New Delhi, 28 August (NNS): The prices of almond kernel California gained by Rs 45 to Rs 670 per kg due to the strong buying even after the higher prices. Before this, the prices have gone down by Rs 5 per kg. The new crop has been started arriving in America, but the market sentiments may affect because of the higher booking prices and weak import prices than the normal level. The spot prices will likely to remain strong during the coming one or two days.

बादामगिरी : मजबूती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 28 अगस्त (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बादामगिरी मजबूत ही बनी रहने की उम्मीद है। बढ़ी हुई कीमत पर स्टॉकिस्टों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से गत सप्ताह यहां बादामगिरी कैलिफोर्निया 45 रुपए तेज होकर 670 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व इसमें 5 रुपए की नरमी आई थी। अमेरिका में बादाम की नई फसल शुरू हो चुकी है लेकिन पिछले महीने आयात तुलनात्मक रूप से नीचा होने तथा बुकिंग दर ऊंची होने के कारण बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बादामगिरी में मजबूती जारी रह सकती है।

Cashew: not likely to improve

New Delhi, 28 August (NNS): The prices of cashew four pieces remained firm at Rs 660 per kg due to the sluggish buying even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 20/25 per kg. The market sentiments may affect because of the consumption season off. The spot cashew prices will not likely to remain high during the near future.

काजू : सुधरने के आसार नहीं

नई दिल्ली, 28 अगस्त (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में काजू में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं। घटी कीमत पर भी लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां काजू चार टुकड़ा 660 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 20-25 रुपए की मंदी आई थी। खपत का सीजन नहीं होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में काजू में सुधार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।