New Delhi, 09 July (NNS): Here, the prices of red chilli 334 no. remained stable at Rs 20500 per quintal owing to the sluggish sale at evn after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 1000 per quintal. There were around 50000/55000 bags of red chilli reported to arrive in Guntur and the prices held stable at the same level of the previous day. The spot red chilli prices will not likely to improve during the coming one or two days.

लालमिर्च : सुधार की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी लालमिर्च की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां 334 नंबर लालमिर्च 20,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही रुकी रही। हाल ही में इसमें एक हजार रुपए की गिरावट आई थी। गुंटूर में इसकी करीब 50-55 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में लालमिर्च में सुधार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Cloves: not likely to increase

New Delhi, 09 July (NNS): The prices of cloves held firm at Rs 960 per kg owing to the sluggish offtake at the improved prices. Recently, the prices have improved by Rs 10 per kg. The market sentiments may affect because of the weak rupee against the American dollar. The spot cloves prices will not likely to increase during the coming days.

लौंग : बढ़ने के आसार नहीं

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। सुधरी हुई कीमत पर भी लौंग का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां लौंग 960 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही डटी रही। हाल ही में इसमें 10 रुपए का सुधार हुआ था। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर बना होने तथा कीमत सामान्य से काफी ऊंची होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में लौंग बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

Small cardamom: no decrement

New Delhi, 09 July (NNS): Today, the arrivals of small cardamom went down to 28842 kg in the Haider system auction. Its arrivals reported to be negligible, whereas, its average auction price jumped to Rs 2324.02 per kg because of the strong buying. Before this, its average auction prices were at Rs 2310.73 per kg in the last auction which held on 29 June. Here, the prices of small cardamom 7.5mm gained by Rs 100 to Rs 2450 per kg because of the strong speculative buying from the stockists even after the feeble prices.  The market sentiments may affect because of the arrivals of the new crop. There is no fear of downtrend in the spot small cardamom prices during the near future.

छोटी इलायची : मंदी नहीं

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। आज हुई हैडर सिस्टम्स नीलामी में छोटी इलायची की आवक घटकर 28,842 किलोग्राम की होने की जानकारी मिली। आवक तुलनात्मक रूप से नीची होने जबकि लिवाली मजबूत ही बनी होने से इसकी औसत नीलामी कीमत उछलकर 2324.02 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पूर्व 29 जून को हुई इस नीलामी में यह कीमत 2130.73 रुपए थी। यहां घटी कीमत पर स्टॉकिस्टों की मजबूत लिवाली निकलने से छोटी इलायची साढ़े सात एमएम 100 रुपए तेज होकर 2450 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची। हाल ही में इसमें 50 रुपए की मंदी आई थी। नई फसल कमजोर आने की आशंका से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में छोटी इलायची में मंदी का डर नहीं है।

Black pepper: will likely to remain sluggish

New Delhi, 09 July (NNS): The prices of black pepper markara held firm at Rs 730 per kg due to the sluggish offtake even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 5 per kg. Presently, both the prices and the arrivals remained stable at the same level of the previous day in Kochi. The market sentiments may affect because of the higher prices in Vietnam. The spot black pepper prices will likely to remain sluggish during the coming days.

कालीमिर्च : सुस्ती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी कालीमिर्च का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां कालीमिर्च मरकरा 730 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही स्थिर बनी रही। हाल ही में इसमें 5 रुपए की मंदी आई थी। कोच्चि में कालीमिर्च की आवक तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। वियतनाम में कीमत में नरमी आने के बाद स्थिरता बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में कालीमिर्च सुस्त ही बनी रहने की आशंका दिख रही है।

Dry-ginger: not likely to increase

New Delhi, 09 July (NNS): The prices of dry ginger held firm at Rs 40000 per quintal because of the sluggish sale at the higher level. Recently, the prices have gone down by Rs 500 per quintal. The arrivals and the prices held stable at the same level of the previous day in Kochi. Its prices showed downfall in the same ratio during the near future. There is no possibility of more uptrend in the prices during the coming one or two days.

सौंठ : तेजी की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी सौंठ की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां सौंठ सामान्य 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें 500 रुपए की मंदी आई थी। कोच्चि में सौंठ की आवक तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। हाल ही में वहां इसमें मंदी आई थी। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में सौंठ तेज होने की संभावना नहीं है।

Pistachio: will likely to remain strong

New Delhi, 09 July (NNS): The prices of pistachio Peshawari remained stable at Rs 3250 per kg because of the sluggish offtake at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 100 per kg. The market sentiments may affect due to the upcoming weddings. The spot pistachio prices will likely to remain strong during the near future.

पिस्ता : मजबूती जारी रहेगी

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी पिस्ते का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां पिस्ता पेशावरी 3250 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही टिका रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। ब्याह-शादियों के आने वाले सायों की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों मे हाजिर में पिस्ता मजबूत ही बना रहने के आसार हैं।

Cumin: lack of demand

New Delhi, 09 July (NNS): The prices of cumin dropped down by Rs 1000 to Rs 31000 per quintal owing to the weak sale even after the feeble prices. During the previous day, the prices have gone down by Rs 700 per quintal. There were around 8000/9000 bags of cumin reported to arrive in Unjha and the prices descended by Rs 50 per 20 kg. The active contract prices slipped by Rs 515 or 1.82 percent to Rs 27850 per quintal owing to the weak speculative buying. The market sentiments may affect owing to the weak buying. There is no possibility of long uptrend in the spot cumin prices during the coming one or two days.

जीरा : मांग का अभाव

नई दिल्ली, 9 जुलाई (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी जीरे की बिक्री और कमजोर पड़ गई। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य एक हजार रुपए टूटकर 31 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। बीते दिन भी इसमें 700 रुपए की गिरावट आई थी। ऊंझा में जीरे की करीब 8-9 हजाार बोरियों की आवक होने तथा 50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की मंदी आने की रिपोर्ट मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 515 रुपए या 1.82 प्रतिशत मंदा होकर 27,850 रुपए पर आ गया। लिवाली कमजोर बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे में लंबी तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है।