New Delhi, 25 July (NNS): The government companies have been selling the stock at the current level, but the consumption of milk powder showed uptrend on the occasion of Rakshabandhan and Shri Krishna Janmashatami, due to this reason, the companies have increased the prices of liquid milk by Rs 2 to Rs 56/58 per litre. In this situation, the market may show uptrend rather than the downfall in the prices. However, the availability of milk powder reported to be high as compared to the previous year. Here, both the cooperatives and other federations are also selling the stock at the reasonable prices. The prices showed strong trend in the international markets. Therefore, there is no need to sell the stock in the panic situation.

दूध पाउडर-चालू माह में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 25 जुलाई (एनएनएस) सरकारी कंपनियां अपने स्टाक की बिकवाली करने लगी हैं, लेकिन रक्षाबंधन एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में दूध पाउडर की खपत बढ़ गई है, जिस कारण कंपनियों ने हाल ही में दो रुपए लीटर लिक्विड दूध को बढ़ाकर 56/58 रुपए प्रति लीटर खरीद किया गया है। इस स्थिति में अभी बाजार घटने की बजाय बढ़ सकता है। हालांकि इस बार ऑफ सीजन में भी लिक्विड दूध की उपलब्धि गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में अच्छी रही है। इधर गुजरात कोऑपरेटिव्स और अन्य फेडरेशन भी पड़ते में माल बेचने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भाव मजबूत जरूर चल रहे हैं। अत: माल बेचने में घबराने की जरूरत नहीं है।

Desi ghee: adulterated stock will not let the prices to go up

New Delhi, 25 July (NNS): There is a shortage of fats in the plants, but the sale of desi ghee reported to be weak as comparatively. The shrawan month will likely to start from tomorrow and the consumption of desi ghee will remain high, but the adulterants are fulfilling the consumption because the distributions want the stock at the sluggish rates, despite this, the market remained stable at the strong level due to the lack of fats, but now the bullish sentiments has been slowly vanishing from the mind of traders. The plants will likely to run after a long time, due to this, the prices may not show downfall, but the stock should have to sell constantly. Presently, the premium quality desi ghee also being traded at Rs 8900/9100 per quintal as per the quality in the markets of Delhi NCR, whereas, the prices of adulterated stock has not been fixed. Here, In Delhi NCR, it is ruling between Rs 5500/7000 per quintal and the consumers are purchasing the stock as per the price.

देसी घी-मिलावटी माल उठने नहीं देंगे

नई दिल्ली, 25 जुलाई (एनएनएस) प्लांटों में फैट्स की मात्रा कम जरूर है, लेकिन उसके अनुरूप देसी घी की बिक्री नहीं है। हम मानते हैं कि कल से श्रावण शुरू होने वाला है तथा उसमें देसी घी की खपत में रहने वाली है, लेकिन इस खपत की पूर्ति मिलावटी वाले ही करेंगे, क्योंकि वहां विक्रेताओं को सस्ता भी चाहिए, इन सबके बावजूद भी फैट्स की कमी बाजार मजबूती लिए टिका रहेगा, लेकिन अब तेजी की धारणा धीरे-धीरे कारोबारियों के दिमाग से निकलती जा रही है। प्लांट चलने में भी लंबा समय बाकी है, इसीलिए मंदा तो नहीं है, लेकिन जहां भी मौका मिले, माल बेचते रहना चाहिए। वर्तमान में देसी घी के भाव दिल्ली एनसीआर की मंडियों में प्रीमियम क्वालिटी का 8900/9100 रुपए प्रति टीन के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं, जबकि मिलावटी माल के कोई भाव नहीं है। यहां दिल्ली एनसीआर में 5500 से 7000 रुपए के बीच हलुवाई जहां भी रेंज के हिसाब से मांग रहे हैं, सप्लायर पहुंचाते जा रहे हैं।