New Delhi, 14 June (NNS): The prices of milk powder remained stable at RS 250/295 per kg due to the heavy shortage of rupee in the markets and uptrend in the temperature despite the weak production. There is still long time left in the arrival of the new production, despite all this, the prices remained stable at the same level because of the selling of the inferior quality at the lower level and weak production. Presently, the milk of village food centre is being selling out in the poly pack and the new product will likely to arrive after three months, before this, the market will likely to remain high during the coming days.

दूध पाउडर-अभी कुछ दिन ठहराव

नई दिल्ली, 14 जून (एनएनएस) दूध पाउडर का उत्पादन बंद होने के बावजूद भी अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं बाजारों में रुपए की भारी किल्लत से क्वालिटी के अनुसार माल 250/295 रुपए प्रति किलो पर टिके हुए हैं। हम मानते हैं कि नया उत्पादन शुरू होने में अभी लंबा समय बाकी है, इन सब के बावजूद भी ग्राहकी कमजोर होने तथा हल्के माल मंडियों में धड़ल्ले से मंदे भाव में बिकने से कुछ दिन ठहराव लग रहा है। इस समय जो भी दूध विलेज लेवल सेंटर से आ रहे हैं, वह पॉली पैक में जा रहे हैं तथा उत्पाद नया आने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा, उससे पहले एक बार बाजार तेज होना चाहिए।

Desi ghee:  no decrement in the roots

New Delhi, 14 June (NNS): The import prices of desi ghee have been ruling at the higher level because of the higher prices of butter in the international markets. On the other hand, there is a lack of butter stock in the cooperatives. The companies are also quoting the prices of butter at the higher level in the private sector because the old stock has already been sold out in the markets. Presently, some companies wants to sell the butter stock before 30 June whose delivery seems difficult, in these circumstances, the production of both butter and desi ghee seems weak. On the other hand, there is a lack of stock in the markets, in these circumstances, the prices of desi ghee may show uptrend during the coming days.

देसी घी-जड़ में मंदा नहीं

नई दिल्ली, 14 जून (एनएनएस) अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बटर के भाव ऊंचे होने से आयात पड़ता काफी महंगा लग रहा है। दूसरी ओर कोआपरेटिव्स में बटर का स्टॉक ज्यादा नहीं है। प्राइवेट सेक्टर में कंपनियां बटर के भाव बढ़कर बोल रही है, क्योंकि उनके माल आगे के बिके हुए हैं। कुछ कंपनियां अपने बटर के उत्पाद को 30 जून तक पहले ही एडवांस में बेच चुकी है, उनको डिलीवरी देना मुश्किल पड़ गया है, इन परिस्थितियों में देसी घी, बटर से भी कम बन रहा है। उधर देशी घी स्टाक में माल ज्यादा नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए देसी घी आगे चलकर फिर बढ़ जाएगा।