New Delhi, 19 March (NNS): The upcountry demand of milk powder reported to be weak from the companies, but the consumption of milk powder and liquid milk may show upfront because of increment in the temperature, due to which, the prices of liquid milk strengthened at Rs 52/55 per litre in the manufacturing companies. However, appropriate amount of milk powder of South India is being available at the sluggish level in the markets of north India and the demand of Prayagraj line has already been over, despite this, the market may not show down trend. Presently, the premium quality milk powder remained at Rs 285/395 per kg.

दूध पाउडर-भविष्य में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 19 मार्च (एनएनएस) दूध पाउडर में चालानी मांग कंपनियों से ज्यादा नहीं थी, लेकिन गर्मी बढ़ जाने से आगे दूध पाउडर एवं लिक्विड दूध की खपत बढ़ेगी है, जिससे क्वालिटी अनुसार लिक्विड दूध निर्माता कंपनियों को 52/55 रुपए प्रति लीटर मजबूत चल रहे हैं। निर्माता कंपनियों को अभी बढ़िया दूध की खरीद में ज्यादा प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है। हालांकि दक्षिण भारत के दूध पाउडर पर्याप्त मात्रा में उत्तर भारत की मंडियों में सस्ते भाव में पड़ रहे हैं तथा प्रयागराज की भी मांग पूरी हो गई है, इन सब के बावजूद भी और मंदे की धारणा समाप्त हो गई है। इस समय प्रीमियम क्वालिटी के दूध पाउडर 285/395 रुपए प्रति किलो रह गए हैं।