New Delhi, 03 November (NNS): The arrivals of wheat reported to be high in UP, Haryana and MP due to the constant rainfall, due to which, here, the prices of wheat mill quality remained stable at Rs 2800/2810 per quintal after the downfall and the demand reported to be weak from the roller flour mills and the flour chakkis because the government has made the scheme for unloading 5 lakh metric tonnes of Bharat brand flour, due to this reason, the prices may not show heavy increment, but the prices will not decrease. Presently, the stock has also been selling out constantly and the traders started selling the stock in the producing markets.
गेहूं-अब और मंदा नहीं
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) यूपी हरियाणा मध्य प्रदेश से बरसात के बाद आवक का दबाव बढ़ गया है, जिससे गिरावट पर यहां मिल्क क्वालिटी गेहूं 2800/2810 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं और रोलर फ्लोर मिलों एवं आटा चक्कियों की मांग कमजोर है, क्योंकि सरकार द्वारा 5 लाख मीट्रिक टन भारत ब्रांड आटा बाजार में उतारने की योजना योजना बना दिया गया है, इस वजह से फिलहाल तेजी तो नहीं है, लेकिन अब काफी गिरावट के बाद मंदे को विराम लग रहा है। वास्तविकता या है कि किसानों के माल भी निकलने लगे हैं तथा कच्ची मंडियों के व्यापारी भी बेचू आने लगे हैं।
Fine rice: depends on the export demand
New Delhi, 03 November (NNS): There were around 14/15 lakh bags of new and old basmati paddy reported to arrive on daily basis in the producing markets, whereas, the old stock seems unfavourable. Presently, both the domestic and the export demand seems constant, due to this reason, the market showed strong trend, but the market remained stable at the same level owing to the weak domestic demand. The rice mills are selling the stock at the lower level due to the higher prices in paddy. On the other hand, the arrivals of paddy showed heavy increment in Amritsar, Tarantaaran, Jandiyala Guru line. Presently, the prices may not show downfall due to the higher demand. Now, the prices of rice sela 1718 was being sold at Rs 6050/6100 per quintal due to the higher demand on seeing the shortage of ready stock in the mills, but now, the market may increase after some days. Similarly, the prices of all varieties of basmati paddy 1509, 1401 and 1408 may not decrease during the near future.
बारीक चावल-निर्यात मांग निर्भर रहेगा
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) नई पुरानी बासमती धान की आपूर्ति मंडियों में मौसम साफ होने से बढ़कर 14-15 लाख बोरी दैनिक होने लगी है, जबकि पुराना स्टॉक भी अनुकूल नहीं है। वर्तमान में घरेलू व निर्यात मांग रुक रुक कर चल रहा है, जिस कारण चावल का बाजार अंदर से स्ट्रांग है, लेकिन डोमेस्टिक में ग्राहकी कमजोर होने से बाजार 2 दिन से टिका हुआ है। धान में पड़ते के अभाव में वर्तमान वाले भाव में राइस मिलें बिकवाल कम आ रही हैं। उधर पंजाब के अमृतसर तारांतरण जांडिवाला गुरु लाइन में भी नये धान की आवक और बढ़ गई है। फिलहाल निर्यात मांग में सुधार से मंदा रुक गया है, अभी राइस मिलों में तैयार माल की कमी को देखते हुए ग्राहकी निकलते ही जो 1718 सेला चावल 6050/6100 रुपए बिक रहा है, उसके भाव दोबारा कुछ दिन ठहर कर बढ़ सकते हैं। इसी क्रम में 1509 सहित 1401 व 1408 आदि बासमती के चावल में भी और मंदा नहीं लग रहा है।
Maize: no possibility of uptrend for some days
New Delhi, 03 November (NNS): The prices of maize UP slipped by Rs 50/75 to Rs 2150/2200 per quintal in Haryana and Punjab reach because of the constant selling from the stockists and feeble demand during the previous day. In Bihar, the stock of Bihar also selling at Rs 2300/2350 per quintal. The demand reported to be sluggish from the ethanol companies, due to this reason, the prices also ruling at Rs 1800/1850 per quintal in loose in the producing markets of MP. Now, there is no possibility of more downfall in the prices during the coming days.
मक्की- कुछ दिन तेजी नहीं
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) गत सप्ताह मकई में ग्राहकी कमजोर होने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली से 50/75 रुपए प्रति कुंतल की और गिरावट पर एमपी की मक्की 2150/2200 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच रह गई। बिहार की मक्की भी 2300/2350 रुपए पर बेचू आ गए। इथेनॉल कंपनियों की मांग ठंडी चल रही है, जिससे एमपी के उत्पादक मंडियों में भी 1800/1850 लूज में रह गई। अब यहां से मंदे की गुंजाइश नहीं है।
Millet: delayed crop in the prayagraj line
New Delhi, 03 November (NNS): The crop of millet gets destroyed in the prayagraj line due to the constant rainfall during previous week. The harvested crop of millet gets rotten due to the constant rainfall and the crop which is ready, due to this reason, almost 80 percent of the crop gets affected. Now, there is no possibility of more downfall in the prices at the current level. The millet which has been lying, this also been available in Haryana, Rajasthan and Western UP. However, the prices of millet went down by Rs 75/100 to Rs 2050/2100 per quintal during the review week. Now, it is profitable to purchase the stock at the current level.
बाजरा-प्रयागराज लाइन में फसल चौपट
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) गत सप्ताह की हुई बरसात से प्रयागराज लाइन में बाजरे की फसल चौपट हो गई है। खेंतो में कटाई किया हुआ बाजरा लगातार वर्षा होने से सड़ गया है तथा जो खेतों में फसल खड़ी है, वह भी बाली जमने लगा है। इस तरह वहां 80 प्रतिशत बाजरे की फसल चौपट हो गई ह अब वर्तमान भाव के बाजरे में घटने की गुंजाइश नहीं है,जो कुछ भी बाजरा बचा है, वह हरियाणा राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बचा है। हालांकि उक्त अवधि में बीकवाली के प्रेशर में बाजरा 75/100 रुपए प्रति कुंतल टूटकर मौली बरवाला पहुंच में 2050/2100 रुपए रह गया था, इन भावों अब खरीद करना चाहिए।
Masoor: possibility of again increment
New Delhi, 03 November (NNS): There is a lack of almost 22/23 percent of masoor stock in the Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenganj line as compared to the previous year. The production of the crop reported to be good, but there is a lack of old stock in the markets and also a lack of stock to the mills and the producing markets. The new stock of masoor has also been selling out constantly in the markets and the stock of Canada has control the inflation in the prices. There also, the market also being quoted at the higher level, on seeing this, in Bilti, masoor has been selling at Rs 6740/6750 per quintal and the market may gain by Rs 200/300 per quintal during the near future.
मसूर-फिर तेजी की उम्मीद
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) मसूर का स्टाक मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल बीनागंज लाइन में इस बार गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 22-23 प्रतिशत कम है। उत्पादन बढ़िया हुआ था, लेकिन पुराना स्टॉक बिल्कुल नहीं होने से दाल मिलों तथा उत्पादक मंडियों में भी माल नहीं है। वितरक मंडियों में जो माल आ रहा है, वह बिकता जा रहा है। इसकी तेजी को केवल कनाडा के माल ने रोके हुए हैं, वहां भी हाल ही में बाजार तेज बोल रहे हैं, इसे देखते हुए 6740/6750 रुपए की बिल्टी में जो मसूर बिक रही है, इसमें आगे चलकर 200/300 रुपए का लाभ मिल सकता है।
Urad: will be the shortage of spot stock
New Delhi, 03 November (NNS): The sowing of urad reported to be good in Maharashtra and MP, but the ready crop gets affected due to the constant rainfall. On the other hand, the prices of urad Rangoon declined by $30/35 which stood FAQ at $760 and SQ at Rs 850 per tonne respectively and the weather seems favourable. The speculators are expecting huge amount of rainfall in Maharashtra because the crop gets affected in the urad producing areas, due to this, there, the crop gets affected in some areas. The crop of urad also gets affected in Shivpuri line of MP due to the higher rainfall. In UP, the sowing seems high. On the other hand, there is a lack of arrival pressure of the stock in Rangoon. Hera also, the prices of SQ quality remained at Rs 7800 per quintal as the containers have not reached before two days. Similarly, the stock of FAQ also being quoted at Rs 7075 per quintal, whereas, there is a lack of demand and huge amount of stock has already been sold out in the markets. Therefore, the market may not show downfall during the near future.
उड़द-अभी हाजिर माल की कमी
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) एमपी महाराष्ट्र में बिजाई अच्छी हुई थी, लेकिन लगातार बरसात से तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर रंगून में भी 30-35 डॉलर प्रति टन घटकर एफ ए क्यू 760 एवं एसक्यू 850 डॉलर प्रति टन हो गया है तथा मौसम प्रतिकूल चल रहा है। सटोरिए ज्यादा बरसात की बात महाराष्ट्र में कर रहे हैं, क्योंकि उड़द वाले क्षेत्रों में पानी लगाने से तैयार फसल को नुकसान हुआ है, इसलिए वहां फसल इस समय प्रत्यक्ष दर्शन कुछ क्षेत्रों में काफी नुकसान बता रहे हैं। मध्य प्रदेश के शिवपुरी लाइन में भी अधिक बरसात से फसल को नुकसान की खबरें आ रही है। यूपी में भी बिजाई अधिक हुई थी। दूसरी ओर रंगून में माल का प्रेशर नहीं है। यहां 2 दिन पहले कंटेनर नहीं पहुंचने से भाव 7800 रुपए प्रति कुंतल एसक्यू क्वालिटी रह गए हैं, एफ ए क्यू क्वालिटी के भाव 7075 रुपए बोल रहे थे, जबकि इसमें भी ग्राहकी नहीं थी,अब माल निपट चुके हैं। अत: और मंदा नहीं लग रहा है।
Moong: no uptrend at the current level
New Delhi, 03 November (NNS): Both the new and the old stock of moong has been started unloading from Rajasthan and Maharashtra. The supply showed uptrend as comparatively and huge amount of best quality stock has already been sold out in the markets and alot of stock has been sold out in China during the previous days and the arrival pressure of the stock reported to be weak. Presently, the buying of dal mills seems unfavourable due to the new stock, due to this, the prices of new and old stock also ruling between Rs 4300/6500 per quintal as per the quality. The selected stock of Kanpur line also selling at Rs 7500/7600 per quintal at the upper level. Now, the prices have been ruling at the higher level and it is not profitable to purchase the stock at the current level.
मूंग-वर्तमान भाव में तेजी नहीं
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) नयी मूंग के हल्की भारी राजस्थान महाराष्ट्र से यहां उतरने लगी है। पहले की अपेक्षा आपूर्ति बढ़ जाने तथा बढ़िया माल काफी मात्रा में पिछले दिनों चीन चले जाने से, हाजिर माल का प्रेशर कम हो गया है। फिलहाल नई फसल के चलते दाल मिलों की लिवाली अनुकूल नहीं है, जिससे क्वालिटी अनुसार नये पुराने माल 4300/6500 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहे हैं। कानपुर लाइन की सिलेक्टेड मूंग ऊपर में 7500/7600 रुपए तक बिकी है। अब यह भाव ऊपर वाले हैं, इसमें माल खरीद कर फंसने की जरूर नहीं है।
Tur: will remain high
New Delhi, 03 November (NNS): The production of both rabi and khareef tur reported to be around 51/52 lakh metric tonnes which is almost 34/35 lakh metric tonnes during the previous year. The upcoming crop expected to be around 43/44 lakh metric tonnes because the all-round crop gets affected because of the unseasonal rain. Here, the government has imposed around 30 percent import duty and the stock of mixing has been available at the higher level, in these circumstances, the prices of lemon tur also ruling at Rs 7050 per quintal.
तुवर-तेजी रुक रुक कर कायम रहेगी
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) तुवर का उत्पादन इस बार रबी व खरीफ सीजन को मिलाकर 51-52 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जो गत वर्ष 34-35 लाख मीट्रिक टन रह गया था। चालू वर्ष में आने वाली फसल 43-44 लाख मीट्रिक टन रह जाने का अनुमान है, क्योंकि बेमौसमी बरसात से चारों तरफ फसल को भारी नुकसान हुआ है। इधर सरकार द्वारा मटर पर 30 प्रतिशत आयात ड्यूटी लगा देने से जो मिक्सिंग का माल बन रहा था, वह भी थोड़ा महंगा हो गया है, इन सारी परिस्थितियों में वर्तमान भाव के 7050 रुपए की लेमन तुवर में धीरे-धीरे तेजी कायम रहेगी।
Gram desi: possibility to increase after the correction
New Delhi, 03 November (NNS): The trade of gram reported to be good in UP, Rajasthan, MP, Delhi, Haryana and Punjab during the current week, due to this reason, the prices of gram desi jumped from Rs 5900 to Rs 6050 per quintal from the lower level due to the lack of stock in the markets. Here, the traders are selling the pea dal in the neighbouring markets of Delhi after mixing besan and dal and the mills of outside Delhi are mixing the stock of gram dal into pea dal. The besan stock has been available continuously. Now, the new crop will likely to arrive after a long time and the loading of the stock seems delayed in Australia, on seeing this, the market may likely to remain high during the coming days.
देसी चना-करेक्शन के बाद तेजी संभव
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) यूपी राजस्थान एमपी दिल्ली हरियाणा पंजाब सभी राज्यों में व्यापार चालू सप्ताह में बढ़िया रहा है। यही कारण है गत माह स्टॉक मंडियों में नहीं होने से देसी चने में नीचे के भाव से 5900 रुपए बनने के बाद वर्तमान में 6050 रुपए हो गया है। इधर मटर दाल, चने के बेसन व दाल में भी मिक्स करके दिल्ली से दूर दराज की मंडियों में कारोबारी बेचने लगे हैं तथा दिल्ली से बाहर की मिलें चने दाल में भी, मटर की दाल मिला देते हैं। बेसन में तो मिल ही रहा है। अभी फसल आने में लंबा समय बाकी है तथा ऑस्ट्रेलिया में लोडिंग में विलंब हो रहा है, इसे देखते हुए बाजार और तेज हो जाएगा।
Rajma chitra: no more downfall
New Delhi, 03 November (NNS): The stock of rajma chitra has been started arriving from Pune and Satara line, but the all-round buying seems constant from the prickers at the lower level, due to this, its prices improved by Rs 2/3 to Rs 75/80 per kg as per the quality and here, it is being traded at the currentlevel. The best quality desi and imported stock has not been available in the markets and its prices went up by Rs 3/4 per kg from the last 5/6 days due to the higher demand. The crop seems delayed due to the constant rainfall in China. Here, the stock of Indian Brazil also ruling at Rs 105/111 per kg and the China’s stock also being available at Rs 108/115 per kg as per the quality. Therefore, there is no possibility of more downfall in the prices during the near future.
राजमां चित्रा-अभी मंदा नहीं
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) राजमां चित्रा पुणे सतारा लाइन से आ रहा है, लेकिन नीचे वाले भाव में चुगाई वालों की चौतरफा लिवाली चलने से 2/3 रुपए की बढ़त क्वालिटी अनुसार माल 75/80 रुपए प्रति किलो के बीच यहां बिक रहे हैं। देसी विदेशी पुराने बढ़िया माल बाजार में ज्यादा उपलब्ध नहीं है, इन भावों में ग्राहकी निकलने से पिछले 5-6 दिनों में 3/4 रुपए किलो की तेजी आ गई है। चीन में भी बरसात होने से फसल लेट हो गई है। यहां इंडियन ब्राज़ील 105/111 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है, चीन भी 108/115 रुपए के बीच रंगत के हिसाब से बिक रहा है। अत: वर्तमान भाव में अभी मंदा नहीं लग रहा है।
Gram kabuli: no more downfall
New Delhi, 03 November (NNS): Although, there is a lack of rupee in the markets and the traders are facing a lot of problems after including freight over the stored stock from the past four to five days and the stock of gram kabuli has not been available at the lower level in the international markets, despite this, both the stored and one percent pricked stock has been selling at the lower level, due to this, the prices of raw stock showed heavy downfall, but there is no possibility of more downfall in the prices because no new desi and imported will likely to arrive in the near future. Therefore, it is not profitable to sell the stock in the panic situation, due to this reason, the market may likely to remain high and here, the stock of Maharashtra also ruling at Rs 60/64 per kg and its trade will be profitable during the near future.
काबुली चना-मंदे को विराम
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) यद्यपि बाजारों में रुपए की तंगी है तथा पिछले चार-पांच महीने से स्टाक किए गए काबुली चने में ब्याज भाड़ा लगाकर व्यापारी वर्ग को तकलीफ ज़रूर हो रही है, लेकिन आगे घरेलू कोई फसल आने वाली नहीं है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काबुली चना, इससे नीचे भाव का मिलने वाला नहीं है। इन सबके बावजूद भी स्टॉक के माल एवं एक परसेंट डंक वाले मोटे माल बाजार में सस्ते बिकने लगे हैं, जिससे यहां कच्चे मालों के भाव घट गए हैं, लेकिन आगे इसमें मंदे की गुंजाइश नहीं लग रही है, क्योंकि देसी विदेशी कोई भी माल निकट भविष्य में आने वाला नहीं है। अत: घबराकर माल नहीं काटना चाहिए।यही कारण है कि बाजार रुक रुक कर तेज होने लगा है। यहां महाराष्ट्र के माल 60/64 रुपए रह गए हैं। इसमें आगे चलकर लाभ मिलने वाला है।
Pea: uptrend due to the imposition of duty
New Delhi, 03 November (NNS): The government has imposed 30 percent duty over pea during the previous week which is almost 0 percent in Canada, due to this reason, the prices of pea gained by Rs 3/4 per kg at the Indian ports. The unfiltered stock of pea was selling at Rs 3600 per kg, but now, it is ruling at Rs 42/43 per kg and the market may increase because almost 60 percent of the crop gets destroyed in Kanpur due to the constant rainfall. Presently, the prices of September shipments of pea showed heavy increment in the international markets.
मटर-ड्यूटी लगने से तेजी
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) गत सप्ताह सरकार द्वारा मटर पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत लगा दिया गया, जो कनाडा से पहले शून्य प्रतिशत में आ रही थी। इस वजह से तीन चार रुपए प्रति किलो की भारतीय बंदरगाहों पर तेजी आ गई है। बाजार में भी छनी हुई जो 3600 रुपए बिक रही थी, उसके भाव 42/43 रुपए हो गए तथा अभी बाजार और बढ़ सकता है, क्योंकि बोई हुई मटर की फसल कानपुर से पूरब 60 प्रतिशत लगातार तीन दिनों की बरसात से गल गई है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मटर के भाव सितंबर शिपमेंट के बढ़ गए हैं।
Guar: no more downfall
New Delhi, 03 November (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar slipped by Rs 100 to Rs 4800/4850 per quintal due to the weak demand from the mills. In Ahmedabad mandi, it’s prices also being quoted at Rs 4750/4800 per quintal. In NCDEX, the prices of guar contract November delivery showed uptrend owing to the weak speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the stock and demand during the near future.
ग्वार-अधिक मंदा नहीं
नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) गम मिलों की मांग कमज़ोर होने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 4800/4850 रुपए प्रति किवंटल रह गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 4750/4800 रुपए रूपये प्रति किवंटल बोले गए। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा नवम्बर डिलीवरी में मंदे का रूख रहा। स्टॉक व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है।
