New Delhi, 10 July (NNS): The arrival pressure of wheat has remained under pressure because the buying of the government has already been over. Presently, the shrawani demand of flour and maida reported to be high in kawad yatra, due to this, the prices of wheat improved by Rs 25/30 per quintal in the last two to three days. Here, the prices have been ruling at Rs 2750/2760 per quintal. Now, the availability of the stock seems weak at the higher level. The shrawani consumption reported to be constant, due to this, the prices may gain by Rs 20/30 per kg, but it is profitable to purchase the stock at the lower level. There is water logging in the producing markets and the arrivals of the farmers stock showed downfall from the last two days, despite this, there is no possibility of long uptrend in the prices on seeing the buying from the central pool.
गेहूं- श्रावणी मांग से थोड़ी मजबूती
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) गेहूं की चौतरफा आवक का दबाव बना हुआ है, क्योंकि सरकार की खरीद समाप्त हो गई है। फिलहाल आटा मैदा सूजी में श्रावणी मांग कावड़ यात्रा में बढ़ गई है, इसलिए बाजार गेहूं का दो-तीन दिनों में 25/30 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गया है। यहां 2750/2760 रुपए भाव हो गए हैं, अब बढ़े भाव में ज्यादा माल नहीं लेना है। हम मानते हैं कि श्रावणी खपत रहेगी, इसलिए 20/30 रुपए और बढ़त बन जाएगी, लेकिन नीचे वाले भाव में मुनाफा मिलने पर माल भी बेचना चाहिए। उत्पादक मंडियों में पानी लग गया है तथा किसानी माल की आवक 2 दिन से घट गई है। इन सब के बावजूद भी केंद्रीय पूल में भारी खरीद को देखते हुए लंबी तेजी की धारणा समाप्त हो गई है।
Fine rice: shortage of stock for export
New Delhi, 10 July (NNS): The all-round buying seems constant from the exporters, due to this, the prices of basmati rice 1718 declined by Rs 400 per quintal from the last one week, after this, the prices may rose by Rs 200 per quintal owing to the constant buying from the exporters. Similarly, rice sela 1509 also went up by Rs 200 to Rs 6100 per quintal, after this, today, the prices remained stable at the same level. It is also true that the exporters are doing huge amount shipments, despite this, the prices may show correction after the uptrend in the prices during the previous days, after this, the market may increase during the coming days.
बारीक चावल- निर्यात हेतु माल की कमी
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) निर्यातकों की चौतरफा लिवाली चलने से 1718 प्रजाति के चावल में पिछले सप्ताह के अंतराल 400 रुपए प्रति क्विंटल की भारी गिरावट के बाद चालू सप्ताह में निर्यातकों की खरीद से 200 रुपए बाजार बढ़ गए हैं। उसी क्रम में 1509 सेला चावल भी 200 रुपए बढ़कर 6100 रुपए ऊपर में बिकने के बाद आज फिर ठहराव पर आ गया है। हम मानते हैं कि निर्यातकों के शिपमेंट जुलाई में प्रचुर मात्रा में होने हैं, इसके बावजूद भी पिछले दिनों की आई तेजी के बाद थोड़ा करेक्शन लगता है, उसके बाद फिर बाजार बढ़ जाएगा।
Maize: uptrend in the best quality stock
New Delhi, 10 July (NNS): The maize of rabi season has already been sold out in Bihar, there, the availability of best quality stock seems difficult, due to this reason, the prices remained stable at Rs 2200/2300 per quintal in Semapur and Manasi line during the previous week. Here, the arrival pressure of maize showed downfall in the Aita, Pahasu, Kasganj and Unjhani line of UP, but the best quality stock seems feeble, due to this, there, the prices went up by Rs 20 to Rs 2120/2130 per quintal. In godown reach, it is being traded at Rs 2150 per quintal. It is expected that the prices may gain owing to the shortage of the dry stock in the storage.
मक्की- बढ़िया माल में तेजी
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) रबी सीजन वाली मक्की बिहार में आकर निपट चुकी है, वहां बढ़िया माल मिलना मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि चालू सप्ताह सेमापुर मानसी लाइन में 2200/2300 रुपए प्रति क्विटल भाव हो गए। इधर यूपी के एटा पहासू कासगंज उंझानी लाइन में भी मक्की का दबाव घट गया है, लेकिन बढ़िया मक्की कम आने से वहां मंडियों में 20 रुपए बढ़कर 2120/2130 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए हैं। गोदाम पहुंच में 2150 रुपए का व्यापार हो गया, स्टॉक में सूखी मक्की कम आने से बाजार यहां से फिर तेज लग रहा है।
Millet: possibility of uptrend
New Delhi, 10 July (NNS): The sowing of millet reported to be high in western UP, Haryana and Rajasthan. The sowing of crop may start in Prayagraj line. However, the trade of mille reported to be weak in the current month because of the downfall in the prices of maize. On the other hand, the government has announced to sell the rice stock at the lower level to the ethanol companies, in these circumstances, the prices of millet remained stable at Rs 2350/2375 per quintal despite the shortage of the stock. The new crop of millet will likely to arrive after a long time and the kharif crop does not seems favourable in the Mathura and Jaya line, in these circumstances, there is no downfall in the roots.
बाजरा-रुक रुक कर तेजी संभव
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) बाजरे की बिजाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरियाणा एवं राजस्थान में जबरदस्त हुई है, प्रयागराज लाइन में एक सप्ताह बाद होगी। हालांकि चालू सप्ताह बाजरे का व्यापार ज्यादा नहीं हुआ, क्योंकि मकई के भाव काफी नीचे आ गए हैं। उधर सरकार द्वारा फिर से एथेनॉल कंपनियों को चावल सस्ते दर पर देने की घोषणा कर दी गई है, इन परिस्थितियों में बाजरे के भाव शॉर्टेज के बावजूद 2350/2375 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है तथा गर्मी वाली मथुरा जाया लाइन में फसल भी अनुकूल नहीं है, इन परिस्थितियों से जड़ में मंदा नहीं है।
Masoor: no possibility of downfall
New Delhi, 10 July (NNS): The production of masoor reported to be high as compared to the previous year, but there is a shortage of the stock due to the lack of stock in the pipeline. Here, the prices have been ruling at the higher level in Canada. Its arrivals seems feeble in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Ashok nagar reported to be weak, due to this reason, the sale of its dal and malka reproved to be weak, despite this, the prices of masoor remained stable at the same level in the producing markets. Here, in Bilti, the prices of bold masoor also being quoted at the strong level of Rs 6725 per quintal. In Delhi reach, the masoor of Canada also ruling at Rs 6225/6250 per quintal as per the quality from the Mundra port. Now, there is no risk in the trade at the current level during the coming days.
मसूर-घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) मसूर का उत्पादन इस बार, गत वर्ष की अपेक्षा अधिक जरूर हुआ है, लेकिन पाइपलाइन में पुराना माल नहीं होने से शॉर्टेज की स्थिति बनी हुई है। इधर कनाडा में भी ऊंचे भाव बोल रहे हैं। इसकी आवक मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं अशोक नगर नई लाइन में काफी कम हो गई, इस वजह से मलका व दाल की बिक्री कमजोर के बावजूद भाव पूर्व स्तर पर उत्पादक मंडियों में टिके रहे। यहां भी मोटी मसूर बिल्टी में 6725 रुपए प्रति क्विंटल पर पूर्ववत मजबूत बोली गई। कनाडा की मसूर मुंदड़ा पोर्ट से दिल्ली पहुंच में 6225/6250 रुपए तक क्वालिटी अनुसार बोली गई। अभी भी इन भावों में कोई जोखिम नहीं लग रहा है।
Urad: no more downfall
New Delhi, 10 July (NNS): The prices of urad reduced by Rs 100 which stood SQ at Rs 7600 and FAQ at Rs 7000 per quintal respectively owing to the weak sale of its dhoya and chilka along with the sluggish local and the upcountry demand. The market of desi urad also being quoted at the strong level, but there is a heavy shortage of rupee in the markets. The upcoming major crop of urad seems unfavourable, but there is no possibility of long uptrend in the prices. There, the mills are purchasing less amount of stock after the uptrend in the prices, in these circumstances, there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.
उड़द-अब और मंदा नहीं
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) उड़द में लोकल एवं चालानी मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने एवं दाल छिलका तथा धोया की बिक्री घट जाने से उड़द के भाव 100 रुपए टूटकर एसक्यू 7600 एवं एफ ए क्यू 7000 रुपए प्रति क्विंटल के रह गई है। दोपहर के बाद देसी उड़द में भी बाजार कुछ मजबूत बोले गए, लेकिन बाजारों में रुपए की भारी कमी महसूस की जा रही है। मुख्य फसल आने वाली अनुकूल है, लेकिन उसे आने में अभी लंबा समय बाकी है, वहीं पिछले दिनों की तेजी के बाद बढ़े भाव में दाल मिलें कम खरीद रही हैं, इन परिस्थितियों में और बढ़ने की गुंजाइश नहीं लग रही है।
Moong: no trade of more uptrend
New Delhi, 10 July (NNS): The all-round arrival pressure of moong seems constant. On the other hand, the upcountry demand of chilka and dhoya seems unfavourable. The trade seems weak in local, but the stock seems favourable in these prices owing to the unloading of both inferior and superior quality stock in the markets, due to this reason, here, the prices of selected stock also went down by Rs 100 to Rs 7400 per quintal. Whereas, the inferior quality stock also being quoted at Rs 5500/6800 per quintal as per the quality. The sowing of moong reported to be good in both Maharashtra and Rajasthan. Apart from this, the sowing does not seems favourable due to the lack of rainfall. Therefore, the production reported to be bumper. The new crop will likely to arrive after 2 months, due to this, there is no possibility of long uptrend in the prices during the coming days.
मूंग-तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) मूंग का दबाव चौतरफा बना रहा। दूसरी ओर दाल छिलका एवं धोया की चालानी मांग अनुकूल नहीं थी। लोकल में कुछ व्यापार हुआ, लेकिन हल्के भारी माल ज्यादा मंडियों में उतरने से दाल मिलों को उन मालों में पड़ते लग रहे हैं। यही कारण है कि 100 रुपए गिरकर सिलेक्टेड माल 7400 रुपए प्रति कुंतल रह गए। जबकि नीचे वाले माल 5500/6800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच दागी व नमी के हिसाब से बोले गए। मूंग की बिजाई राजस्थान महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में बहुत बढ़िया होने के समाचार मिल रहे हैं तथा मौसम भी लगातार बरसात नहीं होने से अनुकूल है। अत: उत्पादन बंपर होने की संभावना है। नई फसल 2 महीने बाद आने लगेगी, इसलिए लंबी तेजी दिमाग से निकाल देना चाहिए।
Tur: increased selling from Chennai
New Delhi, 10 July (NNS): The shipments of tur reported to be constant from Rangoon, due to this, here, the importers are selling the stock at the lower level. The traders of Chennai are also selling the stock at Rs 75/100 per quintal. Presently, the prices went down by Rs 100 to Rs 6600/6610 per quintal owing to the weak buying from the mills at the current level. In Chennai, the containers of tur are also quoting down the prices by Rs 140/150 to Rs 6200 per quintal due to the lack of demand. Now, the mills are purchasing less amount of stock because the dal of Hathras and Katni line has been selling in Eastern UP and uttarakhand after the decrement of Rs 10/15 per kg as compared to Delhi. Similarly, the stock of Maharashtra and Karnataka also being traded up in the same ratio. Here, the stock of lemon quality and Maharashtra also ruling at Rs 90/91 and Rs 95/98 per kg respectively. Therefore, the trade should not be done at the higher level during the near future.
तुवर-चेन्नई की बिकवाली बढ़ी
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) तुवर में रंगून से लगातार शिपमेंट होने से यहां आयातक घबराकर बिकवाली में आ गए हैं, फिर से देखकर चेन्नई वाले भी 75/100 रुपए प्रति किलो कुंतल घटाकर बेचू आ गए हैं। वर्तमान भाव पर दाल मिलों कुछ लिवाली घटने से 100 रुपए और गिरकर 6600/6610 रुपए व्यापार हुए। ग्राहकी के अभाव में 140/150 रुपए प्रति क्विंटल लुढ़क कर चेन्नई में 6200 रुपए कंटेनर के भाव बोलने लगे हैं। अब इन भाव में दाल मिलें कम खरीद रही है, क्योंकि हाथरस एवं कटनी लाइन की दालें, दिल्ली की अपेक्षा 10-15 रुपए किलो सस्ती पूर्वी यूपी एवं उत्तराखंड में बिक रही है। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के माल में भी इसी अनुपात में बढ़ाकर व्यापार हुआ। दाल के भाव भी यहां लेमन क्वालिटी के 90/91 एवं महाराष्ट्र के माल के 95/98 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी अनुसार रह गए। अत: इन भाव में अब ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।
Gram desi: no logic of downfall
New Delhi, 10 July (NNS): The shipments of October and November has have been doing at the lower level from Australia as compared to the previous year, due to this, the prices may increase till 31st October, due to this, the traders does not want to take the risk at the current rates, due to this reason, the stock has been selling out after the nominal increment in the prices. Here, the stock of Rajasthan also being traded at Rs 5800/5850 per quintal, but the supply has already been over in the markets.
देसी चना- अभी घटने का तंत नहीं
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) बाजारों में चर्चा है कि गत वर्ष की अपेक्षा ऑस्ट्रेलिया से मंदे भाव के सौदे अक्टूबर-नवंबर शिपमेंट के हो रहे हैं, इसलिए जो भी तेजी आनी है, वह 31 अक्टूबर तक आ जाएगी, इसलिए ज्यादा कारोबारी देसी चने में रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। दूसरी ओर स्टाक ज्यादा दिनों से पड़े होने से ब्याज भाड़ा लगाकर कारोबारियों को नुकसान लग रहा है। यही कारण है कि थोड़ा सा बाजार बढ़ते ही बिकवाली आ जा रही है। यहां 5800/5850 रुपए प्रति कुंतल के बीच राजस्थानी चना बिक रहा है, लेकिन मंडियों में आपूर्ति पूरी तरह समाप्त हो गई है।
Rajma chitra: lack of demand
New Delhi, 10 July (NNS): The sowing of rajma chitra reported to be delayed due to the constant rainfall in Pune, Satara, Waai and Khatav line, but its sowing reported to be high as compared to the previous year owing to the unfavourable weather conditions. Here, the stock of Indian Brazil also ruling at Rs 105/108 per kg. The varun stock also being quoted at Rs 84/87 per kg, recently, the prices have been ruling at Rs 90 per kg, but it is expected that the prices may improve by Rs 5/7 per kg owing to the increased demand. The loading of the stock seems weak from China and the stock of Indian Brazil has not been available at the sluggish rates.
राजमां चित्रा- केवल ग्राहकी का सन्नाटा
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) पुणे सतारा वाई खटाव लाइन में लगातार बरसात होने से राजमां चित्रा की बिजाई थोड़ी देर से हुई है, लेकिन मौसम अनुकूल होने से गत वर्ष की अपेक्षा चौतरफा अधिक होने का अनुमान आने लगा है। फिलहाल इंडियन ब्राज़ील राजमां चित्रा यहां 105/108 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। वरुण माल भाव 84/87 रुपए बोलने लगे हैं, यह हाल ही में ऊपर में 90 रुपए देख आया है, लेकिन ग्रह की निकलने पर इसमें 5/7 किलो की तेजी लग रही है। चीन से ज्यादा माल लोड नहीं है, इंडियन ब्राज़ील भी और घटाकर नहीं मिल रहा है।
Gram kabuli: heavy shortage of trade
New Delhi, 10 July (NNS): The supply of gram kabuli seems feeble and both the local and upcountry demand reported to be negligible at the lower level, due to which, the medium stock of Maharashtra also held stable at Rs 63/66 per kg. The inferior quality stock also being quoted up at the lower level. Apart from this, the stock of Indian Mexico also softened by Rs 2/4 per kg. It is also true that huge amount of stock has also been lying, but the upcountry demand showed improved trend due to the upcountry demand in the distributive markets, on seeing this, the prices may increase after some time.
काबुली चना-व्यापार में भारी कमी
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) काबुली चने की आपूर्ति घटने एवं नीचे वाले भाव में भी लोकल एवं चालानी मांग नगण्य रह गई है, जिससे महाराष्ट्र का मीडियम माल 63/66 रुपए प्रति किलो पर काफी दिनों से सुस्ती लिए टिके हुए हैं। नीचे वाले माल भी उसी अनुपात में तेज बोले गए, इंडियन मेक्सिको माल में भी 2/4 रुपए किलो की नरमी लिए बाजार बंद हुए। हम मानते हैं कि मंडियों में स्टॉक प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है, लेकिन वितरक मंडियों दोपहर बाद चालानी मांग में छिटपुट सुधार देखा गया है, इसे देखते हुए अभी ठहरकर तेजी लग रही है।
White pea: no possibility to decrease
New Delhi, 10 July (NNS): The traders are not taking interest towards white pea owing to the duty free import of import, but the further deals have not been available at the sluggish rates at the current level. Therefore, there is no risk in the trade at the current level. The supply of desi stock has already been over in the domestic markets. The stock of Canada also ruling at Rs 30/31 per kg at the ports, and the importers are not selling the lower level because the new deals have been available at the reasonable prices.
सफेद मटर-घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) आयात शुल्क मुक्त मटर का व्यापार होने से व्यापारियों का रुझान इसके व्यापार से दूर है, लेकिन वर्तमान में आगे के सौदे भी कनाडा से सस्ते नहीं मिल रहे हैं। अत: वर्तमान भाव के मटर में जोखिम नहीं लग रहा है, घरेलू मंडियों में देसी माल की आपूर्ति पूरी तरह समाप्त हो चुकी है। बंदरगाहों पर भी 30/31 रुपए प्रति किलो के आसपास कनाडा का माल मिल रहा है, इससे नीचे आयातक नहीं बेच रहे हैं, क्योंकि नए सौदे ऊंचे पड़ते के मिल रहे हैं।