New Delhi, 26 November (NNS): The arrivals of paddy 1509 reported to be high in all the markets like  Amritsar, Tarantaaran, Jandiyala Guru along with Cheeka, Tarawadi, kaithal, Behjoi, Jahangirabad, Rudrapur, Bareilly, Kota, Bundi, Satna and Jabalpur of Haryana, but the market remained close with the uptrend because of the higher all-round demand from the exporters. The prices of paddy rose by Rs 150/200 per quintal during the last two days, due to its effect, here also, the prices of rice sela 1509 also jumped by Rs 200 to Rs 5900/6000 per quintal. Now, there is a lack of arrival pressure in the markets as compared to the previous year because the tukda stock has been selling out constantly and weak milling as the availability of dry maize reported to be weak. The prices of rice sela 1718 and 1509 also ruling at Rs 6200/6250 and Rs 5900/6000 per quintal respectively. Almost 70 percent of harvesting has been done in the country because the crop has been affected in MP and Bihar of Sasaram line after Punjab. There also, the crop gets destroyed because of the constant rainfall and storm in the previous year, on seeing this, there is no possibility of more downfall in the prices during the coming days.

बासमती चावल-निर्यातकों की मांग उछाल

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) देश के सभी धान उत्पादक मंडियों (अमृतसर तारांतरण जंडियाला गुरु एवं हरियाणा के टोहाना चीका तरावड़ी कैथल बहजोई जहांगीराबाद रुद्रपुर बिलासपुर बरेली कोटा बूंदी सतना जबलपुर आदि) में 1509 धान की आवक बढ़ गई है, लेकिन निर्यातकों की चौतरफा मांग निकलने से बाजार तेजी लिए बंद हुए हैं। मंडियों में 2 दिन के अंतराल धान में 150/200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है, इसके प्रभाव से यहां भी 1509 सेला चावल 200 रुपए प्रति कुंतल पर बढ़कर 5900/6000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। अभी नए चावल का प्रैशर मंडियों में गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम है, क्योंकि धान नहीं सूखने से मिलिंग कम एवं टुकड़ा अधिक निकल रहा है। चावल 1718 सेला 6200/6250 तथा 1509 सेला 5900/6000 रुपए के बीच चल रहे हैं। धान की कटाई देश में 70 $फीसद हुई है, क्योंकि पंजाब में नुकसान के बाद मध्य प्रदेश एवं बिहार के सासाराम लाइन जो धान का गढ़ है, वहां भी पिछले महीने की लगातार बरसात एवं आंधी से नष्ट हुआ है। इसे देखते हुए गिरावट का अंदेशा नहीं है।

Wheat: should not sell the stock

New Delhi, 26 November (NNS): This year, the production of wheat reported to be high and the procurement of wheat seems high from the last three years, due to this reason, the prices of wheat slipped by Rs 100 per quintal  from the upper level in the current season. Here, the inferior and both superior quality stock also selling at Rs 2760 and Rs 2800 per quintal respectively. Now, there is no possibility of more downfall in the prices and it is profitable to purchase the stock at the current rates and the stock should be store for some days. We believe that the prices may not show long uptrend, but the current prices seems illegitimate. The stock of wheat has not been available at the lower rates in the markets of outside Delhi and maida mills, due to this, the speculators are not selling the stock at the lower rates, in these circumstances, it is profitable to store the stock at the current rates rather than selling of the stock. The reserve price of government gained by Rs 250 as compared to the previous year.

गेहूं-अब बिकवाली रोकिए

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) इस बार गेहूं का उत्पादन अधिक हुआ है तथा सरकार की तत्परता के चलते गेहूं की खरीद पिछले तीन वर्षों से अधिक हुआ है, इस वजह से गेहूं चालू सीजन के ऊंचे भाव से 100 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गया है। यहां हल्का गेहूं 2760 रुपए तथा बढ़िया 2800 रुपए बिक रहा है, अब इसमें घटने के गुंजाइश नहीं है माल को खरीदना लाभदायक होगा तथा स्टाफ के पड़े माल को कुछ दिन रोकना चाहिए। हम मानते हैं की लंबी तेजी तो नहीं आएगी लेकिन वर्तमान में भाव भी नाजायज हैं। मैदा मिलों एवं दिल्ली की बाहर की मंडियों में इससे नीचे भाव में गेहूं उपलब्ध नहीं हो रहे हैं, इसलिए प्रोडक्ट की सप्लाई दिसावरों में घटाकर बेचने से पीछे हट गए हैं, इन परिस्थितियों में इन भाव में माल बेचने की बजाय स्टॉक रोकना लाभदायक रहेगा। सरकार का रिजर्व प्राइस 250 रुपए, गत वर्ष की तुलना में ऊंचा है।

 

Maize: swamp of downfall

New Delhi, 26 November (NNS): The production of maize reported to be weak in MP, but the trade of maize showed downfall as the bold rice has been available to the ethanol companies at the sluggish rates, due to this reason,  its prices have been ruling between Rs 1300/1700 per quintal in Linga, Chindwada, Multai and Baitoolganj line. The maize of Bihar also selling at Rs 2250 per quintal, due to which, its prices also selling between Rs 1800/2100 per quintal. Now, there is no possibility of more downfall in the prices, but the market may increase after some time during the near future.

मक्की- मंदे का दल दल बना

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) मक्की का उत्पादन मध्य प्रदेश में कम हुआ है, लेकिन इथेनॉल कंपनियों को मोटा चावल सस्ते भाव में मिलने से मक्की का व्यापार काफी घट गया है, जिस कारण लिंगा छिंदवाड़ा मुलताई बैतूलगंज लाइन में इसके भाव 1300/1700 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। बिहार की मक्की भी 2250 रुपए पहुंच में बिक रही है, जिससे एमपी की मक्की 1800/2100 रुपए रह गई है। अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन तेजी आने में समय लगेगा।

Millet: will be the shortage of the crop

New Delhi, 26 November (NNS): The prices of millet slipped by Rs 100/150 per quintal during the last one week due to the constant selling pressure in Western UP, Haryana and Rajasthan. In Mauli and Barwala reach, its prices also being quoted at Rs 2050/2100 per quintal in the above states. Huge amount of crop gets affected as the crop gets affected in Prayagraj line during the previous days and the stock has also been selling out constantly, on seeing this, There is no possibility of more uptrend in the prices of Western UP,  Rajasthan and Haryana and the production of millet reported to be weak by 32/33 percent in the country. The new stock of millet has been started arriving in Haryana, Rajasthan and Western UP, due to this, it is being traded at Rs 2140/2150 per quintal in Mauli and barwala reach.

बाजरा-फसल की कमी रहेगी

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) पश्चिमी यूपी हरियाणा राजस्थान में बिकवाली के प्रेशर से पिछले एक सप्ताह के अंतराल बाजरे में 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की भारी गिरावट आ गई थी। मौली बरवाला पहुंच में 2050/2100 रुपए प्रति क्विंटल उक्त दोनों राज्यों का बाजार नीचे में रह गया था। प्रयागराज लाइन में पिछले दिनों की आई भारी बरसात से फसल चौपट हो गई है तथा वह माल बहुत ही कम निकल रहा है, इसे देखते हुए पश्चिमी यूपी एवं हरियाणा राजस्थान के बाजरे में यहां से भरपूर लाभ मिलने की संभावना बन गई है तथा पूरे देश में बाजरे के उत्पादन में काम से कम 32-33 प्रतिशत की कमी की संभावना बन गई है। हरियाणा राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बाजरा आने लगा है, जिससे मौली बरवाला पहुंच में 2140/2150 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार हो रहा है।

Masoor: no risk in the trade

New Delhi, 26 November (NNS): The stock of Canada also started unloading at the Mumbai port, due to this reason, here, its prices remained strong at Rs 6150/6160 per quintal, due to this reason, the supply of masoor seems weak in Beenaganj, Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar and Bhopal, despite this, in spot, its prices also being quoted at Rs 6640/6950 per quintal in Bilti. There is no possibility of long uptrend in the prices. On the other hand, there is a lack of crop in Canada, on seeing these circumstances, there is no possibility of uptrend in the prices after some time during the near future.

मसूर-व्यापार में जोखिम नहीं

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) कनाडा के माल लगातार मुंबई मुंदड़ा पोर्ट पर उतर रहे हैं, जिस कारण यहां 6150/6160 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूती लिए टिका हुआ है, इस वजह से मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन में मसूर की आपूर्ति कम होने के बावजूद भी हाजिर में 6640/6950 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिल्टी में व्यापार हो रहा है। अभी नई फसल आने में लंबा समय बाकी है, उधर कनाडा में भी फसल ज्यादा नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए कुछ दिन ठहरकर तेजी की ही उम्मीद है।

Urad: no more downfall

New Delhi, 26 November (NNS): There is a shortage of urad stock in the markets, despite this, the spot containers have been started unloading in the mills of all the states including Delhi, Haryana, Rajasthan, Punjab and UP. Apart from this, the raw stock has been available for trading, due to this reason, the prices may fluctuates by Rs 100 per quintal in the current level and now, its prices remained stable at Rs 7800 per quintal. Its FAQ prices also ruling at Rs 7100/7125 per quintal and the prices will remain high for some days. Now, the trade should not be done at the lower level. The arrived crop seems weak as comparatively due to the unfavourable weather conditions.

उड़द- ज्यादा नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) हम मानते हैं कि बाजारों में उड़द का स्टाक किसी के पास नहीं है, इन सब के बावजूद भी चेन्नई से लगातार उड़द के हाजिर कंटेनर दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब यूपी सभी क्षेत्रों की दाल मिलों में उतर रहे हैं तथा कारोबारियों को भी ट्रेडिंग के लिए कच्चे माल उपलब्ध हो रहे हैं। यही कारण है कि बाजार चालू सप्ताह में 100 रु ऊपर नीचे चल रहा है तथा अभी भी 7800 रु प्रति कुंतल आकर ठहर गया है। उड़द एफ ए क्यू के भाव भी 7100/7125 रु बोल रहे हैं, इन भाव में थोड़ी और तेजी लग रही है, अभी मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए। आई हुई फसल भी मौसम प्रतिकूल होने से  अपेक्षाकृत कम है।

Moong: trade will be profitable

New Delhi, 26 November (NNS): The stock of moong Rajasthan has been available at the lower level from the mills as per the quality, due to this reason, the sale of best quality stock also reported to be weak, but 70 percent of the stock also selling at Rs 5000/6800 per quintal as per the quality. This year, the production of dhoya quality moong reported to be high, due to this, the stock has not been available at the higher level, due to this, the buying seems weak as comparatively. Therefore, the trade should be done at the higher level. Now, it is profitable to trade the stock at the current level during the near future.

मूंग-व्यापार में मजूरी मिलेगी

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) राजस्थान की मूंग ज्यादा दागी हो जाने से क्वालिटी के अनुसार दाल मिलों को मंदे भाव में उपलब्ध हो रही है। इस वजह से बढ़िया माल की बिक्री कम हो रही है, बाकी 70 प्रतिशत माल 5000/6800 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी व दागी के हिसाब से बिक रहे हैं। इस बार तैयार फसल के समय बरसात ज्यादा हो जाने से धोया क्वालिटी मूंग अधिक आई है, जिससे दाल मिलों को इसमें ज्यादा लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि ऊपर वाले माल के लिवाल कम हैं। अत: तेजी की धारणा नहीं है। अब हर भाव में जो माल आ रहा है, उसमें मजूरी का व्यापार करते रहना चाहिए।

Tur: crop gets destroyed

New Delhi, 26 November (NNS): The crop of tur gets affected in Maharashtra and Karnataka due to the unseasonal rainfall. Notably, the crop has been arrived in December and January, due to this, the crop gets affected at the time of finger formation due to the constant rainfall, due to this reason, its prices jumped from Rs 6300 to Rs 7000 per quintal. Today, the market strengthened by Rs 50 per kg and the prices may show uptrend in the near future. Therefore, it is profitable to trade the stock at the current level. The prices of dal showed strong trend from the lower level. Here, almost 10 percent of the crop gets dry as the previous crop gets dip into water in Katni and Shivpuri line during the previous week and the crop gets affected in Eastern UP and Bihar, in these circumstances, there is no risk in the trade at the current level.

तुवर-फसल को नुकसान

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) महाराष्ट्र कर्नाटक में आने वाली फसल को बेमौसमी बरसात से काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि दिसंबर-जनवरी में वहां पर फसल आ जाती है, जिससे फली लगने के टाइम पर ही लगातार बरसात होने से काफी नुकसान हुआ है। यही कारण है कि लेमन तुवर नीचे में एक महीने पहले 6300 रु बिकने के बाद वर्तमान में 7000 रु तक देख आई है। आज बाजार 50 रु मजबूत बोल रहे हैं तथा भविष्य में अच्छी तेजी की संभावना बन गई है। अत: इसमें स्टॉक के लिए व्यापार करते रहना चाहिए। दाल के भाव भी नीचे के अपेक्षा कुछ मजबूत हो गए हैं। इधर पिछले सप्ताह कटनी शिवपुरी लाइन में भी रबी सीजन में आने वाली फसल को भी पिछले दिनों पानी लगने से 10 परसेंट सूखने की खबर आ रही है, पूर्वी यूपी बिहार में भी फसल काफी नुकसान है, इन परिस्थितियों में व्यापार में रिस्क नहीं है।

Gram desi: no possibility of more downfall

New Delhi, 26 November (NNS): Both the local and upcountry demand of gram desi seems sluggish, due to this reason, the market reduced to Rs 5600/5700 per quintal. Today, the market showed improved trend due to the constant buying from the mills at the lower level. Now, there is no possibility of more downfall in the prices. The government has imposed 30 percent of import duty during the previous days, due to its effect, the prices of gram desi may affect the stock of Australia and the main thing is that the shipments of November will be delayed in Australia, due to this, it is profitable to trade the stock at the current level during the near future.

देसी चना-ज्यादा मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) इस समय देसी चने में लोकल एवं दिसावरी  दाल मिलों की मांग ठंडी पड़ गई है, जिस कारण बाजार 5650/5700 रुपए प्रति कुंतल पर नीचे में बन गया है। आज नीचे भाव में दाल मिलों के लिवाली से बाजार कुछ सुर्ख बोल रहे हैं। अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं है। मटर के आयात पर पिछले दिनों 30 प्रतिशत ड्यूटी लग गई थी, इसका भी प्रभाव ऑस्ट्रेलिया के माल के बावजूद भी देसी चने पर पड़ा है तथा सबसे बड़ी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में चने के शिपमेंट नवंबर शिपमेंट के विलंब हो गया है, ऐसी चर्चा आ रही है। जिससे वर्तमान भाव में व्यापार करते रहना चाहिए।

Rajma chitra: new stock will be profitable

New Delhi, 26 November (NNS): Huge amount of rajma chitra has already been sold out in the markets and the sowing of the crop seems high. On the other hand, the crop of China has already been arrived and the shipments seems constant. The stock of steamers have been selling out constantly during the previous dyas, due to this, the market showed downfall. Here, the rajma chitra of China also selling between Rs 104/107 per kg in spot and in Mumbai, it is ruling at Rs 99/100 per kg, but the traders are not buying the stock at the current level, in these circumstances, the market will likely to remain high during the coming days.

राजमां चित्रा- नया माल लाभ देगा

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) राजमां चित्रा का स्टॉक काफी कट चुका है, तथा पिछले दिनों की बरसात से बारसी लाइन में बिजाई अधिक हुई है। दूसरी ओर चीन में भी फसल पूरी तरह आ चुकी है तथा लगातार शिपमेंट होने लगे हैं। पिछले दिनों के लगे हुए स्टीमर के माल ही बिकने मुश्किल हो गए हैं, जिस कारण काफी मंदा आ चुका है। यहां हाजिर में चीन का राजमां चित्रा 104/107 रु प्रति किलो के बीच बिक रहा है तथा मुंबई से 99/100 रुपए बोल रहे हैं, लेकिन लिवाल नहीं है, इन परिस्थितियों में बाजार अभी तेज नहीं होगा।

Gram kabuli: possibility of good uptrend

New Delhi, 26 November (NNS):  The demand of gram kabuli has been started improving at the lower level, due to which, the market showed strong trend from the lower level due to the increased demand from Haryana and Punjab. Here, the stock of Maharashtra also selling at Rs 60/62 per kg. The stock of Karnataka and Indian Mexico also being quoting as per the quality.  The demand of Punjab, Himachal and Jammu and Kashmir has been started improving and the new crop will arrive after a long time. Here, the sown plants gets affected in Karnataka due to the constant rainfall. On seeing this, the prices may improve by Rs 5/65 per kg.

काबुली चना- शीघ्र बढ़त संभव

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) काबुली चने में नीचे भाव पर ग्रहों की सुधरने लगी है, जिससे दो-तीन रुपए निचले भाव से हरियाणा पंजाब की मांग निकलने से बाजार मजबूत होने लगे हैं। यहां महाराष्ट्र का माल 60/62 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, कर्नाटक एवं इंडियन मैक्सिको क्वालिटी अनुसार बोल रहे हैं। पंजाब हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर की बरसात के बाद मांग सुधरने लगी है तथा नई फसल आने में लंबा समय बाकी है। इधर बिजाई के बाद बरसात से मम कर्नाटक में बोए हुए पौधों को नुकसान हुआ है , इसे देखते हुए 5/6 रुपए प्रति किलो बढ़ सकता है।

Pea: will be the shortage of new crop

New Delhi, 26 November (NNS): During the previous days, the crop of pea gets affected in UP and MP due to the constant rainfall. Now, almost 1/1.5 inches of plants has been standing in the yield which gets affected amid rainfall, due to this, the production seems weak. On the other hand, the government has imposed 30 percent of duty which will affect as the increment in the prices. Therefore, it is profitable to trade at the current level during the near future.

मटर-नई फसल में कमी रहेगी

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) मटर की फसल को यूपी एमपी में पिछले दिनों की हुई बरसात से भारी नुकसान हुआ है, अभी खेतों में एक-डेढ़ इंच के पौधे हुए थे, जो बरसात के चलते डूब गए तथा नष्ट हो चुके हैं, इसलिए आने वाला उत्पादन बहुत ही कम रहने वाला है। दूसरी ओर सरकार द्वारा पिछले दिनों 30 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी गई थी, इसका भी प्रभाव तेजी के रूप में पड़ने लगा है। अत: वर्तमान भाव में व्यापार करते रहनी चाहिए।