New Delhi, 27 February (NNS): The supply of reported to be at 2.25 crore litres in the plants of North India after mahashivratri, in which, around 1600/1625 tonnes of milk powder has been produced in the plants of the country. Here, the consumption increased by 25/26 percent. The manufacturing companies have reduced the prices of the stock by Rs 10 to Rs 285/295 per kg to the plants of North India. Here, milk powder is being traded at Rs 220/225 per kg from the plants of Maharashtra and Tamil Nadu as per the amount of protein in it, due to which, the prices of milk powder may not show heavy uptrend. Now, the weather seems favourable, due to which, the production of the stock seems good, on seeing this, the market may likely to remain sluggish during the coming days.

दूध पाउडर-कुछ दिन सुस्ती रहेगी

नई दिल्ली, 27 फरवरी (एनएनएस) महाशिवरात्रि के बाद उत्तर भारत के प्लांटों में कच्चे दूध की कुल आपूर्ति सवा दो करोड़ लीटर हुई, जिसमें दूध पाउडर का उत्पादन 1600/1625 टन के करीब देश के प्लांटों में हुआ। इधर प्रयागराज महाकुंभ में 25-26 प्रतिशत अतिरिक्त खपत बढ़ी हुई समाप्त हो गई है। पिछले दिनों पीक सीजन से निर्माता कंपनियों को 10 रु और घटाकर 285/295 रु प्रति किलो के बीच उत्तर भारत के प्लांटों को माल बेचना पड़ा है। इधर महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु के प्लांटों से 220/225 रु प्रति किलो के बीच प्रोटीन के हिसाब से दूध पाउडर का व्यापार हुआ, जिससे अपेक्षित महंगाई दूध पाउडर में नहीं बन पाएगी। अब आगे मौसम अभी अनुकूल चल रहा है, जिससे उत्पादन इसके अनुरूप बना रहेगा। इसे देखते हुए कुछ दिन सुस्ती रहेगी।

Desi ghee: possibility to increase

New Delhi, 27 February (NNS): The delivery of the previous export deals of butter have already been over and the new deals reported to be weak as compared to the previous year, due to this reason, the premium quality desi ghee reduced by Rs 10/15 to Rs 515/525 per kg. Apart from this, the passed sample stock also being quoted at Rs 470/490 per kg. In Big tins, the prices of both the inferior and the superior quality stock remained at Rs 6800/7400 and Rs 8350/8500 per 15 kg respectively in the big tins. Here, butter prices eased by Rs 10 to Rs 405/410 per kg excluding GST. Now, the prices may increase from the current level, due to this, it is profitable to trade at the current level during the coming days.

देसी घी-थोड़ा करेक्शन की संभावना

नई दिल्ली, 27 फरवरी (एनएनएस) बटर में पहले के निर्यात सौदे की डिलीवरी पूरी हो गई तथा नए सौदे पिछले सप्ताह की तुलना में कम हुए हैं, जिस करण प्लांटों में स्टॉक बचने से 10/15 रुपए प्रति किलो देसी घी के भाव घटकर प्रीमियम क्वालिटी के 515/525 रुपए उपभोक्ता पैक में रह गए। नीचे वाले सेंपल पास माल भी 470/490 रुपये तक बोलने लगे हैं। बड़े टिनों में नीचे वाले माल 6800/7400 रुपए एवं प्रीमियम क्वालिटी के भाव 8350/8500 रुपए प्रति 15 किलो बड़े टीनों में रह गए हैं। बटर के भाव यहां 10 रुपए घटकर 405/410 रुपए प्रति किलो जीएसटी अतिरिक्त हो गए।अब इन भावों में संभवत: और करेक्शन आ सकता है, इसलिए अपना माल एक बार बचना चाहिए।