New Delhi, 23 July (NNS): In the local markets, the prices of sugar mill delivery and spot sugar have been quoted at Rs 3975/4085 and Rs 4250/4400 per quintal respectively owing to the weak supply and increased festival demand. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade remained stable at Rs 3892/3932 and Rs 3952/4032 per quintal respectively. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the increased festival demand. Apart from this, the market may likely to remain weak during the coming days.
चीनी : मजबूती की उम्मीद
नई दिल्ली, 23 जुलाई (एनएनएस) त्योहारी मांग निकलने एवं आपूर्ति कमज़ोर होने से स्थानीय बाजार में चीनी के भाव मिल डिलीवरी 3975/4085 रुपए तथा हाजिर के भाव 4250/4400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। मुंबई में भी एस ग्रेड के भाव 3892/3932 रुपए तथा एम ग्रेड के भाव 3952/4032 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। त्योहारी मांग बढ़ने की
संभावना को देखते हुए आगामी दिनों में इसमें गिरावट की उम्मीद कम है।