New Delhi, 31 May (NNS): The consumption of raw coconut went up by 22 percent due to the higher temperature in the country this year. On the other hand, both the local and the upcountry demand of copra showed uptrend at the lower level, due to this reason, the prices gained by Rs 5/10 per kg during the current week. The copra which was being sold at Rs 120 per kg, now, its prices held stable at Rs 130 per kg. Apart from this, the best quality stock also ruling at Rs 160/170 per kg.
गोला बुरादा : बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) इस बार देश में मौसम का तापमान अधिक होने से कच्चे नारियल की खपत में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दूसरी ओर नीचे वाले भाव में गोला की खपत लोकल एवं चालानी में बढ़ गई है। यही कारण है कि चालू सप्ताह के अंतराल 5/10 रुपए प्रति किलो की तेजी आ गई है। जो गोला नीचे में 120 रुपए प्रति किलो बिक गया था, उसके भाव 130 रुपए हो गए हैं। बढ़िया माल 160/170 रुपए पर पहुंच गया है।
Almond kernel: possibility to trade from here
New Delhi, 31 May (NNS): Presently, huge amount of new and old stock of almond kernel has been lying, due to this, the market have not showed uptrend despite the wedding consumption. The prices of almond kernel California improved by Rs 10 to Rs 590/610 per kg during the last 5/6 days, but the stockists are purchasing the stock at the lower level, due to which the market of almond kernel strengthened by Rs 10 per kg. It is expected that the market may increase by Rs 30/40 per kg on seeing the situation of the containers.
बादाम गिरी : यहां से लाभ का व्यापार
नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) बादाम गिरी में नए पुराने माल का स्टॉक प्रचुर मात्रा में होने से शादियों की खपत के बावजूद बाजार बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पिछले 5-6 दिनों के अंतराल 10 रुपए सुधरकर 590/610 रुपए प्रति किलो कैलिफोर्निया की गिरी हो गई है, लेकिन नीचे वाले भाव पर स्टॉकिस्टों के लिवाली आ गई है, जिससे 10 रुपए प्रति किलो की मजबूती बोली गई है। कंटेनरों की स्थिति को देखते हुए यहां से बाजार 30/40 रुपए प्रति किलो और तेज लग रहा है।
Cashew: no risk in the trade
New Delhi, 31 May (NNS): There is a shortage of cashew in the markets after the selling of the old stock during the last some days and weak production in Africa. This year, there is a shortage of pieces stock, due to which, the consumption of whole stock reported to be good from the confectioners, due to this reason, the prices of all sizes of cashew seems igh during the last fortnight and now, cashew 320 no. may gain by Rs 40/50 per kg before July. Here, the trade of 210 no., 240 no. along with 180 no. seems good. Therefore, there is no possibility of more downtrend in the prices, the arrival of the inferior quality from Orissa seems weak, due to which, there is a shortage of the stock during the coming days.
काजू : व्यापार में कोई रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 31 मई (एनएनएस) अफ्रीका में काजू का उत्पादन कम होने एवं पुराना स्टॉक पिछले काफी दिनों का निपट जाने से शॉर्टेज में बन गया है। इस बार टुकड़े माल की कमी है, जिससे साबुत माल की खपत हलवाइयों की अच्छी रही है, जिस कारण पिछले एक पखवाड़े के अंतराल सभी साइजों के काजू में बढ़ोतरी आई है तथा अभी 320 नंबर काजू के भाव जुलाई से पहले 40/50 रुपए प्रति किलो और बढ़ सकते हैं। यहां 210 एवं 240 सहित 180 नंबर में भी व्यापार अच्छा चल रहा है। अत: वर्तमान भाव में घटने की गुंजाइश नहीं है, उड़ीसा में हल्के माल जो आते थे, वह इस बार बहुत कम आए हैं, जिससे माल की कमी बनी हुई है।