New Delhi, 02 July (NNS): In Jodhpur mandi, guar prices held stable at Rs 10400/10500 per quintal due to the weak selling even after the increased industrial demand. Guar prices also ruling at Rs 5350/5400 per quintal in the markets. There is no possibility of more downtrend in the prices in seeing the recent decrement. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the near future.
ग्वार गम : सीमित घट-बढ़
नई दिल्ली, 2 जुलाई (एनएनएस) औद्यौगिक मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10400/10500 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। मंडी में ग्वार के भाव 5350/5400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रहेगा।