New Delhi, 20 August (NNS): Although, there is a shortage of demand in rajma chitra and the market showed strong trend due to the shortage of China’s stock. Here, the stock of China also being traded at Rs 108/112 per kg and the stock of Indian Brazil also ruling at Rs 100/105 per kg. Apart from this, the Bhutan and varun stock also selling at the lower level and the prices may gain by Rs 5/6 per kg due to the higher demand. Therefore, there is a possibility of more uptrend before the arrivals of the new crop.
राजमां चित्रा- केवल ग्राहकी का मंदा
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) यद्यपि राजमां चित्रा में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है, तथापि चीन के माल की कमी होने से बाजार अकड़ लिए चल रहा है। यहां चीन 108/112 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तथा इंडियन ब्राजील का व्यापार 100/105 रु में हो रहा है, भूटानी वरुण माल भी नीचे के भाव पर आ गए हैं। आगे ग्राहकी निकलते ही 5/6 रुपए किलो की तेजी आनी मामूली बात है। अत: फसल आने से पहले एक बार बाजार बढ़ाने की उम्मीद है।
Wheat: buying will be profitable at the lower level
New Delhi, 20 August (NNS): The arrivals of wheat showed downfall in the markets of MP, Rajasthan, Haryana, Punjab, UP and Uttarakhand, but the market reduced by Rs 50/60 to Rs 2830/284 per quintal from the upper level due to the weak demand from flour, maida and suji. There will be the further consumption season and the arrivals showed downfall in the producing markets, despite this, huge amount of stock has been lying in the central pool, on seeing this, the trade should not be done at the long uptrend. Now, it is profitable to purchase the stock as per the needs. Some traders are trading the stock on seeing the uptrend of the previous year, but the trade should not be done at the higher level.
गेहूं-घटे भाव में खरीद लाभदायक
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) गेहूं की आवक एमपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड आदि मंडियों में घट गई है, लेकिन श्रावणी मांग आटा मैदा सूजी के घटने से बाजार ऊपर के भाव से 50-60 रुपए प्रति कुंतल घटकर यहां 2830/2840 रुपए पर आ गए हैं। हम मानते हैं कि आगे खपत का सीजन है तथा उत्पादक मंडियों में गेहूं की आवक घट गई है, इन सब के बावजूद भी केंद्रीय पूल में भारी मात्रा में स्टॉक को देखते हुए लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। अब इन भावों में एक बार माल जरूरत के लिए खरीद लेना चाहिए, कुछ कारोबारी लंबे समय के लिए पिछले वर्ष की तेजी देखकर व्यापार किए हैं, लेकिन इस बार उतनी तेजी मुश्किल लग रही है।
Fine rice: prices may increase intermittently
New Delhi, 20 August (NNS): The supply of paddy showed downfall and the kharif season of paddy will start after 15th September and the arrival pressure may increase in October, before this, there is a shortage of the stock in the rice mills. Here, the arrivals of sathi paddy reported to be weak in the markets. The stock has already been sold out for milling. Here, the exporters started purchasing the stock for the August and the September shipments, due to this reason, the prices of rice sela 6500/6600 per quintal in the various mills and the prices of rice sela 1509 also being traded at Rs 6250/6350 per quintal. The best quality sela stock also reported to be trade at Rs 6400 per quintal, but the traders are disappoint due to the weak trade in the domestic markets. The market may show uptrend on seeing the spot stock in rice mils and further shipments.
बारीक चावल-रुक रुक कर ही तेजी आएगी
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) धान के आपूर्ति काफी घट गई है तथा नया धान खरीफ सीजन का 15 सितंबर के बाद शुरू होगा तथा आवक का दबाव अक्टूबर में ही बनने वाला है, उससे पहले राइस मिलों में शॉर्टेज की स्थिति बनने लगी है। इधर साठी धान पहले से मंडियों में कम आ रहा है। पहले के माल सब मिलिंग में जा चुका है, इधर निर्यातक अगस्त-सितंबर शिपमेंट के लिए खरीद करने लगे हैं। यही कारण है कि 1718 सेला चावल 6500/6600 रुपए प्रति क्विंटल के बीच अलग-अलग राइस मिलों का बिक रहा है तथा 1509 सेला चावल 6250/6350 रुपए के बीच बिकने लगा है। बढ़िया सेला 6400 रुपए भी बिकने की खबर है। लेकिन डोमेस्टिक में व्यापार कम होने से कारोबारियों में निराशा बना हुआ है। आगे शिपमेंट एवं राइस मिलों में हाजिर माल को देखते हुए बाजार तेज लग रहा है।
Maize: possibility of more uptrend
New Delhi, 20 August (NNS): The prices of maize gained by Rs 20/30 per quintal during the current week, but the availability of the stock reported to be weak for the rack points. The reality is that almost 60 percent of the maize has been spoiled, due to this, some ethanol companies are purchasing the stock and the rest of the stock will go to waste. Only 40 percent of best quality stock has been lying, due to this reason, there is a shortage of the stock in Bihar and also a lack of stock in UP. The stock which has arrived at the rack points and the godowns, now, it is selling out constantly. Therefore, the prices may increase by Rs 100/125 per quintal from the last 10 days. Presently, it is being traded at Rs 2100/2110 per quintal in the markets and there is no risk in it. The best quality maize also being traded at Rs 2130/2150 per quintal at the rack points. In godown reach, the selected stock also ruling at Rs 2180/2190 per quintal. Therefore, it is profitable to purchase the dry stock at the current level.
मक्की-और तेजी की उम्मीद
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) चालू सप्ताह के अंतराल मकई में 20/30 रुपए प्रति कुंतल की बढ़त आ गई है, लेकिन घटे हुए भाव में रैक पॉइंट के लिए माल कम मिल रहा है। वास्तविकता यह है कि इस बार 60 प्रतिशत मक्की भीगकर खराब हो गई है, जिसकी केवल लिवाली कुछ एथेनॉल कंपनियों की रहेगी, बाकी माल बेकार जाएगा। बढ़िया मक्की केवल 40 प्रतिशत है। यही कारण है कि बिहार में स्टॉक इस बार कम हो पाया है, यूपी में भी स्टॉक कम हुआ है, जो माल गोदाम एवं रैक पॉइंट पर आया है, वह बिकता गया है। अत: गत 10 दिनों में 100/125 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आ गई है। वर्तमान में 2100/2110 रुपए में जो मंडियां बिक रही है, इसमें जोखिम नहीं है। रैक पॉइंट पर 2130/2150 तक बढ़िया मक्की का व्यापार हुआ है, सिलेक्टेड माल गोदाम पहुंच में 2180/2190 रुपए तक बोल रहे हैं। अत: माल सूखा खरीद करना चाहिए।
Millet: selling of the stock will be profitable
New Delhi, 20 August (NNS): The sowing of millet has already been over Western UP, Rajasthan and Haryana. If the weather will be favourable in the next monthe, then the new stock of new taavdu, Ladwa line and the remaining 15 percent of the stock has been sown in Prayagraj, Jaunpur and Gazipur line. There, 10 percent of the crop has been spoiled due to flood from river Ganga. In Prayagraj line, the late sowing is being done during Magha Nakshatra. Now, the sale of millet reported to be high as the stock of maize has been selling at the higher level. Therefore, the market may increase during the coming days.
बाजरा-स्टॉक की बिकवाली लाभदायक
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) बाजरे की बिजाई शत प्रतिशत पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा में हो चुकी है, अगले महीने मौसम अनुकूल रहा तो अंत तक नया माल तावडू लाडवा लाइन में आने लगेगा शेष 15 प्रतिशत बाजार प्रयागराज जौनपुर गाजीपुर लाइन में बिजाई हो चुकी है, वहां 10 प्रतिशत गंगा नदी की बाढ़ से फसल नष्ट हो गई है , प्रयागराज लाइन में पीछेती बिजाई मघा नक्षत्र वाली हो रही है। अभी मक्की बढ़कर बिकने से बाजरे की बिक्री भी बढ़ गई है। अत: आगे बाजरा तेज और तेज लग रहा है।
Masoor: trade will be profitable
New Delhi, 20 August (NNS): The production of masoor reported to be weak, despite this, the market has remained under pressure because of the profit taking selling after the heavy uptrend in the prices during the previous days. In Bilti, the prices of masoor has been started decreasing as the stored stock has been selling out continuously. In Bilti, the prices of bold masoor also being traded at Rs 6850/6860 per quintal. The masoor of Canada also ruling at Rs 6300/6325 per quintal, but most of the mills are purchasing the stock less amount of stock as the quality of the stock seems weak. On the other hand, there is a shortage of small masoor and it has not been importing, in these circumstances, the small masoor which was being sold at Rs 9000/9500 per quintal and the market may reach to Rs 10000 per quintal.
मसूर-व्यापार लाभदायक रहेगा
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) मसूर का उत्पादन कम होने के बावजूद पिछले दिनों की आई भारी तेजी के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली से बाजार दबा हुआ है। स्टॉक के माल निकलने से भाव बिल्टी में मसूर लगातार घटती जा रही है। यहां 6850/6860 रुपए मोटी मसूर का बिल्टी में व्यापार हो रहा है। कनाडा की मसूर 6300/6325 के आसपास बिक रही है, लेकिन उसकी क्वालिटी हल्की होने से अधिकतर दाल मिलें कम खरीद रही है, उसमें कश कम बैठ रहा है। दूसरी ओर छोटी मसूर शॉर्टेज में है तथा इसका आयात नहीं होना है, इन परिस्थितियों में जो छोटी मसूर 9000/9500 बिक रही है उसके भाव 10 हजार रुपए तक बन सकते हैं।
Urad: uptrend, but should sell the stock constantly
New Delhi, 20 August (NNS): The market of urad showed heavy uptrend from the last three to four days due to the all-round buying from the importers and good demand. Here, the prices of urad SQ and FAQ remained stable at Rs 8125 and Rs 7700 per quintal respectively. The stock of desi urad also being traded at Rs 7400/7500 per quintal. The all-round sowing seems good, due to which, the upcoming crop will likely to be good and the crop gets affected due to the constant rainfall from the last some days. The sale of dal dhoya and chilka seems unfavourable, due to which, the mills are trading the stock as per the mills. Now, on making new deals at these rates, goods are available at the higher level, in these circumstances, the market may increase intermittently.
उड़द- अभी तेजी किंतु बेचते रहिए
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) उड़द में ग्राहकी अच्छी होने तथा आयातकों की चौतरफा लिवाली चलने से बाजार तीन-चार दिनों में छलांग लग गया है। यहां उड़द एसक्यू 8125 रुपए तथा एफ ए क्यू 7700 रुपए हो गई है। देसी उड़द भी 7400/7500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है। उड़द की बिजाई चौतरफा अच्छी हुई है, जिससे फसल आने वाली भी बढ़िया आएगी, पिछले दिनों की लगातार बरसात होने से कुछ क्षेत्रों में प्रभावित सुनी जा रही है। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार दाल मिलें जरूरत का व्यापार कर रही हैं, अब इन भाव में नए सौदा करने पर ऊंचे पड़ते का माल मिल रहा है, इन परिस्थितियों में रुक-रुक कर तेज लग रहा है।
Moong: should not store the stock
New Delhi, 20 August (NNS): The stock of UP and MP has been started unloading constantly. Apart from this, there is a lack of demand in inferior quality stock and also a shortage of best quality stock, but the inferior quality stock will not let the prices to go up because the traders started loading the stock in the producing markets after mixing. Here, the best quality moong also being traded at Rs 7200/7600 per quintal, whereas, the inferior quality stock also ruling at Rs 5800/7000 per quintal as per the qualities. The sale of dal dhoya and chilka seems unfavourable and the old stock of Rajasthan has also been selling out in the markets. The arrivals of moong from Rajasthan and Maharashtra reported to be high because of the unfavourable weather conditions.
मूंग-माल रोकने का समय नहीं
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) यूप एमपी के माल लगातार उतर रहे हैं, यहां हल्के माल में ग्राहकी की कमजोरी है, बढ़िया माल शॉर्टेज में है, लेकिन हल्के माल उन मालों को भी उठने नहीं दे रहे हैं, क्योंकि कच्ची मंडियों में ही बढ़िया माल में मिक्सिंग करके कारोबारी माल लोड करने लगे हैं। यहां बढ़िया मूंग 7200/7600 रुपए बिक रही है, जबकि हल्के माल 5800/7000 रुपए के बीच नमी व दागी के हिसाब से बोल रहे हैं। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा पुराने माल भी राजस्थान के अभी निकल रहे हैं। मौसम अनुकूल होने से राजस्थान तथा महाराष्ट्र के तुवर जबरदस्त आने की उम्मीद है।
Tur: strong trend in the current month
New Delhi, 20 August (NNS): The speculators have declined the prices of tur in the famous producing markets like Chennai, Delhi and Mumbai. However, the small pea has been started mixing in dal and there is no doubt in it, but today, lemon tur also being traded at Rs 6680 per quintal and the trade should be done as per the needs. If the prices may decrease by Rs 25/50 per quintal and there is no need to get panic and the prices will cover in the next month.
तुवर-चालू माह में कुछ मजबूती
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) तुवर में लगातार सटोरिया बाजार को तोड़कर चेन्नई दिल्ली मुंबई सभी प्रमुख मंडियों में नीचे कर दिए हैं। हालांकि छोटी मटर लगातार दाल में मिक्सिंग हो रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन जो आज 6680 रुपए प्रति कुंतल लेमन तुवर बिक रही है, इसमें व्यापार करना चाहिए। यदि 25/50 रुपए और मंदा भी आएगा, तो घबराने की जरूरत नहीं है, अगले महीने सब भाव कवर हो जाएंगे।
Gram desi: uptrend in the near future
New Delhi, 20 August (NNS): The production of gram desi reported to be weak and no new imported stock will likely to arrive in the near future. Huge amount of stock has already been sold out at the ports and almost 40 percent of the stock has been lying to the mills which has been milling constantly. On the other hand, there is a shortage of the stock in the mills of Pune line, due to this reason, the traders started purchasing the stock from MP along with Akola line, in this situation, the prices of gram Rajasthan has been started increasing constantly due to the lack of stock, due to this, there is a possibility of more uptrend in the prices. The gram which was being sold at Rs 6200 per quintal, but now, it is ruling at Rs 6500 per quintal.
देसी चना-भविष्य में और तेजी
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन कम होने के साथ-साथ निकट में विदेशी माल कोई आने वाला नहीं है। पहले के आए बंदरगाहों पर माल काफी बिक चुके हैं तथा उसमें से 40 प्रतिशत माल बड़ी दाल मिलों के हैं, जो मिलिंग के लिए जा रहे हैं। उधर पुणे लाइन की दाल मिलों में इस बार स्टॉक नहीं है, जिस कारण अकोला लाइन के साथ-साथ मध्य प्रदेश के माल भी खरीदने लगे हैं। यही कारण है कि राजस्थानी चना माल की कमी से धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है तथा यह तेजी पकती जा रही है, जिससे व्यापार में भरपूर लाभ मिलने की संभावना है। जो चना 6200 रुपए बिक रहा है, उसके भाव 6500 बन सकते हैं।
Gram kabuli: shortage of demand
New Delhi, 20 August (NNS): Both the local and upcountry demand of gram kabuli has been started improving at the lower level. The reality is that the demand of gram kabuli seems weak from the last one month, due to this, the stock has been selling out constantly in the markets and the small traders are selling their stock at the rubbish rates. The stock has been lying to the big traders and the traders of Karnataka are not selling the stock at the lower level. No new crop will likely to arrive in the near future. In these circumstances, the gram kabuli of Maharashtra also being traded at Rs 6500/6700 per quintal and the prices may improve by Rs 7/8 per kg in the first week of September.
काबुली चना- फिलहाल ग्राहकी का सन्नाटा
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) काबुली चने में नीचे वाले भाव पर लोकल एवं चालानी मांग सुधरने लगी है। वास्तविकता यह है कि पिछले एक महीने के अंतराल काबुली चने का कोई नाम नहीं ले रहा था, इसलिए माल लगातार कटते चले गए हैं तथा औने पौने भाव में छोटे कारोबारियों के निकल गए हैं, कुछ बड़े कारोबारियों के पास स्टाक में है तथा जितना कारोबारी बोल रहे हैं, उतना कर्नाटक में घटाकर बिकवाल नहीं है। नई फसल निकट में कोई आने वाली नहीं है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव में जो महाराष्ट्र का काबुली चना 6500/6700 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहा है, इसमें सितंबर का प्रथम सप्ताह तक 7/8 रुपए प्रति किलो का लाभ मिल जाएगा।
Pea: should trade at the current level
New Delhi, 20 August (NNS): The import prices of pea reported to be weak than the normal level. Some traders are reducing the prices by Rs 50/60 per kg and the stock has not been available from Canada. This year, the sowing of the crop seems weak as compared to the previous year, due to this reason, there, the prices of old stock have been quoted at the higher level. Here, the consumption of pea reported to be high, due to which, most of the stock has already been sold out in the markets. Therefore, the stock which was being available at Rs 3150/3200 per quintal, due to this, the trade will be profitable during the near future.
मटर-अब व्यापार करते रहिए
नई दिल्ली, 20 अगस्त (एनएनएस) मटर का आयत पड़ता वर्तमान भाव से नीचे नहीं बैठ रहा है। कुछ कारोबारी 50/60 रुपए घटाकर बोल रहे हैं तथा व्यापार भी हुआ है, लेकिन अब इन भाव में कनाडा से माल नहीं मिल रहा है। आगे दूसरी प्रमुख बात यह है कि कनाडा में इस बार बिजाई, गत वर्ष की अपेक्षा कम हुई है। इसलिए वहां पुराने माल के भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं। यहां भी मटर की खपत अधिक हो रही है, जिससे स्टॉक का अधिकतर माल इस बार निपट जाएंगे। अत: 3150/3200 रुपए पोर्ट पर जो माल मिल रहा है, इसमें व्यापार लाभदायक रहेगा।