्ती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 6 नवम्बर (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी मेथीदाने का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां मेथीदाना सामान्य 7200 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 300-400 रुपए की तेजी आई थी। राजस्थान की प्रमुख मंड़ियों में मेथी की आवक तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। आपूर्ति तथा उपलब्धता से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में मेथीदाना सुस्त ही बना रहने के आसार हैं।