New Delhi, 26 November (NNS): The prices of sugar mill delivery and spot sugar remained strong at Rs 4045/4200 and Rs 4350/4500 per quintal respectively due to the selling of the stock at the higher level by the mills of UP and higher demand. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade also being quoted at Rs 3896/3962 and Rs 3962/4072 per quintal respectively because of the weak demand. There is no possibility of more uptrend in the prices on seeing the weak demand during the near future.
चीनी-बढ़ने के आसार कम
नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एनएनएस) ग्राहकी निकलने तथा यूपी की मिलों द्वारा भाव बढ़कर सेल दिए जाने से चीनी के भाव मिल डिलीवरी के भाव 4045/4200रुपए तथा हाजिर के भाव 4350/4500 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे।मुंबई में मांग घटने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3896/3952रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3960/4082रूपये प्रति क्विटंल बोले गए। कमज़ोर मांग को देखते हुए आगामी दिनों में इसमें अधिक तेज़ी की संभावना कम है।
