New Delhi, 20 May (NNS): Presently, both the domestic and export demand showed uptrend in milk powder, but the prices of premium quality milk powder reduced by Rs 10 to Rs 275/285 per kg owing to the lack of rupee in the markets. The stock of federation has been selling at the lower level in the markets of North India. The Gujarat cooperatives have also been traded at the lower level during the previous days, due to this reason, the prices showed downtrend. The prices remained stable at the same level during the coming days.
दूध पाउडर-कुछ दिन ठहराव
नई दिल्ली, 20 मई (एनएनएस) दूध पाउडर में घरेलू तथा निर्यात मांग में बढ़ गई है, लेकिन बाजारों में रुपए की तंगी होने से गत सप्ताह कंपनियों ने 10 रुपए प्रति किलो घटाकर प्रीमियम क्वालिटी के दूध पाउडर के भाव 275/285 रुपए प्रति किलो कर दिए। फेडरेशन के माल उत्तर भारत की मंडियों में आकर सस्ते बिकने लगे हैं। गुजरात कोआपरेटिव ने भी पिछले दिनों भाव घटा कर व्यापार किया है, जिस कारण बाजार में मंदा आ गया है। अब इन भावों में कुछ दिन ठहराव की संभावना दिखाई दे रही है।
Desi ghee: shortage of stored stock
New Delhi, 20 May (NNS): The prices of desi ghee showed uptrend due to the weak availability of the stock in the companies, but desi ghee prices reduced by Rs 500 per tin as compared to the same period of the previous year. Now, there is a lack of stock in the companies. On the other hand, the federations are not purchasing the stock at the lower level. Apart from this, the prices of butter have been ruling at the higher level in the international markets. The premium quality stock also ruling at Rs 7450/7750 per quintal. Now, the prices may not show more downtrend. It is expected that the market may show uptrend after some time.
देसी घी-स्टॉक में माल की कमी
नई दिल्ली, 20 मई (एनएनएस) कंपनियों में देसी घी का स्टॉक काफी कम बचने से भारी तेजी आ गई है, लेकिन अभी भी गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 500 रुपए प्रति टिन देसी घी के भाव नीचे चल रहे हैं। बटर का स्टाक किसी भी कंपनी में ज्यादा नहीं है। उधर फेडरेशन भी सस्ता माल नहीं बेच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बटर के ऊंचे भाव चल रहे हैं, इन परिस्थितियों में जो प्रीमियम क्वालिटी के भाव 7450/7750 रुपए प्रति टिन चल रहे हैं, इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है, भले ही कुछ दिन ठहर कर फिर बाजार बढ़ जाएगा।