New Delhi, 03 June (NNS): The prices of almond kernel California gained by Rs 20 to Rs 610 per kg owing to the strong buying from the stockists even after the higher level. Before this, the prices have gone up by Rs 10 per kg. The new crop of almond will likely to arrive after two and a half months in California, due to this, the market sentiments may affect. The spot almond kernel prices will likely to remain strong during the coming days.
बादामगिरी : मजबूती बनी रहेगी
नई दिल्ली, 3 जून (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बादामगिरी का उठाव मजबूत ही बना रहने की उम्मीद है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से गत सप्ताह यहां बादामगिरी कैलिफोर्निया 20 रुपए और तेज होकर 610 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व भी इसमें 10 रुपए की वृद्धि हुई थी। अमेरिका में बादाम की नई फसल शुरू होने में अभी करीब ढाई-तीन महीनों का समय शेष होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बादामगिरी में मजबूती बनी रह सकती है।
Cashew: will likely to remain strong
New Delhi, 03 June (NNS): The prices of cashew four pieces gained by Rs 30 to Rs 640 per kg owing to the strong buying from the stockists even after the higher level. Its prices rose by Rs 70/75 per kg after including the nominal uptrend in the prices. The spot cashew prices will likely to remain strong during the coming days.
काजू : मजबूती जारी रहेगी
नई दिल्ली, 3 जून (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में काजू मजबूत ही बना रह सकता है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां काजू चार टुकड़ा 30 रुपए और तेज होकर 640 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। नवीनतम तेजी को मिलाकर इसमें करीब 70-75 रुपए की तेजी आ चुकी है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में काजू मजबूत ही बना रह सकता है।