New Delhi, 03 November (NNS): The prices of soya refined remained firm at Rs 13100 per quintal owing to the weak supply. In Indore, soya refined prices also being quoted at Rs 12350 per quintal. However, in Kandla, it’s prices held strong at Rs 12350 per quintal because of the constant selling from the importers and the starting of trade war between America and China. There is no possibility of more fluctuations in the prices on seeing the supply and demand during the near future.

सोयाबीन-ज्यादा घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) सप्लाई घटने से गत सप्ताह के दौरान सोया रिफाइंड के भाव 13100 रुपए प्रति कुंतलपर टिके रहे। इंदौर में सोया रिफाइंड के भाव 12350 रूपये बोले गए। हालांकि अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वार नरमी होने के कारण आयातकों की बिकवाली से कांदला में 12350रुपए प्रति क्विंटल मजबूत रहे।आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में ज्यादा घटबढ़ की संभावना कम है।

CPO: no more downfall

New Delhi, 03 November (NNS): In the international markets, CPO prices dropped down from $1155 to $1130 per tonne. During the review week, CPO prices went down from Rs 10200 to Rs 9900 per quintal. In KLC, the prices of CPO contract November and December delivery showed downfall owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the demand and feeble selling from the importers along with the weak rupee against the American dollar.

सीपीओ-ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) विदेशों में सीपीओ के भाव 1155 से घटकर 1130 डॉलर प्रति टन रह जाने के कारण कांदला में गत सप्ताह के दौरान सीपीओ के भाव 10200 से घटकर 9900 रूपए प्रति कुंतल रह गए। सटोरियों की लिवाली से केएलसी में सीपीओ वायदा नवम्बर व दिसंबर डिलीवरी में गिरावट रही। डॉलर की तुलना में रूपये में गिरावट के कारण आयातकों की बिकवाली कमजोर होने वा मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में अधिक गिरावट की उम्मीद कम है।

Mustard: limited fluctuations

New Delhi, 03 November (NNS): At Lawrence Road, the prices of mustard remained stable at Rs 6900/6950 per quintal due to the constant selling from the stockists and higher demand from the mills. In the markets of Rajasthan, it’s prices also showed uptrend because of the sluggish selling. There is no possibility of more fluctuations in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to move in the limited area during the near future.

सरसों-सीमित घट बढ़

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) तेल मिलों की मांग निकलने तथा स्टॉकिस्टो बिकवाली से लारेंस रोड पर गत सप्ताह के दौरान सरसों के भाव 6900/6950 रुपए प्रति किवंटल पर मजबूत रहे। राजस्थान की मंडियों में बिकवाली घटने  से सरसों की कीमतों में तेजीका रुख रहा। सप्लाई  एवं मांग को देखते हुए आने वाले समय में इसमे ज्यादा घट बढ की संभावना नहीं है । बाजार सीमित उतार चढ़ाव के बीच में घूमता रह सकता है।

Mustard oil: possibility of limited stability

New Delhi, 03 November (NNS): Mustard oil prices declined by Rs 250 to Rs 14300 per quintal due to the weak demand and Constant selling from the Haryana and Rajasthan. In Haryana, it’s prices also being quoted at Rs 14200 per quintal. In Jaipur mandi, the prices of mustard oil kachi ghani also dropped down in the same ratio at Rs 14700 per quintal. There is no possibility of more uptrend in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the near future.

सरसों तेल-सीमित ठहराव की उम्मीद

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस)  हरियाणा व राजस्थान की बिकवाली आने  एवं मांग घटने  से सरसों तेल गत सप्ताह के दौरान तेल के भाव 250 रुपए घटकर 14300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा में इसके भाव 14200 रूपये प्रति क्विटंल बोलें गए। जयपुर मंडी में सरसों तेल कच्ची घानी के भाव भी इसी अनुपात में घटकर 14700 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। आपूर्ति  व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें और अधिक तेजी की संभावना कम है। बाजार रुका रह सकता है।

Cottonseed oil: not likely to increase

New Delhi, 03 November (NNS): The prices of cottonseed oil ascended by Rs 100 to Rs 12400 per quintal owing to the weak supply and higher demand from the vegetable ghee manufacturers and the refiners. However, cottonseed priced also held strong at Rs 4300/4400 per quintal owing to the sluggish selling in the markets of Punjab during the review period. There is no possibility of more uptrend in the prices on seeing the supply and demand during the coming days.

बिनौला तेल- तेजी के आसार कम

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस) रिफाइंड एवं वनस्पति घी निर्मताओ की मांग निकलने तथा आपूर्ति घटने से विनोला तेल के भाव 100 रुपए बढ़कर 12400 रूपये प्रति क्विंटल होगए। हालांकि उक्त अवधि के दौरान बिकवाली घटने से  पंजाब की मंडियों में विनोला के भाव 4300/4400 रूपये प्रति कुंतल पर मजबूत  रहे। सप्लाई व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें तेजी की संभावना कम है।

Soybean: will remain strong

New Delhi, 03 November (NNS): Soybean prices gained by Rs 50 to Rs 4400 per quintal due to the higher buying from the plants even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down in the same ratio. The Chicago’s projection was in plus by 10 points and in KLCE, the active palm oil contract prices also declined by 89 Ringgit per tonne because of the weak buying from the investors. The market sentiments may affect owing to the trade deals between America and China. The spot soybean prices will likely to remain strong during the coming days.

सोयाबीन : मजबूूती जारी रहेगी

नई दिल्ली, 3 नवम्बर (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में सोयाबीन मजबूत ही बना रहने का अनुमान है। घटी कीमत पर प्लांटों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह जलगांव में सोयाबीन 50 रुपए तेज होकर 4400 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। इससे पूर्व हाल ही में इसमें इतनी ही मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो का प्रोजेक्शन 10 प्वाइंट मानइस में होने और केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 89 रिंगिट प्रति टन की गिरावट आने की सूचना मिली। अमेेरिका-चीन के बीच व्यापारिक समझौता होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है।