New Delhi, 28 July (NNS): During the previous week, the supply of wheat showed downfall in the markets of private sector and both the roller flour mills and the flour chakis have purchased huge amount of stock on seeing the reserve price of Rs 2550 per quintal, due to this reason, its prices rose by Rs 35/40 to Rs 2810/2820 per quintal. The market of maida, suji and chokar remained close with the uptrend. Now, it is profitable to sell the stock at the current level because the government may sell the stock of wheat in OMSS after the increment in the prices. The consumption of wheat may increase till 15th August, but it should be noticeable that how much stock has been lying in the markets.

गेहूं- तेजी में एक बार बेचिए

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह गेहूं की आपूर्ति प्राइवेट सेक्टर की मंडियों में घट गई तथा सरकार के रिजर्व प्राइस 2550 रुपए को देखकर अधिकतर रोलर फ्लोर मिलों एवं आटा चक्कियों ने गेहूं की खरीद प्रचुर मात्रा में की है, जिस कारण इसके भाव 35/40 रुपए बढ़कर 2810/2820 रुपए प्रति कुंतल हो गए। मैदा सूजी चोकर में भी तेजी लिए बाजार बंद हुए, लेकिन अब इन भावों में एक बार माल बेचना चाहिए, क्योंकि सरकार कभी भी बाजार और बढ़ते ही ओ एम एस एस में गेहूं की बिक्री शुरू कर सकती है। अभी 15 अगस्त तक गेहूं की अतिरिक्त खपत रहेगी, लेकिन स्टाक में माल ज्यादा है, इसका भी ध्यान रखना है।

Bold rice: possibility to increase

New Delhi, 28 July (NNS): The loading of bold rice seems constant in for Nepal and Bangladesh from the bordering markets. Apart from this, some exporters are also shipped the stock from Gandhidham, due to this reason, the market of Haryana and Punjab have been quoted at the strong level, due to this reason, there is no possibility of long uptrend in the prices. On the other hand, the new crop will likely to arrive in Haryana from the next month. It is also true that the availability of paddy seems weak due to the less rainfall as comparatively in UP, but huge amount of free distribution rice has been selling at the sluggish rates which will not let the prices to go up. Here, the market may rose by Rs 200 per quintal owing to the increased enquiry from the exporters and the market may show uptrend during the coming days.

मोटे चावल-तेजी की गुंजाइश

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह सीमावर्ती मंडियों से मोटे चावल की लोडिंग नेपाल बांग्लादेश के लिए सुनी गई, इसके अलावा गांधीधाम से भी कुछ निर्यातकों ने माल शिपमेंट किया, जिस कारण कुछ बाजार हरियाणा पंजाब में मजबूत बोलने लगे हैं, लेकिन सरकारी व गैर सरकारी स्टॉक के माल तेजी से यूपी बिहार बंगाल झारखंड में मंदे भाव में बिक रहे हैं, जिससे लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर नई फसल भी अगले महीने से हरियाणा में आने लगेगी। हम मानते हैं कि यूपी में बरसात कम होने से कुछ धान की उपलब्धि घट सकती है, लेकिन मुफ्त वितरण वाला चावल भारी मात्रा में सस्ते भाव में आ रहा है, जो तेजी नहीं आने देगा। इधर बासमती चावल में निर्यातकों की पूछ परख से बाजार 200 रुपए बढ़ गए हैं तथा आगे अभी और तेज हो जाएंगे।

Maize: no more fluctuations

New Delhi, 28 July (NNS): The crop of maize has been ruling in Unjhani, Hathras, Aita and Kasganj line of UP. There, it is being traded at Rs 2000/2050 per quintal on the rack points and the stock of moisture also ruling at Rs 1500/190000 per quintal. Apart from this, there is a shortage of best quality stock, despite this, the arrivals have been started decreasing, due to this reason, the market of best quality stock may show uptrend. Now, the market may fluctuate by Rs 20/30 per quintal during the coming days.

मक्की-अभी ज्यादा घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) मक्की की फसल यूपी के ऊंझानी हाथरस एटा कासगंज लाइन में चल रही है। वहां 2000/2050 रुपए प्रति कुंतल रैक पॉइंट पर व्यापार हो रहा है, नीचे वाले माल नमी के हिसाब से 1500 से 1900 रुपए प्रति कुंतल के बीच चल रहे हैं, बढ़िया माल की भारी कमी बनी हुई है, इन सब के बावजूद भी अब आवक टूटने लगी है, जिस कारण बढ़िया माल में आगे चलकर बाजार बढ़ जाएगा। अभी दो-चार दिन 20/30 रुपए ऊपर नीचे भाव चलते रहेंगे।

Millet: no downfall for some days

New Delhi, 28 July (NNS): The old stock of millet gained by Rs 15/20 per quintal during the review week. The new stock also being traded at Rs 2340/2350 per quintal in Haryana and Punjab reach, whereas, the old stock has been ruling at Rs 2400/2425 per quintal. The new crop will likely to arrive after 2 months, due to this, the market may not show downfall, but the prices may not show increment because maize also being selling at the sluggish rates and ethanol also available to the companies at the feeble rates, in these circumstances, there is no possibility of more downfall in the prices at the current level.

बाजरा-कुछ दिन मंदा नहीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) बाजरे में सप्ताह 15/20 रुपए प्रति क्विंटल पुराने मालों में बढ़त लिए बाजार हुए। नया माल 2340/2350 रुपए प्रति कुंतल हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रहे हैं, जबकि पुराना माल 2400/2425 रुपए का व्यापार हो रहा है। नई फसल आने में अभी 2 महीने का समय बाकी है, इसलिए मंदे वाली बात नहीं है, लेकिन तेजी भी नहीं आएगी, क्योंकि मक्की सस्ती बिक रही है तथा चावल भी इथेनॉल कंपनियों को सस्ता जा रहा है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव पर घटने की गुंजाइश नहीं है।

Masoor: possibility to increase

New Delhi, 28 July (NNS): In the last weekend, masoor prices showed soft trend after the heavy uptrend during the previous month, but the stock has been available at the higher level from the markets of MP and the demand of chanti and malka seems constant from the eastern parts of the country, on seeing this, the trade will be profitable during the near future. Here, in bitli, bold masoor prices was ruling at Rs 7050/7075 per quintal, but it gained by Rs 150 per quintal in the previous week, but in the weekend, its prices have remained under pressure by Rs 50/75 per quintal, but it is profitable to trade at the current level.

मसूर-फिर बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह आई भारी तेजी के बाद सप्ताहांत में मामूली मसूर के भाव नरम जरूर रहे, लेकिन मध्य प्रदेश की मंडियों से ऊंचे भाव में माल मिल रहे हैं तथा छांटी व मलका की लगातार पूर्वी भारत की मांग बनी हुई है, इसे देखते हुए वर्तमान भाव की मसूर में आगे चलकर भरपूर लाभ मिलने वाला है। यहां मोटी मसूर बिल्टी में 7050/7075 रुपए प्रति क्विंटल पर पिछले सप्ताह 150 रुपए बढ़ गई, लेकिन सप्ताहांत में 50/75 रुपए दबे रहे, लेकिन अभी भी व्यापार खुलकर करना चाहिए।

Urad: will likely to remain under pressure

New Delhi, 28 July (NNS): During the review week, the prices of urad bold gained by Rs 225/250 per quintal, but here, the stock of SQ quality also being traded at Rs 7850 per quintal, but, its prices slipped by Rs 50 to Rs 7800 per quintal owing to the feeble demand in the last of the week. Apart from this, the prices of urad FAQ also jumped by Rs 350 to Rs 7450 per quintal. Apart from this, it is being quoted at Rs 7375 per quintal. Now, it is profitable to sell the stock at the current level. Here, the market showed soft trend from here.

उड़द-अभी बाजार दबेगा

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह मसूर में 225/250 रुपए प्रति कुंतल मोटे माल में बढ़ गए थे, यहां एसक्यू क्वालिटी का 7850 रुपए का व्यापार हो गया, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन ग्राहकी कमजोर होने से 50 रुपए घटकर 7800 भाव रह गए। उड़द एफ ए क्यू में 350 रुपए की बढ़त पर 7450 रुपए का व्यापार हो गया। इसके भाव भी 7375 बोलने लगे। अभी इसमें एक बार माल बेचना चाहिए, यहां से बाजार और सुस्त लग रहा है।

Moong: should take the profit at the current level

New Delhi, 28 July (NNS): The export of best quality moong seems high for china during the previous days, but the domestic crop of Maharashtra and Rajasthan has been ready and the new crop will likely to arrive after two months and huge amount of both inferior and superior quality stock has also been lying. The stock of dhoya also being available constantly, due to this reason, the prices of moong eased by Rs 1/2 per kg after the increment of Rs 10/15 pe kg during the last 10 days and here, it is profitable to sell the stock at the current level because the crop of Rajasthan seems good and the crop also seems favourable in Maharashtra.

मूंग-अब मुनाफा लेना चाहिए

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) हम मानते हैं कि पिछले दिनों चीन के लिए बढ़िया मूंग ज्यादा गयी है, लेकिन घरेलू महाराष्ट्र राजस्थान की फसल तैयार खड़ी है तथा नयी दो महीने के अंतराल आ जाएगी तथा उससे पहले स्टॉक हल्के भारी माल के ज्यादा है। धोया के मतलब के माल लगातार मिल रहे हैं। यही कारण है कि पिछले 10 दिनों के अंतराल आई 10-15 रुपए प्रति किलो की तेजी के बाद एक-दो रुपए की सस्ती बन गई है तथा यहां से एक बार माल बेचकर निकल जाना चाहिए, क्योंकि राजस्थान की फसल बहुत बढ़िया है तथा महाराष्ट्र में ही अनुकूल है।

Tur: no downfall at the current level

New Delhi, 28 July (NNS): The prices of lemon tur gained by Rs 150 per quintal in the previous week, after this, here, its prices went down by Rs 125 to Rs 7725 per quintal owing to the sluggish demand from the mills and constant profit taking selling. The availability of tur reported to be at the higher level in Burma and in Chennai, the containers of previous days have also been standing, despite this, it is profitable to purchase the stock after the decrement of Rs 50 per quintal. Now, there is no risk in the trade at the current level and the upcountry demand of its dal seems good. On the other hand, the prices of ready stock showed uptrend in Hathras and Katni line.

तुवर-वर्तमान भाव में और मंदा नहीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) हम मानते हैं कि पिछले सप्ताह लेमन तुवर में 150 रुपए प्रति कुंतल की तेजी के बाद सप्ताहांत में मुनाफा वसूली बिकवाली होने तथा दाल मिलों की मांग ठंडी पड़ जाने से बाजार 125 रुपए घटकर यहां 7725 रुपए प्रति कुंतल रह गए थे। तुवर की उपलब्धि बर्मा में भी भारी मात्रा में है तथा चेन्नई में भी पिछले दिनों के आए कंटेनर खड़े हैं, इन सब के बावजूद भी 50 रुपए घटने के बाद और लिवाली करना चाहिए। अब वर्तमान भाव में रिस्क नहीं है, दाल की बिक्री इन भाव में चालानी में अच्छी है। उधर हाथरस एवं कटनी लाइन में भी कुछ पक्के मालों में बढ़त बन गई है।

Gram desi: prices may increase after the correction

New Delhi, 28 July (NNS): There is a shortage of gram desi stock in the pipeline and the upcoming crop has been available at the higher level. The stock of Australia has already been sold out, due to this reason, its prices jumped by Rs 300 to Rs 6450 per quintal at Lawrence Road. At upper level, it is being quoted at Rs 6500 per quintal, after this, its prices reduced by Rs 6350 per quintal in the last two days of the week. Today, the market showed soft trend, but it is profitable to purchase the stock at the current level and the prices may gain by Rs 300/400 per quintal during the near future.

देसी चना-करेक्शन के बाद फिर बढ़ेगा

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) देसी चने का स्टाक पाइप लाइन में बहुत कम है तथा आने वाले माल ऊंचे पड़ते के मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के भी माल काफी निपट गए हैं, यही कारण है कि गत सप्ताह इसमें 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त पर 6450 रुपए प्रति कुंटल का लॉरेंस रोड पर व्यापार हो गया था, ऊपर में 6500 रुपए भी कुछ व्यापारी बोलने लगे थे, उसके बाद सप्ताह के अंतिम दो दिनों में घटकर 6350 रुपए रह गया था, आज भी खुलते बाजार नरमी लिए बोले गए, लेकिन इन भावों में एक बार फिर माल पकड़ना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर बाजार 300/400 रुपए तेज लग रहा है।

Rajma chitra: no possibility of more downfall

New Delhi, 28 July (NNS): The supply of rajma chitra reported to be weak during the previous week and the stock has not been available at the sluggish rates as compared to the current rates in all the domestic and the imported markets, despite this, the prices reduced by Rs 2 per quintal after the uptrend in the prices during the previous week due to the weak demand. However, huge amount of stock has not been available at the lower level, in this situation, the prices of China, Indian Brazil and Varun Bhutani stock may gain by Rs 5 per kg during the near future.

राजमां चित्रा-अभी मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह राजमां चित्रा की आपूर्ति कम रही तथा देश-विदेश की सभी मंडियों में वर्तमान भाव से नीचे पड़ते का माल नहीं मिल रहा था, इन सब के बावजूद भी ग्राहकी कमजोर होने से पूरे सप्ताह की तेजी के बाद सप्ताह में 2 रुपए घटाकर बिकवाल आ गए थे। हालांकि घटे भाव में प्रचुर मात्रा में माल नहीं मिल रहा है, इन परिस्थितियों में चाइना, इंडियन ब्राज़ील एवं वरुण भूटानी माल में 5 रुपए प्रति किलो की और तेजी लग रही है।

Gram kabuli: shortage of demand

New Delhi, 28 July (NNS): There is lack of arrival pressure of gram kabuli from all the producing markets during the previous week, but the market showed soft trend owing to the feeble demand. Here, the unfiltered stock of gram kabuli also being quoted at Rs 68/71 per kg as per the quality and the market may not show downfall on seeing the consumption at the current level. Therefore, the buying will be profitable. It is expected that the market of Indian Mexico may increase during the near future.

काबुली चना-ग्राहकी की कमी रही

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह किसी भी उत्पादक मंडियों से काबुली चने में माल का प्रेशर नहीं रहा, लेकिन ग्राहकी कमजोर होने से बाजार थोड़ा सुस्त बोले गए। यहां 68/71 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी के अनुसार महाराष्ट्र के बिना छने हुए माल बोले गए तथा वर्तमान भाव पर आगे खपत को देखते हुए मंदा नहीं लगता है। अत: लिवाली लाभदायक रहेगी। इंडियन मैक्सिको में भी आगे चलकर बढ़ जाएगा।

Moth: may show uptrend

New Delhi, 28 July (NNS): The trade of all the pulses seems feeble including moth in the second half of the previous week because here, its prices rose by Rs 100 to Rs 5850 per quintal despite the higher prices from the producing market. Today, its prices have been ruling at Rs 6040 per quintal while purchasing the stock from the producing markets, on seeing these circumstances, moth prices may cross Rs 6000 per quintal during the coming two months. Therefore, there is no need to get panic at the current level. The all-round buying of moth seems constant.

मोठ- अभी और बढ़ेगी

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह के उत्तरार्ध में मोठ सहित सभी दलहनों का कारोबार काफी ठंडा रहा। इसका विशेष कारण उत्पादक मंडियों से पड़ते ना लगने के बावजूद भी 100 रुपए बढ़कर यहां 5850 रुपए मोठ बिक गया। उत्पादक मंडियों से आज की तारीख में मोठ मंगाने पर 6040 रुपए प्रति कुंतल के पड़ते लग रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए अगले दो महीने के अंतराल मोठ के भाव 6000 रुपए को पार कर जाएंगे। अत: वर्तमान भाव में घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है। मोठ धोया की चौतरफा लिवाली बनी हुई है।

Guar: less possibility to decrease

New Delhi, 28 July (NNS): In the review week, guar prices remained stable at Rs 5250/5300 per quintal due to the increased demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices held stable at Rs 5200/5250 per quintal. In NCDEX, the guar contract August delivery showed downfall owing to the weak speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the recent downfall. Apart from this, it is expected that the market may likely to remain stable at the same level during the coming week.

ग्वार : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 28 जुलाई (एनएनएस) गम मिलों की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 5250/5300 रुपए प्रति किवंटल पर टिके रहे। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5200/5250 रुपए रूपये प्रति किवंटल रु गए। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा अगस्त डिलीवरी गिरावट रही। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें अधिक मंदे की संभावना नहीं है। बाजार रुका रह सकता है।