New Delhi, 17 October (NNS): There were around 800 bags of containers reported to arrive in October month from California due to this reason, the small traders are quoting the prices at the higher level. The big traders are not selling the stock at the current level because the booking rate seems high and the dollar showed heavy increment as compared to the rupee, due to this, the import prices have not showed uptrend as expectedly. The arrival pressure of the stock reported to be high, but the stock has been lying in the big hands, due to this, expected that the prices in improve by Rs 30/35 per kg.
बादाम गिरी- कंटेनर कम आया
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) कैलिफोर्निया से अक्टूबर माह के कंटेनर की स्थिति 800 कंटेनर की आने लगी है। यही कारण है कि आज छोटे कारोबारी अपना माल बढ़ाकर बोलने लगे। बड़े कारोबारी अभी घटाकर बिकवाल नहीं है, क्योंकि वहां बुकिंग महंगा हो गया है तथा रुपए की तुलना में डॉलर भी तेज है, जिससे आयात पड़ता जितना सोच रहे हैं, उतना सस्ता नहीं पड़ेगा। माल का प्रेशर यहां ज्यादा है, लेकिन वह बड़े हाथों में है, इसलिए 30-35 रुपए की शीघ और तेजी लग रही है।
Copra: no risk in the trade
New Delhi, 17 October (NNS): There is a shortage of copra stock in producing, distributive and consuming markets. Some amount of copra ek din constantly important from China during the last come years but this year, it’s prices have been ruling at the higher level because of shortage of stock, due to this reason, there is no in the trade at Rs 340 per kg. It’s new crop will likely to arrive after 8 months and but consumption of diwali reported to be high, in these circumstances, it is profitable to trade at the current level.
गोला-व्यापार में कोई रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) गोला का स्टाक उत्पादक वितरक व खपत किसी भी मंडियों में ज्यादा नहीं है तथा चीन से विगत वर्षों में कुछ आयात गोले का हो रहा था, लेकिन इस बार वहां भी फसल नहीं होने से भाव काफी ऊंचे चल रहे हैं। यही कारण है कि 340 रुपए प्रति किलो के गोले में भी कोई रिस्क नहीं है। नई फसल आने में अभी 8 महीने से ऊपर का समय बाकी है तथा सामने नवरात्रि की खपत दिखाई दे रही है, उसके बाद दिवाली आ जाएगी, इन परिस्थितियों में व्यापार करते रहना चाहिए।
Cashew: no trade at the higher level
New Delhi, 17 October (NNS): There is a shortage of cashew stock but the inferior quality stock of Odisha has been started unloading at the reasonable rates and the stock of South India also arriving rapidly after the increment during the previous days, the stockists started selling the stock. On the other hand, the buyers are not buying the stock of eight pieces go to the lack of rupee in the markets. The sale of whole stock reported to be unfavourable, due to this, the average quality stock of 320 no. remained sluggish at Rs 900 per kg. In wholesale, it’s prices softened by Rs 15/20 per kg. Therefore, it is profitable to trade at the current level.
गोला-व्यापार में कोई रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (एनएनएस) गोला का स्टाक उत्पादक वितरक व खपत किसी भी मंडियों में ज्यादा नहीं है तथा चीन से विगत वर्षों में कुछ आयात गोले का हो रहा था, लेकिन इस बार वहां भी फसल नहीं होने से भाव काफी ऊंचे चल रहे हैं। यही कारण है कि 340 रुपए प्रति किलो के गोले में भी कोई रिस्क नहीं है। नई फसल आने में अभी 8 महीने से ऊपर का समय बाकी है तथा सामने नवरात्रि की खपत दिखाई दे रही है, उसके बाद दिवाली आ जाएगी, इन परिस्थितियों में व्यापार करते रहना चाहिए।