New Delhi, 14 July (NNS): The supply of raw markets reported to be weak in the roller flour mills owing to the unfavourable weather conditions in UP and MP during the review week. Apart from this, the farmers are also selling less amount of stock, due to this reason, the prices of wheat rose by Rs 25/30 to Rs 2755/2765 per quintal during the review period. Now, the market may show strong trend for some days, but the availability of the stock seems difficult at Rs 2800 per quintal. The market may decrease as it reaches at the higher level.

गेहूं-मौसम खराब से आपूर्ति घटी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह एमपी यूपी में मौसम खराब होने से गेहूं की आपूर्ति कच्ची मंडियों से रोलर फ्लोर मिलों में घट गई है। इसके अलावा किसान भी बिकवाल कम आ रहे हैं, जिस कारण 25-30 रुपए प्रति कुंतल नीचे के भाव से उक्त अवधि के अंतराल बाजार बढ़कर 2755/2765 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। अभी कुछ दिन बाजार और मजबूत रहेगा, लेकिन अभी 2800 रुपए से ऊपर मुश्किल लग रहा है। बाजार इसके नजदीक आते ही बैक मार जाएगा।

Fine rice: supply of paddy showed heavy downfall

New Delhi, 14 July (NNS): The arrivals of sathi paddy reported to be nominal in all the producing markets including Gadarpur, Bilaspur, Rudrapur, Ujhani, Behjoi, Ramnagar, Kashipur and Kicha. The reality is that the crop of paddy has remained only 15/20 percent. On the other hand, the traders are buying the stock at every price owing to the unavailability of the stock in the mills, due to this reason, the prices of rice may rose by Rs 200 per quintal because of the heavy shortage of the spot stock and it is expected that the market may show uptrend during the near future.

बारीक चावल-धान की आपूर्ति काफी घटी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) साठी धान की आवक गदरपुर बिलासपुर रुद्रपुर उझानी बहजोई रामनगर काशीपुर किच्छा आदि उत्पादक मंडियों में नहीं के बराबर रह गई है। वास्तविकता यह है कि धान की फसल पहले ही 15-20 प्रतिशत रह गई थी। दूसरी ओर राइस मिलों में धान नहीं होने से हर भाव में लिवाल हैं। यही कारण है कि हाजिर माल की कमी से निर्यातकों की पूछताछ आते ही गत सप्ताह भी 200 रुपए प्रति कुंतल चावल में बढत बन गई तथा अभी बाजार और बढ़ सकते हैं।

Maize: the stock of delhi showed downfall owing to the constant rainfall

New Delhi, 14 July (NNS): The prices of maize gained by Rs 50/75 per quintal as almost 14/15 racks of different parties have went to the ethanol companies along with the feeble supply of best paddy in the markets of UP during the previous week, but today, maize prices slipped by Rs 30/40 per quintal in the markets during the last two days because of the weak demand. Now, there, the maize which was being sold at Rs 2100/2125 per quintal at the rack points, now, it is being quoted at Rs 2050/2075 per quintal.  In godown reach, the selected stock of maize was ruling at Rs 2175 per quintal whose prices slipped to Rs 2125 per quintal. Apart from this, here,  its prices softened by Rs 20/30 per quintal.

मक्की-बारिश से लिवाली कमजोर

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) यूपी के मंडियों में गत सप्ताह बढ़िया धान की आपूर्ति कमजोर होने तथा 14-15 रैक अलग-अलग अपनी पार्टियों के एथेनॉल कंपनियों में चले जाने से बाजार 50/75 बढ़ गया था, लेकिन आज बाजार में ग्राहकी कमजोर होने से 2 दिन के अंतराल 30/40 रुपए प्रति क्विंटल लूज में मंडियां घट गई है। अब वहां रैक पॉइंट पर जो मक्की 2100/2125 रुपए बिकी थी, उसके भाव 2050/2075 नमी के हिसाब में बोलने लगे। गोदाम पहुंच में मक्की जो सिलेक्टेड 2175 रुपए बिकी थी, उसके भाव 2125 रुपए रह गए। यहां भी 20/30 रुपए बाजार मुलायम रहे।

Millet: no more uptrend

New Delhi, 14 July (NNS): This year, the arrivals of both rabi and kharif millet reported to be weak. There was shortage of millet stock during the previous week, due to this, the companies which were buying the stock of millet, now,  it is trading the stock after the increment of Rs 25/30 per quintal in Mauli Barwala reach, but the actual demand of millet showed heavy downfall as the stock of rice has been selling at the sluggish rates and the market of maize reported to be weak, due to this reason, in Mauli Barwala reach, millet was being traded at Rs 2425 per quintal and today, the buying seems feeble and the prices may not show uptrend from here.

बाजरा-अब तेजी का समय नहीं

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) हम मानते हैं कि खरीफ व रबी सीजन का बाजरा इस बार कम आया है। गत सप्ताह अभी माल की कमी से जो कंपनियां बाजरे की लिवाली कर रही थी, उन्हें 25/30 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाकर मौली बरवाला पहुंच में व्यापार करना पड़ा, लेकिन मकई के बाजार फिर टूट जाने एवं चावल सस्ता बिकने से बाजरे की वास्तविक मांग घट गई है। यही कारण है जो बाजरा 2425 पहली मौली बारवाला पहुंच में बिक रहा था, उसमें आज लिवाली नहीं है तथा अब यहां से तेजी नहीं लग रही है।

Masoor: market will remain high

New Delhi, 14 July (NNS): The bold stock of masoor has been started unloading, but in Bilti, bold masoor prices rose by Rs 200 to Rs 6850 per quintal due to the unavailability of the stock at the higher level. On the other hand, there is a shortage of small masoor in the markets, due to this reason, here, the market showed heavy uptrend, in this situation, it is expected that the market may show uptrend. This year, there is a shortage of both small and bold stock of masoor in the markets, on seeing these circumstances, the market may likely to remain high. The distance between both the small and the bold stock reported to be high and the small masoor will likely to sell at its previous rates.

मसूर-बाजार तेज ही रहेगा

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) यद्यपि मोटी मसूर कनाडा से उतर रही है, लेकिन वहां भी ऊंचे पड़ते के माल मिलने से यहां मोटी में मसूर गत सप्ताह बिल्टी में 200 रुपए बढ़कर 6850 रुपए प्रति क्विंटल बन गई थी, उधर छोटी मसूर की मंडियों में भारी कमी बन गई है, जिस कारण बाजार यहां काफी बढ़ गए हैं तथा अभी और बाजार बढ़ जाने के आसार हैं। इस बार छोटी-मोटी दोनों ही मसूर में माल की शॉर्टेज है, इन परिस्थितियों को देखते हुए आगे बाजार तेज ही रहेगा। मोटी एवं छोटी का अंतर इस बार बढ़ जाएगा, छोटी मसूर अपने भाव पर बिकेगी।

Urad: no expectations to increase

New Delhi, 14 July (NNS): The exporters of Rangoon are doing spot shipments after the decrement of $15/20 per tonne and the demand of urad seems weak in the previous week, due to this reason, here, the market of SQ quality slipped by Rs 100/150 to Rs 7650/7660 per quintal as per the quality. Similarly, its prices went down to Rs 7025/7050 per quintal. The reality is that the upcoming domestic quality crop will likely to be good. On the other hand, the demand reported to be sluggish from the mills. The trade of both dhoya and chilka seems weak, on seeing these circumstances, the prices of may not show uptrend during the near future.

उडद-ग्रह चाल तेजी का नहीं

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह उड़द में ग्राहकी कमजोर होने तथा रंगून के निर्यातक 15-20 डॉलर प्रति टन घटाकर हाजिर शिपमेंट का व्यापार करने लगे, जिस कारण यहां बाजार ऊपर के भाव से सौ-डेढ़ सौ रुपए घटकर 7650/7660 रुपए प्रति कुंतल एसक्यू क्वालिटी के रह गए। इसी अनुपात में घटकर 7025/7050 रुपए रह गए। वास्तविकता यह है कि घरेलू फसल भी बहुत बढ़िया आने वाली है। दूसरी ओर दाल मिलों की मांग पूरी तरह ठंडी है। दाल धोया एवं छिलका का व्यापार काम हो रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए उड़द में तेजी का ग्रह चाल इस बार नहीं दिखाई दे रहा है।

Moong: should sell at the higher level

New Delhi, 14 July (NNS): The arrival pressure of moong seems constant in all the markets as the best quality kharif crop has been started arriving in the markets. On the other hand, the quality of upcoming moong of Rajasthan, Maharashtra and Karnataka seems high. The farmers have huge amount of kharif crop, in these circumstances, there is no logic of uptrend in the prices. Now, the government has been purchasing the nominal amount of stock at Rs 87/88 per kg, but it will not affect the trade. Here, both the inferior and superior quality stock of moong is being traded at Rs 5500/5700 per quintal which will not let the prices to go up.

मूंग-बढ़े भाव में बेचते रहिए

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) मूंग गर्मी वाली फसल बहुत बढ़िया आने से सभी मंडियों में माल का दबाव बना हुआ है। दूसरी ओर खरीफ सीजन में आने वाली मूंग राजस्थान महाराष्ट्र कर्नाटक तीनों ही राज्यों में बहुत ही बढ़िया बताई जा रही है। आने वाली फसल भी किसान अधिक बिजाई किए हैं, इन परिस्थितियों में तेजी का कोई लॉजिक नहीं बनता। सरकार छिटपुट 87/68 रुपए प्रति कुंतल के भाव में एमपी में कुछ खरीद कर रही है, लेकिन उससे कोई विशेष प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। यहां हल्के भारी माल 55007300 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहे हैं, जो नई फसल तक तेजी नहीं आने देंगे।

Tur: market may not show more uptrend

New Delhi, 14 July (NNS): The upcoming rabi and kharif crop of tur reported to be high because its all-round sowing seems high and the weather seems favourable for the pulses.  The production of the stock expected to be around 52 lakh metric tonne in both the seasons which is higher than the previous three years, due to this reason, the stock of Maharashtra has been available to the mills, but most of the mills are purchasing the stock at the higher prices. Here, lemon tur has been ruling at Rs 6700 per quintal and now, it is being traded at Rs 6800 per quintal. The prices of lemon quality also being traded at Rs 8800/9000 per quintal because 40 percent of the stock has been selling in the eastern parts of the country. Therefore, the trade should not be done at the higher level during the near future.

तुवर-बाजार ज्यादा नहीं बढ़ेगा

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) तुवर की रबी व खरीफ सीजन में आने वाली फसल भी बहुत बढ़िया आएगी, क्योंकि बिजाई चारो तरफ अधिक हुई है तथा मौसम भी दलहनी फसलों के लिए अनुकूल हो रहा है। पिछला उत्पादन दोनों सीजन का मिलाकर 52 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जो पिछले तीन वर्षों की तुलना में अधिक हुआ है। यही कारण है कि अभी भी महाराष्ट्र की तुवर दाल मिलों को मिल रही है, लेकिन उसमें अधिकतर दाल मिलें पड़ते के अभाव में खरीद कम कर रही हैं। लेमन तुवर यहां 6700 प्रति कुंतल के आसपास पूरे सप्ताह टिकी रही, ऊपर में 6800 तक एक दिन व्यापार हो गया था। दाल की बिक्री पटका लेमन क्वालिटी पर 8800/9000 के बीच चल रही है, क्योंकि मटर 40 प्रतिशत मिलकर पूर्वी भारत में बेच रहे हैं। अत: तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Gram desi: uptrend before the new import

New Delhi, 14 July (NNS): The prices of gram desi on standing motor gained by Rs 150 to Rs 5880 per quintal at Lawrence Road due to the strong demand from the mills during the previous week. Whereas, some traders were quoting the prices at Rs 5900 per quintal. The reality is that the stock of dal and its besan  has been mixing rapidly, due to this reason, the consumption of gram desi and its dal seems feeble, but the availability of the stock seems feeble in the pipeline and the new stock will not likely to before December, on seeing these circumstances, the market may rose to Rs 6500 per quintal during the near future.

देसी चना-नये आयात से पहले तेजी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह देसी चने में दाल मिलों की पकड़ मजबूत होने से 150 रुपए बढ़कर लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में 5880 रुपए प्रति क्विंटल तक व्यापार हो गया था, कुछ कारोबारी 5900 भी बोल रहे थे। वास्तविकता यह है कि मटर की दाल एवं बेसन धड़ल्ले से मिक्स हो रही है, जिससे देसी चना व दाल की खपत घटी जरूर है,  लेकिन पाइपलाइन में पुराना माल नहीं होने एवं आयातित माल भी निपट जाने आने वाले नये माल दिसंबर से पहले नहीं आएंगे, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार 6500 रुपए प्रति बन सकता है।

Rajma chitra: will be the shortage of the stock

New Delhi, 14 July (NNS): There is a shortage of rajma chitra stock in the pipeline. On the other hand, the crop will likely to arrive after a long time. The trade of rajma chitra affected as there is a swamp of downfall in the prices, but the prices of rajma chitra improved by Rs 3/4 which stood that of China at Rs 114/118 and that of Indian Brazil at Rs 108/110 per kg respectively from the last one week. The Bhutani stock also being quoted up in the same ratio. It is expected that the market may show uptrend on seeing the shortage of the spot stock.

राजमां चित्रा-निकलने पर शॉर्टेज बनेगी

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) राजमां चित्र का स्टाक पाइपलाइन में ज्यादा नहीं है। दूसरी ओर फसल आने में अभी विलंब है। हम मानते हैं कि अन्य दलहनों में मंदिर का दलदल का प्रभाव राजमा चित्र पर भी पड़ा था लेकिन पिछले एक सप्ताह के अंतराल फिर से 3/4 रुपए बढ़कर चीन 114-118 एवं इंडियन ब्राजील 108/110 रुपए प्रति किलो बिक गया। भूटानी माल में भी बढ़ाकर बोलने लगे हैं। आगे हाजिर माल की कमी को देखते हुए ग्राहक निकलने पर बाजार बढ़ जाएगा।

Gram kabuli: possibility of good uptrend

New Delhi, 14 July (NNS): The stock of gram kabuli has been lying only to the traders, but there is a shortage of the stock. Here, the prices of unfiltered gram kabuli of Maharashtra may gain by Rs 200/300 to Rs 7000/7100 per quintal. The prices of other stock also went up by Rs 200/300 per quintal. No new crop will likely to arrive in the near future. Therefore, the market may show uptrend due to the increased demand.

काबुली चना-अच्छी तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) काबुली चने का भी मंडियों में स्टाक, केवल कारोबारियों को दिखाई दे रहा है, जबकि उतना नहीं है, जितना शोर सराबा ज्यादा है। गत सप्ताह थोड़ी सी पूछपरख आते ही 200/300 रुपए प्रति कुंतल की बढ़त पर यहां महाराष्ट्र का बिना छना हुआ 7000/7100 रुपए प्रति कुंतल ऊपर में बिक गया। अन्य मालों में भी 200/300 रुपए की तेजी आ गई। नई फसल निकट में कोई आने वाली नहीं है। अत: ग्राहकी निकलते ही इसमें बढ़ सकते हैं।

Pea: should be patient for some days

New Delhi, 14 July (NNS): The trade of pea reported to be good from Kolkata, Mundra and Mumbai port in the previous week, due to this, the prices have not showed downfall. The price seems high from the all the ports including Kolkata because there, the consumption of pea dal, besan and tur dal showed uptrend and its demand seems good in all the states like Orissa, Bengal, Assam and Jharkhand. Therefore, it is available at Rs 30.5/31 and the unfiltered stock also being available at Rs 36 per kg respectively.

मटर-कुछ दिन धैर्य रखने की जरूरत

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह मटर में कोलकाता मुंदड़ा एवं मुंबई बंदरगाह से व्यापार बढ़िया रहा, जिससे गिरते भाव को विराम लग गया। कोलकाता मंडी अन्य बंदरगाहों से तेज चल रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि वहां मटर दाल की खपत बेसन व चने की दाल, तुवर की दाल में बढ़ गई है तथा सस्ता होने से उसकी मांग उड़ीसा बंगाल असम झारखंड सभी राज्यों की अच्छी है। अत: बंदरगाहों पर 30.5/31 रुपए एवं यहां बिना छनी हुई 36 रुपए में और जोखिम नहीं है।

Guar: no more decrement

New Delhi, 14 July (NNS): In the review week, guar prices slipped by Rs 100 to Rs 5150/5200 per quintal due to the increased demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices held stable at Rs 5100/5150 per quintal. In NCDEX, the prices of guar July delivery showed decrement owing to the weak speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the recent downfall. Apart from this, it is expected that the market may likely to remain stable at the same level during the coming week.

ग्वार : ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 14 जुलाई (एनएनएस) गम मिलों की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव  100 रूपय घटकर 5150/5200 रुपए प्रति किवंटल हो गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5100/5150 रुपए रूपये प्रति   किवंटल रु गए।  सटोरिया लिवाली घटने से  एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा जुलाई डिलीवरी गिरावट रही। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में इसमें अधिक मंदे की संभावना नहीं है। बाजार रुका रह सकता है।