New Delhi, 19 November (NNS): Here, the arrivals of the stock seems feeble from the producing markets. On the other hand, the raw material is being available at the higher level  to the processing units, despite all this, there is a lack of demand due to the shortage of the demand and profit taking selling after Diwali. At upper level, the prices reduced by Rs 20/30 per quintal during the last fortnight as per the quality and there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

काजू-अब माल बेचिए

नई दिल्ली, 19 नवम्बर (एनएनएस) उत्पादक मंडियों से यहां माल कम आ रहा है, दूसरी ओर कच्चे माल, प्रोसेसिंग करने वाली यूनिटों को कम एवं महंगे मिल रहे हैं। इन सब के बावजूद भी दिवाली के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली आने एवं ग्राहकी की भारी कमी हो जाने से सन्नाटा बना हुआ है। ऊपर के भाव से पिछले एक पखवाड़े के अंतराल 20/30 रुपए विभिन्न क्वालिटी के काजू में गिरावट आ गई है तथा अभी निकट में तेजी की गुंजाइश नहीं है।

Coconut powder: selling will be profitable

New Delhi, 19 November (NNS): The prices of copra showed uptrend in South India. There is a lack of old stock, due to which, the inferior quality stock also gained by Rs 50 to Rs 150/190 per kg during the last 10 days. The prices of coconut powder also went up by Rs 100 per 25 kg owing to the higher prices of raw material and the best quality stock also gained by Rs 150/200 per kg respectively. The prices of raw material have been ruling at the higher level in the markets of South India, due to which, the traders are selling the stock of coconut powder at the higher level. The market may increase by Rs 100 per 25 kg on seeing the higher processing cost.

गोला बुरादा-एक बार बिकवाली लाभदायक

नई दिल्ली, 19 नवम्बर (एनएनएस) दक्षिण भारत में गोला आकर निपट चुका है, पुराना स्टॉक इस बार ज्यादा नहीं बचा है, जिससे हल्के भारी माल यहां 10 दिनों में 50 रुपए बढ़कर 150/190 रुपए प्रति किलो के बीच बिक हो गये हैं। गोला बुरादा भी कच्चे माल के भाव बढ़ने से 100 रुपए प्रति 25 किलो और बढ़ गया तथा बढ़िया मालों में 150/200 रुपए की तेजी आ गई है। कच्चे माल के भाव दक्षिण भारत की मंडियों में तेज हो गए हैं, जिससे गोला बुरादा में अब बढ़ाकर बिकवाल आ रहे हैं। प्रोसेसिंग लागत महंगा को देखते हुए यहां से बाजार 100 रुपए प्रति 25 किलो तेज लग रहा है।