Gold: less possibility to decrease
New Delhi, 30 August (NNS): In the international markets, gold prices jumped from $2516 to $2521 per tonne. Here also, gold prices went up by Rs 50 which stood kilobar at Rs 74000 and standard at Rs 74350 per 10 gram respectively due to the weak selling on seeing the uptrend in the international markets. Whereas, sovereign prices also remained strong at Rs 54800 per 8 gram owing to the feeble selling. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the fluctuations in the international markets during the coming one or two days.
सोना : गिरावट की उम्मीद कम
नई दिल्ली, 30 अगस्त (एनएनएस) अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 2516 से बढ़कर 2521 डॉलर प्रति औस हो गए। विदेश में आई तेजी के कारण बिकवाली कमजोर होने से 50 रुपए बढ़कर किलोबार 74000 तथा स्टैंडर्ड के भाव 74350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। जबकि बिकवाली कमजोर होने से 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 54800 रूपये पर मजबूत रहे। विदेशों में चल रही घटबढ़ को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।
Silver: no more uptrend
New Delhi, 30 August (NNS): In the international markets, silver prices reduced from 2965 cents to 2950 cents per ounce. Similarly, the prices of spot silver fell down by Rs 200 to Rs 87600 per kg owing to the increased industrial demand. Silver contract prices also declined from Rs 84700 to Rs 84600 per kg due to the constant buying from the speculators. The prices of silver coin held strong at Rs 1170/1180 per piece because of the feeble selling. There is no possibility of more fluctuations in the prices during the coming days.
चांदी : अधिक मंदा नहीं
नई दिल्ली, 30 अगस्त (एनएनएस) विदेशों में चांदी के भाव 2965 से घटकर 2950 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक माग निकलने से चांदी हाजिर के भाव 200 रूपये घटकर 87600 रूपये प्रति किलो रह गई। सटोरियों की लिवाली से चांदी वायदा 84700 से घटकर 84600 रूपये प्रति किलो रह गया। जबकि बिकवाली कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 1170/1180 रुपए प्रति नग पर मजबूत रहे। भविष्य में इसमें अधिक घट-बढ़ की संभावना नहीं है।