New Delhi, 08 May (NNS): The prices of sugar mill delivery eased by Rs 25 to Rs 3875/3990 per quintal owing to the constant selling from the re-sellers and lack of demand support at the higher level. Its spot prices held stable at Rs 4200/4350 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade slipped by Rs 10/20 to Rs 3720/3922 and Rs 3780/3922 per quintal respectively because of the weak demand. There is no possibility of more uptrend in the prices on seeing the current situation and it is expected that the market may likely to move in the limited area during the near future.
चीनी : सीमित घट-बढ़
नई दिल्ली, 8 मई (एनएनएस) ऊंचे भाव ग्राहकी का समर्थन न मिलने एवं रिसेलरो की बिकवाली के कारण चीनी मिल डिलीवरी 25 रूपये घटकर 3875/3990 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। हाजिर में इसके भाव 4200/4350 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। मुंबई में भी मांग घटने से चीनी के भाव एस ग्रेड के भाव 10/20 रुपए घटकर 3720/3922 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3780/3922 रूपये प्रति क्विंटल रह गए। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य में इसमें और अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार। सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।