New Delhi, 29 May (NNS): The prices of nutmeg eased by Rs 15 to Rs 495 per kg because of the weak sale even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 10 per kg. The arrivals and the prices held firm at the same level of the previous day in Kochi. The market sentiments may affect because of weak activeness of the exporters. The spot nutmeg prices will not likely to increase during the coming days.

जायफल : बढ़ने की आस नहीं

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी जायफल की बिक्री और कमजोर पड़ गई है। इसके परिणामस्वरूप यहां जायफल 15 रुपए और मंदा होकर 495 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। हाल ही में इसमें 10 रुपए की मंदी आई थी। कोच्चि में आवक तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। निर्यातकों की सक्रियता के अभाव से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जायफल बढ़ने की आस नहीं है।

Poppy seeds: likely to remain strong

New Delhi, 29 May (NNS): The prices of poppy seeds Turkey held stable at Rs 1200 per kg due to the feeble offtake at the higher level. Recently, the prices have gone down by Rs 50 per kg. The market sentiments may affect owing to the ongoing summer season. The spot poppy seeds prices will likely to remain stable at the same level during the coming days.

पोस्तदाना : स्थिरता बनी रहेगी

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर पोस्तदाने का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां पोस्तदाना तुर्की 1200 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही रुका रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की मंदी आई थी। गर्मियों के मौसम की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में पोस्तदाना अपने वर्तमान स्तर के आसपास ही बना रहेगा।

Fenugreek: no fear of downtrend

New Delhi, 29 May (NNS): The prices of fenugreek remained stable at Rs 7100 per quintal because of the sluggish offtake at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 200 per quintal. Presently, the arrivals reported to be negligible in the Ramganj mandi and the prices remained stable at the same level of the previous day. The market sentiments may affect because of the upcoming consumption season. There is no fear of downtrend in the spot fenugreek prices during the near future.

मेथीदाना : मंदी का डर नहीं

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। बढ़ी कीमत पर भी मेथीदाने का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां मेथीदाना सामान्य 7100 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 200 रुपए की तेजी आई थी। रामगंज मंड़ी में मेथी की आवक नगण्य होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की रिपोर्ट मिली। खपत के आगामी सीजन को देखते हुए बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में मेथीदाना मंदा होने का डर नहीं है।

Coriander: likely to remain sluggish

New Delhi, 29 May (NNS): The prices of coriander badami held stable at Rs 8800 per quintal due to the sluggish offtake at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 100 per quintal. There were around 4000 bags of coriander reported to arrive in the Ramganj mandi and the prices held stable at the level of the previous day. The active contract prices slipped by Rs 16 or 0.21 percent to Rs 7480 per quintal because of the sluggish speculative buying. The spot coriander prices will likely to remain sluggish during the coming days.

धनिया : सुस्ती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी धनिया का उठाव सुस्त ही बना हुअ है। यही वजह है कि यहां धनिया बादामी 8800 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। रामगंज मंड़ी में धनिए की करीब चार हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की लिवाली सुस्त पड़ने से सक्रिय वायदा 16 रुपए या 0.21 प्रतिशत घटकर 7480 रुपए रह गया। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में धनिए में सुस्ती बनी रह सकती है।

Big cardamom: no decrement

New Delhi, 29 May (NNS): Here, the prices of big cardamom jhundiwali held firm at Rs 1490 per kg due to the sluggish sale even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 20 per kg. Its average auction price rose to Rs 1250/1625 per kg in the last auction which held on 16 May. There is no fear of downtrend in the spot bi cardamom prices during the coming days.

बड़ी इलायची : मंदी नहीं

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। घटी हुई कीमत पर भी बड़ी इलायची की बिक्री सुस्त पड़ती दिख रही है। इसके परिणामस्वरूप यहां बड़ी इलायची झुंड़ीवाली 1490 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें 20 रुपए की मंदी आई थी। 16 मई को हुई अभी तक की अंतिम नीलामी में इसकी औसत नीलामी कीमत थोड़ी तेज होकर 1250/1625 रुपए हो जाने की सूचना मिली थी। अब ‘रेमलÓ तूफान की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में बड़ी इलायची में मंदी का डर नहीं है।

Turmeric: no possibility to increase

New Delhi, 29 May (NNS): Here, the prices of turmeric erode gatha asitis dropped down by Rs 200 to Rs 18400 per quintal due to the weak offtake even after the feeble prices. During the previous day, the prices have gone down by Rs 500 per quintal. The trading activities reported to be close because of the local festival. The active contract went down by Rs 148 or 0.79 percent to Rs 18500 per quintal owing to the weak speculative buying. The spot turmeric prices will not likely to increase during the near future.

हल्दी : बढ़ने के आसार नहीं

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। घटी हुई कीमत पर भी हल्दी का उठाव कमजोर ही बना हुआ है। इसके फलस्वरूप यहां हल्दी ईरोड गा एज ईट इज 200 रुपए और मंदी होकर 18,400 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। एक दिन पूर्व भी इसमें 500 रुपए की गिरावट आई थी। स्थानीय त्यौहार के कारण ईरोड में कामकाज बंद होने की जानकारी मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 148 रुपए या 0.79 प्रतिशत मंदा होकर 18,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में हल्दी बढ़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Cumin: possibility to decrease

New Delhi, 29 May (NNS): Here, cumin prices held stable at Rs 31500 per quintal due to the sluggish sale even after the feeble prices. During the previous day, the prices have gone down by Rs 300 per quintal. There were around 22000/24000 bags of cumin reported to arrive in Unjha and the prices declined by Rs 200 per 20 kg. The active contract went down by Rs 95 or 0.34 percent to Rs 25500 per quintal owing to the weak speculative buying, due to this, the market sentiments may change. There is no possibility of uptrend in the prices during the coming one or two days.

जीरा : अभी बढ़ने की आस नहीं

नई दिल्ली, 29 मई (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी जीरे की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 31,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर डटा रहा। हाल ही में इसमें 300 रुपए की मंदी आई थी। ऊंझा में जीरे की करीब 22-24 हजार बोरियों की आवक होने तथा 200 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की गिरावट आने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 95 रुपए या 0.34 प्रतिशत घटकर 25,500 रुपए पर आ गया। ऊंझा में आवक घटने स बाजार की धारणा में बदलाव होने के आसार हैं। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरा बढ़ने की उम्मीद नहीं है।