New Delhi, 29 July (NNS): The adulterated stock of desi ghee has been selling out constantly in the markets, but there is a shortage of stock in all  the plants, due to this reason, the prices of desi ghee also ruling between Rs 8800/9050 per tin and now, the stock of 80/82 percent fats also ruling at Rs 465/475 per kg at the ports owing to the higher prices in the international markets. Now, the producing plants of desi ghee will likely to start after two and a half months, due to this, the prices of desi ghee will likely to remain stable at the same level during the near future.

देसी घी-अभी माल की कमी रहेगी

नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस)  हम मानते हैं कि मिलावटी देसी घी धड़ल्ले से बिक रहे हैं, लेकिन किसी भी प्लांट में बटर का स्टॉक नहीं है, इसलिए देसी घी के भाव 8800/9050 रुपए प्रति टीन के बीच चल रहे हैं तथा अभी भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसके भाव ऊंचे होने से 80-82 फैट का माल 465/470 रुपए प्रति किलो में बंदरगाहों से जाने लगा है। अभी देसी घी उत्पादन करने वाले प्लांट ढाई महीने बाद फुल फ्लैश चलेंगे, इसलिए बाजार देसी घी का चालू महीने में टिके रहने की संभावना है।

Milk powder: no more fluctuations

New Delhi, 29 July (NNS): The availability of liquid milk seems feeble due to the constant rainfall from the last some days in North India. Here, the premium quality milk powder also ruling at Rs 300/310 per kg. On the other hand, the stock of maltodextrin and whey powder has been started consuming in kawad yatra of Devgharh because the stock has been available at the sluggish rates. Here, the consumption will likely to be weak rather than shrawan festivals. Now, the federations are fulfilling the demand of Raksha Bandhan and Shri Krishna Janmashatami at the lower level, in these circumstances, the prices may not show more downfall, due to this, it is profitable to sell the stock in the panic situation.

दूध पाउडर-अभी घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) उत्तर भारत में मौसम कुछ दिनों से क्षेत्रवार बरसात होने से लिक्विड दूध की उपलब्धि कम हो गई है। यहां प्रीमियम क्वालिटी के दूध पाउडर 300/310 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। दूसरी ओर माल्टोडेस्ट्रिन एवं वेपाउडर वाले माल देवघर कावड़ यात्रा में खपने लगे हैं, क्योंकि वह काफी सस्ते पड़ रहे हैं। इधर श्रावणी त्यौहारों के अलावा अन्य में खपत कम होने वाले हैं, रक्षाबंधन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्ति मंदे भाव में फेडरेशन करने लगे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार में अब तेजी मंदी नहीं लग रही है, इसलिए वर्तमान भाव पर धैर्य से माल बेचना चाहिए।