New Delhi, 20 November (NNS): The domestic importers are not selling the stock at the lower level due to the unfavourable upcoming crop and bullish news of almond kernel in California. It is also true that the prices of independent kernel also being sell at the sluggish prices, but the traders are trading less amount of stock because they are already facing a lot of loss during the last some years and shortage of the spot stock, due to this, there is a shortage of the stock during the near future. In these circumstances, the market may increase by Rs 4/5 per kg and it is expected that the market may increase by Rs 20 per kg during the next week.

बादाम गिरी-व्यापार लाभदायक रहेगा

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (एनएनएस) बादाम गिरी के भाव कैलिफोर्निया में तेज हो जाने तथा आने वाली फसल भी वहां अनुकूल नहीं होने से घरेलू आयातक भी घटाकर बिकवाल नहीं आ रहे हैं? हम मानते हैं कि इंडिपेंडेंट गिरी सस्ती बिक रही है, लेकिन हाजिर माल की कमी होने तथा पिछले कई वर्षों से नुकसान उठाएं कारोबारियों ने बादाम गिरी का व्यापार कम किए हैं, इसलिए आगे चलकर शॉर्टेज रहने वाली है, इस स्थिति में बाजार चार-पांच रु प्रति किलो और बढ़ाकर बोलने लगे हैं तथा 20 रु प्रति किलो और अगले सप्ताह के अंतराल बढ़ जाएगा।

Cashew: soft trend for some days

New Delhi, 20 November (NNS): The prices of cashew decreased by Rs 100/110 per kg as per the quality owing to the profit taking selling after the diwali. Here, cashew 320 no. remained stable at Rs 950/960 per kg. There is a shortage of cashew crop in the markets on seeing the weak crop during the previous year, but the upcoming crop also reported to be good, in these circumstances, here, its prices slipped by Rs 20/30 per kg. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.

काजू-कुछ दिन नरमी रहेगी

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (एनएनएस) काजू में दीपावली के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली चलने से धीरे-धीरे 100/110 रुपए प्रति किलो की क्वालिटी अनुसार माल में गिरावट आ गई है। यहां 320 नंबर का काजू 950/960 रुपए प्रति किलो पर टिका हुआ है। हम मानते हैं कि काजू की फसल पिछले साल कम होने से शॉर्टेज में आ गया है, लेकिन आने वाली फसल बहुत बढ़िया बताई जा रही है, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां से 20/30 रुपए की और गिरावट लग रही है। अत: इन भाव में पहले अपना माल बेचना चाहिए।