New Delhi, 25 November (NNS): The prices of wheat fall in the producing markets due to the constant in UP, MP and Haryana from the stockists. On seeing this, wheat for mill quality prices also remained sluggish between Rs 2750/2800 per quintal because of the feeble demand from the roller flour mills. On the other hand, the government has allotted the selling tender of wheat at the lower level in the Open Market Sale Scheme. The stockists of distributive markets are not selling their stock at the lower level. The market will likely to remain weak for some days. It is expected that the wheat for mill quality may reach to Rs 2850 per quintal after the increment in demand after this month, but it seems difficult to gain again. It is expected that the market may reach to its previous level.

गेहूं-आवक बढ़ने से मंदा

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) स्टाकिस्टों की हरियाणा एमपी यूपी में गेहूं की बिकवाली से कच्ची मंडियों बाजार काफी टूट गए हैं। इसे देखकर यहां भी प्रॉब्लम फ्लोर मिलों की मांग ठंडी पड़ जाने से क्वालिटी अनुसार गेहूं के भाव 2750/2800 रुपए प्रति कुंतल के बीच रह गए हैं। दूसरी ओर दो सप्ताह पहले सरकार द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम में बिकवाली टेंडर द्वारा घटाकर कर दी गई थी। वितरक मंडियों के स्टॉकिस्ट भी बिकवाल घटाकर आने लगे हैं। अभी कुछ दिन बाजार और नरम रहेगा। इस महीने के बाद ग्राहकी निकलने पर निकट 2850 रुपए के आसपास मिल क्वालिटी गेहूं बन सकता है है, लेकिन इससे ऊपर होना मुश्किल लग रहा है। बाजार इसके नजदीक आते ही बैक मार जाएगा।

Fine rice: uptrend due to the constant supply of paddy

New Delhi, 25 November (NNS): The arrivals of new paddy rose to 65/66 lakh bags on daily basis in Amritsar and Tarantaaran line of Punjab owing to the unfavourable weather conditions. Here, the arrivals of paddy seems weak as comparatively in the producing markets including Satna and Jabalpur line of MP because there, the crop seems delayed in the last of the previous month, due to this, the harvesting gets disrupted. There also, the prices of paddy 1509 also selling between Rs 2700/2900 per quintal as per the quality. The reality is that almost 20/25 percent of paddy crop gets affected in Punjab due to the flood. On the other hand, the exporters are purchasing less amount of stock from the rice mills, due to this reason, the market has remained under pressure, but it may increase again after the downfall in the arrivals during the last some days. Therefore, the trade of basmati rice should not be done at the lower level. The new crop of bold paddy has been ready, due to this, the trade should not be done at the higher level during the coming days.

बारीक चावल-धान की आपूर्ति में बढ़ी

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) मौसम आज से खराब होने से पंजाब के अमृतसर तरनतारन लाइन में बासमती प्रजाति के नये धान की आवक बढ़कर 65-66 लाख बोरी दैनिक हो गई है। इधर मध्य प्रदेश के सतना जबलपुर आदि उत्पादक मंडियों में भी धान की आवक अपेक्षाकृत कम हो रही है, क्योंकि वहां पिछले महीने के अंत में भारी बरसात होने से फसल लेट हो गई है, जिससे कटाई बाधित हुई है। वहां भी 2700/2900 रुपए के बीच नमी व लेंथ के हिसाब से 1509 धान बिकने लगा है। वास्तविकता यह है कि धान की फसल 20-25 प्रतिशत पंजाब में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है। दूसरी ओर राइस मिलों से निर्यातक खरीद कम कर रहे हैं। जिस कारण  चावल में बाजार दबा हुआ है, लेकिन कुछ दिनों के बाद आवक का दबाव घटने फिर बाजार बढ़ जाएगा। अत: बासमती प्रजाति के चावल में ज्यादा मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए। मोटे धान की नई फसल भी तैयार खड़ी है, इसलिए इसमें भी तेजी नहीं लग रही है।

Maize: constant selling pressure

New Delhi, 25 November (NNS): Presently, the stockists of MP have been selling the stock constantly, due to this reason, its prices slipped by Rs 20/25 to Rs 1700/2000 per quintal in Haryana and Punjab reach. The reality is that the traders are selling the stock in the panic situation, due to this, less amount of stock has been selling in the ethanol companies during the previous days. Apart from this, there is a fear of trade in some big companies, but now, it seems normal. Presently, the availability of maize reported to be high, in these circumstances, the market will likely to remain under pressure, but it may increase due to the downfall in the crop of Rajasthan and Maharashtra.

मक्की- बिकवाली का प्रेशर

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) मकई में एमपी के स्टॉकिस्टों की बिकवाली का माहौल बना हुआ है, जिससे बाजार चालू सप्ताह में 20-25 रुपए घटकर हरियाणा पंजाब पहुंच में क्वालिटी अनुसार 1700/2000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। वास्तविकता यह है कि पिछले दिनों  इथेनॉल कंपनियों में माल कम जाने से कारोबारी घबराहट में है। इधर बड़ी कंपनियों में भी मक्की में कुछ दहशत बन गया था, लेकिन अब सामान्य हो गया है। फिलहाल एथेनॉल क्वालिटी मक्की का उपलब्धि ज्यादा है, इन परिस्थितियों में बाजार कुछ दिन दबा रहेगा लेकिन राजस्थान महाराष्ट्र की चालू सीजन की फसल में पोल से आगे चलकर बाजार फिर बढ़ेगा।

Millet: no downfall, but shortage of production

New Delhi, 25 November (NNS): This year, the crop of millet seems delayed due to the constant rainfall. On the other hand, there is a shortage of almost 60 percent of the crop in Prayagraj line because the new plants have been started growing due to the constant rainfall before 25 days. The arrivals of millet reported to be high in all the producing areas of Dausa, Deedwana, Khatu, Nagaur along with Haryana. The prices of constant uptrend before a week due to the constant demand from Haryana and Punjab, but maize prices softened by Rs 25/30. Despite this, there, its prices remained weak at Rs 2150/2160 per quintal in Haryana and Punjab reach, which means, its prices remained stable at the same level as per the maize. Its prices have been ruling between Rs 2000/2075 per quintal as per the quality. In Mauli and Barwala reach, it is being quoted at Rs 2150 per quintal. The selling of the stock of western UP seems weak in the markets from the last two days, in these circumstances, there is no possibility of more downfall in the prices during the near future.

बाजरा- उत्पादन में कमी मंदा नहीं

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) इस बार लगातार बरसात होने से बाजरे की फसल कुछ लेट आई है। उधर प्रयागराज लाइन में 60 प्रतिशत फसल कम रह गई है, क्योंकि 25 दिन पहले चार दिन की लगातार बरसात से फसल में ही पौधे उगने लगे हैं। बाजरे की आवक दौसा डीडवाना खाटू नागौर सहित हरियाणा की सीमावर्ती क्षेत्रों में आवक बढ़ गई है। एक सप्ताह पहले हरियाणा पंजाब की मांग से धीरे-धीरे तेजी का रुख बना हुआ था, लेकिन मक्की के दलदल में 25-30 रुपए मुलायम हो गया है। इन सबके बावजूद अब वहां का माल हरियाणा पंजाब पहुंच में 2150/2160 रुपए पर थोड़ा सुस्त चल रहा है। यानी मकई के बराबर भाव हो गए हैं। मंडियों में 2000/2075 रुपए प्रति कुंतल के भाव में क्वालिटी अनुसार बाजरा बिकने की खबर थी, मौली बरवाला पहुंच में 2150 रुपए का व्यापार हो गया है। पश्चिमी यूपी का  बाजरा 2 दिन से मंडियों में कम बिकने कम आ रहा है, इन परिस्थितियों में अब ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है।

Masoor: will be profitable

New Delhi, 25 November (NNS): The supply of masoor showed downfall in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line of MP and  the arrived crop gets affected during the previous days. The growth of crop showed heavy increment  in the moisturous areas, due to this reason, the crop of finger will be profitable because the growth of masoor is not good in short period of time. We believe that its prices reduce by Rs 50 to Rs 6900 per quintal in Bilti owing to the weak demand from the mills and profit taking selling at the higher level of the previous days, but the prices of illegal stock have been ruling at the higher level, due to this, the trade will be profitable at the current level during the coming days.

मसूर-फिर लाभ का सौदा रहेगा

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) मध्य प्रदेश के मुंगावली, गंज बासौदा, सागर, भोपाल एवं बीनागंज लाइन में मसूर की आपूर्ति पूरी घट गई है तथा पिछले दिनों की आई हुई फसल को भी व्यापक नुकसान हुआ है। जिन क्षेत्रों में अधिक नमी थी, वहां फसल का ग्रोथ बढ़ गया है। जिस कारण फली लगे में प्रतिकूलता रहेगी, क्योंकि मसूर की फसल का ग्रोथ, कम समय में ज्यादा होना ठीक नहीं होता है। हम मानते हैं कि पिछले दिनों के बढ़े हुए भाव में मुनाफा वसूली बिकवाली आने एवं दाल मिलों की मांग कमजोर होने से बाजार 50 रुपए घटकर 6900 रुपए बिल्टी में रह गया है, लेकिन इन भाव में पीछे से माल मंगाने पर पड़ता नहीं है, इसलिए मसूर में वर्तमान भाव पर लाभ का सौदा रहेगा।

Urad: no more downfall

New Delhi, 25 November (NNS): The quality of arrived crop of urad in Gangoh, Saharanpur and Nanauta line reported to be good, but the mills have sold huge amount of stock as its prices seems good from Rangoon. Now, the arrivals of the crop reported to be weak in the markets. Presently, the stock has been selling out constantly as the weather seems clear and the farmers have sold huge amount of stock on seeing the higher prices. On the other hand, the import deals have been ruling at the higher level from Rangoon and the prices of rack loading have been ruling at the higher level from Chennai, due to this, the market of urad SQ will be profitable at Rs 7775/7800 per quintal. The stock of FAQ also ruling at Rs 7050 per quintal. There is no possibility of more uptrend in the prices. Here, the consumption of Chandausi line will remain constant in the mills of Bareilly and Lucknow. Now, the stock has also been lying in some yields which will not let the prices to go up. Therefore, it is profitable to trade at the current level during the coming days.

उडद-ज्यादा नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) उड़द की खड़ी फसल गंगोह सहारनपुर ननौता लाइन में फसल बहुत बढ़िया आई है, लेकिन रंगूनी माल से इसका पड़ता अच्छा लगने से दाल मिलों ने माल झटक लिया है, अब मंडियों में आवक कम हो रही है। वर्तमान में साफ होने से वहां तेजी से माल निकल रहा है तथा किसान ऊंचे भाव देखकर माल काट चुके हैं। दूसरी ओर उड़द के आयात सौदे रंगून से ऊंचे भाव में हो रहे हैं, चेन्नई से रैक लोडिंग पड़ते महंगा होने लगे हैं, जिससे बाजार 7800/7825 रुपए प्रति कुंतल पर एसक्यू क्वालिटी पर आगे चलकर व्यापार लाभ दे जाएगा। एफ ए क्यू क्वालिटी के भाव 7125 रुपए चल रहे हैं। वर्तमान भाव में बढ़ने की गुंजाइश नहीं है, इधर चंदौसी लाइन की खपत बरेली लखनऊ की दाल मिलों में रहेगी, अभी कुछ खेतों में बची भी है, वह वर्तमान में उड़द को ज्यादा उठना नहीं देगी। अत: इन परिस्थितियों वर्तमान भाव के उड़द में जरूर का व्यापार करना चाहिए।

Moong: further uptrend in best quality stock

New Delhi, 25 November (NNS): The availability of best quality stock reported to be constant due to the arrivals of  spotted sock. There is also a shortage of  best quality stock in Rajasthan. The farmers have sown huge amount of stock, but the equation of quality gets affected due to the higher rainfall in the season, despite this, no new crop will arrive in the coming 5/6 months, due to this, it is profitable to trade at the current level. presently, the difference between both the inferior and superior quality stock reported to be weak. Now, the upcountry sale has also been increasing for makar sankranti, due to this reason, there is no possibility of more downfall in the prices. Here, both the inferior and superior quality stock also ruling at Rs 5000/7600 per quintal.

मूंग-बढ़िया माल में आगे तेजी

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) खरीफ वाली मूंग बहुत अधिक किंतु दागी माल ज्यादा आने से हल्के माल के उपलब्धि बनी हुई है। राजस्थान में बढियां माल की किल्लत है।  किसान अधिक बिजाई किए थे, लेकिन सीजन में अत्यधिक बरसात होने से क्वालिटी का समीकरण बिगड़ गया है, इन सबके बावजूद भी 5-6 महीने तक दूसरी फसल आने वाली नहीं है, इसलिए वर्तमान भाव पर मूंग का व्यापार करते रहना चाहिए। फिलहाल बढ़िया एवं हल्के माल का अंतर ज्यादा जरूर रहेगा। अब मकर संक्रांति के लिए चालानी में सेल निकलने लगी है, जिस कारण वर्तमान भाव में अब घटने की भी गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है। यहां हल्के भारी माल 5000/7600 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहे है।

Tur: should purchase at the lower level

New Delhi, 25 November (NNS): The upcoming tur of kharif season gets affected due to the unseasonal rainfall of the previous year  and there is no doubt in it. There were around 52 lakh metric tonns of tur reported to produce in both the seasons which is higher than the last three years, but this year, almost 43/44 lakh metric tonnes of the crop expected to produce, due to this reason, the tur of Maharashtra has been available to the mills at the higher level. Most of the mills are purchasing less amount of stock due to the higher prices and the raw stock has also been available at the higher level as compared to the ready stock. Here, lemon tur prices also being available at Rs 6950 per quintal. The sale of lemon dal patka also trading at Rs 64/96 per kg. The government has imposed 30 percent of the import duty over pea during the previous days. Therefore, it is profitable to purchase the stock at the current level during the near future.

तुवर-घटे भाव में खरिदिए

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) तुवर की खरीफ सीजन में आने वाली फसल पिछले दिनों की बेमौसमी बरसात से खराब हो गई है, इसमें कोई दो राय नहीं है। गत वर्ष उत्पादन दोनों सीजन का मिलाकर 52 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जो पिछले तीन वर्षों की तुलना में अधिक हुआ है, लेकिन इस बार फिर 43-44 लाख मीट्रिक टन रह जाने की संभावना बन गई है। यही कारण है कि अभी भी महाराष्ट्र की तुवर, मिलों को ऊंचे भाव में मिल रही है, अधिकतर दाल मिलें पड़ते के अभाव में खरीद कम कर रही हैं, पक्के मालों की तुलना में कच्चे माल महंगे मिल रहे हैं। लेमन तुवर यहां 7000 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। दाल की बिक्री पटका लेमन क्वालिटी 94/96 रुपए प्रति किलो के बीच चल रही है। पिछले दिनों मटर पर आयात शुल्क सरकार ने 30 प्रतिशत लगा दिया है। अत: माल अब खरीदना चाहिए।

Gram desi: fear due to the stock of Australia

New Delhi, 25 November (NNS): There is a fear of gram desi of Australia in the markets, due to this, the traders are constantly selling their stock at the current level. Here also, the traders are selling the stock at every price, due to this, the stock has been available to the mills as per the milling. Here, the stock of gram Rajasthan also selling at Rs 5650 per quintal. However, there is a shortage of the stock in the markets, but the mills are purchasing the stock as per the needs for milling, due to this, the market has not showed uptrend and there is no chance of increment in the prices. The market may show uptrend due to the higher demand.

देसी चना-ऑस्ट्रेलिया के माल से दहशत

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) ऑस्ट्रेलिया से आया हुआ देसी चने का दहशत बाजार में बना हुआ है, जिससे आढ़त पर आए हुए माल कारोबारी काटने लगे है। यहां भी स्टॉक के  माल को हर भाव में बेचू आ गए हैं, जिससे दाल मिलों को मिलिंग के अनुरूप माल एक बार फिर मिलने लगा है। यहां राजस्थानी चना 5650 रुपए प्रति कुंतल के आसपास बिक रहा है। हालांकि मंडियों में कहीं भी स्टॉक नहीं है, लेकिन दाल मिलें जरूरत की ही मिलिंग के लिए माल खरीद रहे हैं, इसलिए बाजार उठने का नाम नहीं ले रहा है तथा अभी तेजी का कोई चांस दिखाई नहीं दे रहा है। ग्राहकी निकलने पर ही कुछ बाजार बढ़ सकता है।

Rajma chitra: no uptrend in the roots

New Delhi, 25 November (NNS): There is a shortage of rajma chitra stock in the pipeline,  but  the prices may gain from Rs 116/117 to Rs 100/101 per kg as the stock has been reached in all the markets like Mumbai and Delhi and the running containers have already been reached in the markets during the previous week. Here also, its prices also dropped down from Rs 122 to Rs 104/107 per kg. The inferior quality stock also being quoted at the lower level. The traders are quoting down the prices at the lower level, due to this, there is a situation of fear in the markets, on seeing this, the market may decrease by Rs 4/5 per kg during the near future.

राजमां चित्रा-अभी तेजी नहीं

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) राजमां चित्रा का स्टाक पाइपलाइन में ज्यादा नहीं है, लेकिन पिछले सप्ताह चीन के चले हुए कंटेनर लग जाने तथा दिल्ली मुंबई सहित सभी मंडियों में माल पहुंच जाने से बाजार 116/117 रुपए खुलने के बाद 100/101 रुपए प्रति किलो वहां रह गया है। यहां भी 122 रुपए बिककर 104/107 रुपए रह गए हैं। नीचे वाले माल और मंदे भाव बोलने लगे हैं। फुल नवंबर का कारोबारी घटाकर बेचने लगे हैं, जिससे बाजारों में घबराहट का माहौल बन गया है, इसे देखते हुए चार-पांच रुपए किलो की और जल्दी गिरावट आ सकती है।

Gram kabuli: should trade as per the needs

New Delhi, 25 November (NNS): Presently, huge amount of gram kabuli has been lying in all the markets, due to this reason, the traders are selling huge amount of stock and the buying seems weak. Presently, there is a lack of demand in the markets, due to which, the market may not show downfall. Here, the gram kabuli of Maharashtra also selling at Rs 5700/6000 per quintal. The stock of Indian mexico and other stock also being quoted down in the same ratio. We believe that the sown crop gets affected due to the constant rainfall during the last some days, but the demand seems feeble and the market may show uptrend during the near future.

काबुली चना-केवल जरूरत का व्यापार

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) काबुली चने का भी मंडियों में स्टाक ज्यादा कारोबारियों को दिखाई दे रहा है, इस वजह से बिकवाल अधिक एवं लिवाल कम है। फिलहाल बाजारों में ग्राहकी का पूरी तरह सन्नाटा बना हुआ है, जिसके चलते बाजार कहीं रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां महाराष्ट्र काबुली चना 5700/6000 रुपए प्रति कुंतल के निम्न स्तर पर चल रहा है। इंडियन मैक्सिको एवं अन्य माल भी इसी अनुपात में घटाकर बोल रहे हैं। हम मानते हैं कि काबली चने की बोई हुई फसल को पिछले दिनों की बरसात से व्यापक नुकसान है तथा बिजाई भी कम हुई है, लेकिन अभी जब तक ग्राहकी नहीं निकलेगी, तब तक बाजार बढ़ना मुश्किल है।

Pea: no possibility of downfall

New Delhi, 25 November (NNS): The government has imposed 30 percent of import duty from 30 percent during the last some days, due to this, the market may increase from the lower level. The prices have been ruling at the higher level from Kolkata port because there, the consumption of pea dal seems high in gram dal and besan. Apart from this, its dal reported to be high in tur and it also seems good in all the states like Orissa, Assam and Jharkhand as its prices seems feeble. Therefore, its prices also ruling at Rs 34 and the unfiltered stock also selling at Rs 39 per kg respectively.

मटर-घटने का तंत नहीं

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) पिछले दिनों सरकार द्वारा एक नवंबर से 30 प्रतिशत कनाडा की मटर पर आयात शुल्क लगा दिया था, जिससे गिरते भाव में उछाल आ गया है। कोलकाता पोर्ट, अन्य से तेज चल रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि वहां मटर दाल की खपत बेसन व चने की दाल, तुवर की दाल में बढ़ गई है तथा सस्ता होने से उसकी मांग उड़ीसा बंगाल असम झारखंड सभी राज्यों की अच्छी है। अत: बंदरगाहों पर यह 34 रुपए एवं यहां बिना छनी हुई 39 रुपए बिक रही है।

Guar gum: no more downfall

New Delhi, 25 November (NNS): In Jodhpur Mandi, the prices of guar gum remained firm at Rs 8550/8650 per quintal due to the weak selling even after the feeble prices and higher demand from the gum powder manufacturers. The prices of guar also being quoted at Rs 4675/4725 per quintal because of weak selling. In Hisar, the prices of guar also ruling at Rs 4500/4600 per quintal in loose. The prices of guar December delivery showed uptrend due to constant speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the supply and demand during the coming days.

ग्वार गम-ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने एवं निचले स्तर पर बिकवाल घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 8550/8650 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 4675/4725रुपए प्रति कुंतल बोले गाय। हिसार में ग्वार के भाव 4500/4600रूपये प्रति क्विंटल लूज में  बोले गए।सटोरिया  लिवाली  से ग्वार दिसंबर डिलीवरी में तेजी  रही।आपूर्ति  व मांग को  देखते हुए भविष्य मे इसमें और  मंदे की संभावना कम है।