New Delhi, 31. March (NNS): The prices of almond kernel having been started increasing in California. This year, the arrivals seems week in Australia., due to this, there, the exporters started selling their stock at the higher level. The reality is that the old stock of the last some years has been sold out this year and the best quality kernel has been started arriving constantly and its demand constant from the big companies, in these circumstances, there is no possibility of more downfall and it is expected that the prices may reach to Rs 850 per kg.

बादाम गिरी-आयात सस्ता नहीं

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) बादाम गिरी के भाव कैलिफोर्निया में बढ़ने लगे हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया में भी ज्यादा माल नहीं आया है, जिससे वहां के निर्यातक बुकिंग बढ़ाकर माल के बिकवाल आ रहे हैं। वास्तविकता यह है कि इस बार पुराने कई वर्षों के माल कटे-फटे निकल चुके हैं तथा बढ़िया गिरी जो आ रही है, उसकी मांग बड़ी कंपनियों की बनी हुई है, इन परिस्थितियों में जो भाव यहां बादाम गिरी के 810 रुपए चल रहे हैं, इसमें ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है तथा आगे चलकर एक बार 850 रुपए बिक सकता है।

Cashew: should take the profit

New Delhi, 31. March (NNS): Here, the arrivals of the stock seems sluggish from the producing market, whereas, the raw stock has been available at the higher level and less quantity to the processing units, despite all this, the traders should do profit taking selling after Diwali and there is a lack of demand. Today also. Price reduced by Rs 20/40 per kg owing to the sluggish demand and it is expected that the prices may decrease during the near future.

काजू-मुनाफा लेते रहिए

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) उत्पादक मंडियों से यहां माल कम आ रहा है, दूसरी ओर कच्चे माल, प्रोसेसिंग करने वाली यूनिटों को कम एवं महंगे मिल रहे हैं। इन सब के बावजूद भी दिवाली के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली आने एवं ग्राहकी की भारी कमी हो जाने से सन्नाटा बना हुआ है। आज भी ग्राहकी के अभाव में 20/40 रुपए विभिन्न क्वालिटी के काजू में गिरावट आ गई है तथा अभी निकट में और मंदा लग रहा है।